Category: Competitive Exam Preparation

  • 30 Important EVS Questions for TET in Hindi

    CTET, UPTET और दूसरे स्टेट TET exams में EVS से भोजन, स्वास्थ्य और स्वच्छता से अक्सर प्रश्न पूछे जाते हैं । इस पोस्ट में भोजन, स्वास्थ्य और स्वच्छता से पूछे गए 30 महत्वपूर्ण प्रश्न (30 Important EVS Questions in Hindi) बताए गए हैं।

    30 Important Previous Years Important EVS Questions in Hindi

    1- कुनेन नामक दवाई प्राप्त होती है
    a) नीलगिरि के पौधे से
    b) एकोनाइट के पौधे से
    c) सिनकोना के पौधे से
    d) जलीय पौधे से

    2- वायरस (विषाणु) संक्रमण से होने वाला रोग है:
    a) टाइफाइड
    b) हैजा
    c) जुकाम
    d) मलेरिया

    3- क्वाशियोरकर नाम का रोग ….. की कमी से होता है:
    a) कार्बोहाइड्रेट
    b) प्रोटीन
    c) विटामिन
    d) आयोडीन

    4- किस विटामिन की कमी से रक्त का थक्का नहीं जमता है?
    a) K
    b) B
    c) D
    d) A

    5- निम्नलिखित में से कौन सा अलग समूह से संबन्धित है?
    a) स्कर्वी
    b) रिकेट्स
    c) रतोंधी
    d) रेबीज

    Read – Parts of Speech

    6- विटामिन C की कमी से होने वाली बीमारी का क्या नाम है?
    a) स्कर्वी
    b) बेरी-बेरी
    c) रतौंधी
    d) थकान

    7- कौन-सी बीमारी दूषित जल पीने से होती है?
    a) एड्स
    b) टायफाइड
    c) एनीमिया
    d) टिटनस

    8- दूध का पाष्चुरीकरण कैसे किया जाता है?
    a) 100⁰C पर 15 मिनट तक या 90⁰C पर 5 मिनट तक गर्म करके
    b) 100⁰C पर 15 मिनट तक या 90⁰C पर 32 मिनट तक गर्म करके
    c) 71⁰C पर 15 मिनट तक या 62⁰C पर 5 सेकंड तक गर्म करके
    d) 71⁰C पर 15 सेकंड तक या 62⁰C पर 32 मिनट तक गर्म करके

    9- डेंगू रोग का वाहक है
    a) एडीज़ मच्छर
    b) क्यूलेक्स मच्छर
    c) घरेलू मक्खी
    d) एनाफिलीज़ मच्छर

    10- प्रोटीन का सर्वोत्क्रष्ट स्रोत है
    a) दूध
    b) मांस
    c) सोयाबीन
    d) अंडा

    11- अन्य म्रत जंतुओं पर निर्वाह करने वाले प्राणी को कहते हैं
    a) पैरासाइट
    b) डीकम्पोजर
    c) स्क्वेंजर
    d) ओम्नीवोर

    12- इनमें से कौन सा जैव अपघट्य पदार्थ है?
    a) प्लास्टिक
    b) पोलिथीन
    c) सीसा
    d) इनमें से कोई नहीं

    13- चूहों के द्वारा फैलने वाला रोग है
    a) चेचक
    b) मलेरिया
    c) प्लेग
    d) तपेदिक

    14- पोलियो का कारण है
    a) जीवाणु
    b) विषाणु
    c) कवक
    d) कीट

    15- जल जनित रोग है
    a) अतिसार
    b) छोटी माता
    c) रक्ताल्पता
    d) मस्तिष्क ज्वर

    16- निम्न में से कौन बीज नहीं है ?
    a) गेहूं
    b) काली मिर्च
    c) साबूदाना
    d) सौंफ

    17- मच्छरों के प्रजनन की रोकथाम के लिए ठहरे पानी पर तेल डालने की सलाह दी जाती है? ऐसे इसलिए है, क्योंकि
    a) मच्छर तेल की सतह में फस जाते हैं
    b) तेल आक्सीजन की आपूर्ती को काट देता है, जिससे मच्छरों का प्रजनन रुक जाता है
    c) मच्छरों को तेल द्वारा विकर्षित किया जाता है
    d) मच्छर तेल द्वारा मर जाते हैं

    18- निम्न में से कौन सी बीमारी रुके या इकट्ठा हुए पानी से हो सकती है ?
    a) मलेरिया
    b) पोलियो
    c) निमोनिया
    d) चेचक

