इस पोस्ट में बच्चों के लिए कवितायें Nursery Rhymes for Kids in Hindi दी गयी हैं। ये सभी Poems हम सभी ने बचपन में जरूर सुनी और सीखी होंगी। तो इन कविताओं को बच्चों को सिखाइए। बच्चों के मुंह से इन Nursery Rhymes / Kids Poems को सुनना अच्छा तो लगेगा ही, साथ ही इससे बच्चों की याद करने की और बोलने की प्रतिभा का भी विकास होगा।
चंदा मामा दूर के
चंदा मामा दूर के,
पुए पकाएं पूर के।
आप खाएँ थाली में,
मुन्ने को दें, प्याली में।
प्याली गयी टूट,
मुन्ना गया रूठ॥
लालाजी ने केला खाया
लाला जी ने केला खाया,
केला खा के मुंह पिचकाया,
मुंह पिचका के कदम बढाया,
कदम के नीचे छिलका आया,
लाला जी गिरे धड़ाम,
हड्डी पसली चूर हुई,
मुंह से निकला हायराम हायराम हायराम॥
तितली उड़ी, उड़ न सकी
तितली उड़ी, उड़ न सकी,
बस में बैठी, सीट न मिली।
ड्राईवर बोला, आ जा मेरे पास,
तितली बोली, हठ बदमाश॥
मछ्ली जल की रानी है
मछ्ली जल की रानी है,
जीवन उसका पानी है।
हाथ लगाओ तो डर जाएगी,
बाहर निकालो तो मर जाएगी॥
पढ़ें – भारत के राष्ट्रीय प्रतीक National Symbols of India in Hindi
मम्मी की रोटी गोल गोल
मम्मी की रोटी गोल गोल,
पापा का पैसा गोल गोल,
दादा का चश्मा गोल गोल,
दादी की बिंदिया गोल गोल,
ऊपर पंखा गोल गोल,
नीचे धरती गोल गोल,
चंदा गोल सूरज गोल,
हम भी गोल तुम भी गोल,
सारी दुनिया गोल-मटोल,
धोबी आया धोबी आया
धोबी आया, धोबी आया,
कितने कपड़े लाया..?
एक, दो, तीन, एक, दो, तीन….
धोबी आया धोबी आया,
कितने कपड़े लाया..?
चार, पांच, छे, चार, पांच, छे….
चुन्नू मुन्नू थे दो भाई
चुन्नू मुन्नू थे दो भाई,
रसगुल्ले पर हुई लड़ाई,
चुन्नू बोला मैं खाऊंगा,
मुन्नू बोला मैं खाऊंगा,
झगड़ा सुन कर मम्मी आई,
दोनों को एक चपत लगाई.
आधा तू ले चुन्नू बेटा,
आधा तू ले मुन्नू बेटा,
आपस में झगड़ा कभी न करना,
हमेशा मिल-जुल कर रहना॥
ऊपर पंखा चलता है, नीचे बेबी सोती है
ऊपर पंखा चलता है,
नीचे बेबी सोती है।
सोते-सोते भूख लगी,
खाले बेटा मूँगफली।
मूँगफली में दाना नहीं,
हम तुम्हारे नाना नहीं॥
बारिश आई छम, छम, छम
बारिश आयी छम, छम, छम,
छाता लेकर निकले हम।
पैर फिसल गया, गिर गये हम,
ऊपर छाता नीचे हम॥
आपको यह पोस्ट कैसा लगा ? अपने सुझाव और कमेन्ट देने के लिए नीचे दिये गए कमेन्ट सेक्सन का प्रयोग करें। अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।
Check All Posts on Kids Learning
- Mental Math Worksheet for Class 3 Kids (Set-3)
- Mental Math Worksheet for Class 2 (Set-5)
- GK Quiz for Kids – 1
- Mental Math Worksheet for Class 2 (Set-4)
- Mental Math Worksheet for Class 3 Kids (Set-2)
- Simple Math Worksheet for UKG Kids (Set-5)
- Worksheet on Mental Math for Class 3 Kids (Set-1)
- English Worksheet for Class 3 (Set-2)