Categories
English English for Kids Kids Learning

Use of These and Those

These का अर्थ होता है ‘यह’ और Those का अर्थ होता है ‘वह’। इस पोस्ट में These और Those का प्रयोग (Use of These and Those) बताया गया है।

These और Those का प्रयोग (Use of These and Those)

These का अर्थ होता है ‘यह’ और Those का अर्थ होता है ‘वह’। दोनों को बहुवचन के लिए लगाते हैं अर्थात दोनों का प्रयोग एक से अधिक वस्तुओं के लिए होता है।

जब वस्तुएं पास में हों तो These का प्रयोग करते हैं। जब वस्तुएं दूर होती हैं तो Those का प्रयोग करते हैं।

जैसे – यह खिलौने हैं – इस वाक्य से हमें पता चल रहा है की खिलौने पास में रखे हैं। इसलिए यहाँ These का प्रयोग करके sentence होगा – These are toys. अगर यही खिलौने दूर रखे होते तो कहा जाता – वह खिलौने हैं – Those are toys. – समझने के लिए नीचे दिये गए उदाहरण देखें।

These are books. – यह किताबें हैं।

These are horses. – यह घोड़े हैं।

Those are monkeys. – वे बंदर हैं।

Those kids are playing cricket. – वे बच्चे क्रिकेट खेल रहे हैं।

नोट – These और Those के साथ Are का इस्तेमाल करते हैं।

आपको यह पोस्ट कैसा लगा ? अपने सुझाव और कमेन्ट देने के लिए नीचे दिये गए कमेन्ट सेक्सन का प्रयोग करें। अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।

Check All Posts on Kids Learning

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!