    19- इस पौधे में पत्तियाँ हैं, जिन्हें सब्जी की तरह प्रयोग में लाया जाता है। इसके बीजों से तेल प्राप्त किया जाता है। यह पौधा है:
    a) सरसों
    b) पालक
    c) नारियल
    d) बंदगोभी

    20- कोई डाक्टर एक मरीज को खाने के लिए कुछ दवाइयाँ लिखता है और साथ ही गुड़, आंवला और हरी पत्तेदार सब्जियाँ खाने का सुझाव देता है। यह मरीज किस रोग से पीड़ित होना चाहिए?
    a) मलेरिया
    b) एनीमिया
    c) बुखार
    d) मियादी बुखार

    21- निम्नलिखित में से रोगों का वह समूह चुनिये, जो मच्छरों से फैलता है:
    a) मलेरिया, डेंगू, हैजा
    b) मलेरिया, चिकनगुनिया, मियादी बुखार
    c) डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया
    d) मलेरिया, हैजा, मियादी बुखार

    22- यदि आप रेलगाड़ी से अहमदाबाद (गुजरात) जाएँ, तो आपको रेलवे स्टेशन पर अधिकतर बेचने वाले खाने की कौन सी चीजें बेचते मिलेंगे?
    a) ढोकला, चटनी, नींबू वाले चावल
    b) छोले भटूरे तथा लस्सी
    c) इडली चटनी तथा वड़ा चटनी
    d) पूरी-साग तथा ठंडा दूध

    23- पसंद-नापसंद के बारे में चर्चा करते हुए किसी छात्र ने कहा, “मुझे और मेरे माँ दोनों को साँप खाना बहुत पसंद है। जब भी हमारी साँप खाने की इच्छा होती है, हम पास के किसी होटल में जाकर लिंग-हू-फेन खाते हैं।” यह छात्र कहाँ का हो सकता है?
    a) असम
    b) हांग-कांग
    c) ओडिशा
    d) अरूणाचल प्रदेश

    24- पके हुए चावल रेफ्रीजरेटर में अपेक्षाक्र्त लंबे समय तक परिरक्षित किए जा सकते हैं, क्योंकि?
    a) कम तापमान पर रोगाणु निष्क्रिय हो जाते हैं
    b) रोगाणु कम तापमान पर नष्ट हो जाते हैं
    c) कम तापमान पर भोजन का तत्व घाट जाता है
    d) रेफ्रीजरेटर में कुछ ऐसे रसायन होते हैं, जो रोगाणुयों को नष्ट कर देते हैं

    25- रक्त की जांच द्वारा किसकी उपस्थिति से मलेरिया की पहचान होती है?
    a) रक्त में क्षतिग्रस्त यक्र्त कोशिकाएं
    b) रक्त में मच्छर के लार्वे
    c) लाल रक्त कोशिकाओं में मच्छर के अंडे
    d) लाल रक्त कोशिकाओं में मलेरिया परजीवी

    26- निम्न में से भोजन बनाने का कौन सा तरीका अच्छा है?
    a) सब्जियों को अच्छी तरह से धोना और फिर काटना
    b) सब्जियों को काटना और तब उन्हें चलते पानी में धोना
    c) सब्जियों को काटने और पकाने से पहले उन्हें कुछ समय के लिए धूप में रखना
    d) बेक्टेरिया नष्ट करने के लिए सब्जियों को गहरे तलते हुए पकाना

    27- भारोत्तोलकों को प्रायः ज्यादा मांसपेशियाँ और बॉडी मास बनाने की आवश्यकता होती है, इस उद्येश्य के लिए, उन्हें ऐसा आहार लेने की आवश्यकता है जो ….. से भरपूर हो:
    a) प्रोटीन
    b) कार्बोहाइड्रेड
    c) वसा
    d) विटामिन

    28- निम्नलिखित में से हमारे देश के किस राज्य के अधिकतर लोग नारियल के तेल में पकी हुई समुद्री मछली खाना पसंद करते हैं?
    a) बिहार
    b) मिजोरम
    c) गोवा
    d) जम्मू और कश्मीर

    29- निम्नलिखित में से उस समूह को चुनिये, जिसमें खाना पकाने के तरीके दिये हैं
    a) तलकर, भिगोकर, भूनकर
    b) सेंककर, तलकर, भूनकर
    c) उबालकर, गूँथकर, भूनकर
    d) सेंककर, उबालकर, बेलकर

    30- निदान के पश्चात कोई डाक्टर रोगी से यह कहता है कि उसके खून में “हीमोग्लोबिन” की कमी है, तो उस रोगी को आयरन की कमी को पूरा करने के लिए क्या-क्या खाना चाहिए?
    a) चावल, चीनी, आंवला
    b) हरी पत्तेदार सब्जियाँ, गेहूं, संतरा
    c) गुड़, नींबू, मटर
    d) आंवला, हरी पत्तेदार सब्जियाँ, गुड़

    Answers of above Important Previous Years EVS Questions for CTET, UPTET and Other TET

    1(c), 2(c), 3(b), 4(a), 5(d), 6(a), 7(b), 8(d), 9(a), 10(c), 11(c), 12(d), 13(c), 14(b), 15(a), 16(c), 17(b), 18(a), 19(a), 20(b), 21(c), 22(a), 23(b), 24(a), 25(c), 26(a), 27(a), 28(c), 29(b), 30(d)

    आपको यह पोस्ट कैसा लगा ? अपने सुझाव और कमेन्ट देने के लिए नीचे दिये गए कमेन्ट सेक्सन का प्रयोग करें। अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।

    Check Complete List – Competitive Exam Preparation

  • Famous National Parks of India and their Rare Species

    Wildlife conservation is to protect wild plant and animal species and their habitats. For wildlife conservation, there are 166 national parks and 515 wildlife sanctuaries in India. Following are some famous national parks of India with rare species of national parks.

    Famous National Parks of India & their Rare Species

    1. Manas National Park

    State: Asom
    Rare Species: Tiger, Panther, Elephant

    2. Kaziranga National Park

    State: Asom
    Rare Species: One horned Rhinoceros

    3. Keibul Lamjao National Park

    State: Manipur
    Rare Species: Tiger, Panther, Cheetal, Sangai, Gaur

    4. Gir National Park

    State: Gujarat
    Rare Species: Gir Lion, Tiger, Gaur, Panther

    5. Maru Sanctuary

    State: Rajasthan
    Rare Species: Panther, Guar, Leopard

    6. Kanchenjunga National Park

    State: Sikkim
    Rare Species: Tiger, Panther, White Spoonbill

    7. Simlipal National Park

    State: Odisha
    Rare Species: Tiger, Elephant, Leopard

    8. Bhitarkanika National Park

    State: Odisha
    Rare Species: Tiger, Wild Boar, Leopard, Gaur

    9. Dachigam National Park

    State: J&K
    Rare Species: Kashmiri Stag, Hangual

    10. Dudhwa National Park

    State: UP
    Rare Species: Panther, Tiger, Nil Gai

    Read – Vedic Method of Quick Multiplication by Twin Number

    11. Keoladeo Ghana National Park

    State: Rajasthan
    Rare Species: Tiger, Panther, Leopard, Gaur

    12. Pin Valley National Park

    State: Himachal Pradesh
    Rare Species: Chinkara, Sauraus, Gane

    13. Jim Corbett National Park

    State: Uttarakhand
    Rare Species: Panda, Gaur, Tiger, Elephant

    Read – Important Idioms and Phrases with Meaning

    You may use ‘comment section’ below for your valuable comments/feedback.

    Check All Posts on Kids Learning

    General Awareness – All Posts
    Self Improvement Bestsellers

  • Famous Major Newspapers of the World

    Following are the some famous major newspapers of the world:

    Famous Newspapers

    NewspaperCountry
    Washington PostUSA
    New York TimesUSA
    Daily NewsUSA
    Times of IndiaIndia
    The HinduIndia
    Guardian WeeklyUK
    DawnPakistan
    The IslandSri Lanka

    Major Newspaper

    Previous Year Geography Questions for SSC CGL Exam – Part 1

    NewspaperCountry
    Eastern SunSingapore
    MardekaIndonesia
    PravdaRussia
    Bangladesh ObserverBangladesh
    Khaleej TimesDubai
    Mainichi ShimbumJapan
    People’s DailyChina
    La RepublicaRome
    BeeldSouth Africa
    Die WeltGermany
    The HeraldUK

    Festivals, Traditional Art & Crafts of India – EVS

    You may use ‘comment section’ below for your valuable comments/feedback.

    Check All Posts on Kids Learning

    General Awareness – All Posts
    Self Improvement Bestsellers

  • Important Questions on Noun for CTET and TET

    Dear readers, following are some of the important Questions on Noun for CTET, UPTET and other TET exams. Answers of these questions are given in the last of the post.

    Important Questions on Noun

    1- The word “Anaesthetic” is
    a) an adjective
    b) an adverb
    c) a noun
    d) both a and c

    2- Which one of the following words is a Noun?
    a) Interesting
    b) Develop
    c) Teacher
    d) Brave

    3- I respect the beliefs of my astrologer. The word “belief” is
    a) a noun
    b) an adverb
    c) an adjective
    d) a part of the verb

    4- Change the following verb into noun.
    “Succeed”

    a) Successful
    b) Succeeding
    c) Success
    d) Successfully

    5- What is the noun of the word “pedagogic”?
    a) Pedagogically
    b) Pedagogical
    c) Pedagogy
    d) None of these

    Read – Parts of Speech

    6- Choose the noun form of the given word.
    “Strong”

    a) Strongly
    b) Strongness
    c) Strength
    d) Strengthen

    7- Choose the correct noun.
    The dog picked up the ……. of the thief.

    a) sent
    b) scent
    c) seent
    d) perfume

    8- Choose the noun form of the given word.
    “Grave”

    a) Gravely
    b) Graveness
    c) Gravel
    d) Gravity

    9- Choose the noun form of following word
    “Select”

    a) Selectivity
    b) Selecting
    c) Selection
    d) Selected

    10- Change the following verb into a noun.
    “Approve”

    a) Approving
    b) Approval
    c) Approved
    d) Approves

    Also read – Noun

    Answers of above Important Questions on Noun for CTET, UPTET and Other TET

    1(d), 2(c), 3(a), 4(c), 5(c), 6(c), 7(b), 8(d), 9(c), 10(b)

    You may use ‘comment section’ below for your valuable comments/feedback.

    Check Complete List – English

    Check Complete List – Competitive Exam Preparation

  • Noun (संज्ञा)

    A noun is the name of a person, place, animal or a thing.

    Naming words are noun.

    Examples: Ram, Shyam, Doctor, Engineer, Dog, Cat, India, Japan, Delhi, Mumbai, Chair, Table, Honesty, Kindness, Car, Bus, Bike Home, Man, Woman etc

    Kinds of Noun

    There are following 5 Kinds of Noun:

    1. Proper Noun (व्यक्तिवाचक संज्ञा)
    2. Common Noun (जातिवाचक संज्ञा)
    3. Collective Noun (समूहवाचक संज्ञा)
    4. Material Noun (द्रव्यवाचक संज्ञा)
    5. Abstract Noun  (भाववाचक संज्ञा)

    1- Proper Noun (व्यक्तिवाचक संज्ञा)

    The name of a particular person, place or thing is called a proper noun.

    Name of all persons, cities, villages, states, houses, streets and things are proper noun.

    Proper nouns are written in capital letters.

    Examples: Ram, Shyam, Delhi, Lucknow, Ganga, Bible, Geeta, Holi, January, February, Monday, Tuesday, Hindu, Sikh etc.

    2- Common Noun (जातिवाचक संज्ञा)

    A common noun is the common name of a class of person, place or thing.

    Examples: Boy, Girl, Country, City, Fruits, Book, River, Dog, Newspaper etc.

    Also read – Sports – General Awareness

    3- Collective Noun (समूहवाचक संज्ञा)

    A collective noun refers to the collection of persons or things that are similar. These grouped names are called collective noun.

    Examples: Team, Family, Committee, Crowd, Bunch, Flock, Band, Gang etc.

    4- Material Noun (द्रव्यवाचक संज्ञा)

    A material noun is the name of a substance that is eaten, drunk, measured and weighed but not counted. A material noun expresses to the mass.

    Examples: Gold, Iron, Silver, Breakfast, Lunch, Dinner, Milk, Water, Curd, Oil, Paper, Stone, Wool, Bread etc.

    5- Abstract Noun (भाववाचक संज्ञा)

    Abstract noun is the name of such type of thing which is not seen or touched but only thought of.

    Remember:

    • Actions like walking, running, singing etc. are abstract noun.
    • Science and arts like Physics, Mathematics, Painting etc. are abstract noun.
    • Languages like Hindi, French, English etc. are also abstract noun.
    • Diseases like Cancer, jaundice, Headache etc. are abstract noun.

    Examples: Honesty, Virtue, Health, Honesty, Poverty, Beauty, Kindness, Goodness, Greatness, Weakness, Wisdom, Truth, Love, Sleep, Childhood, Death, Happiness etc.

    Read – Important Questions on Noun for CTET and TET

    You may use ‘comment section’ below for your valuable comments/feedback.

    Check Complete List – English

    Check Complete List – Competitive Exam Preparation

error: Content is protected !!