|

अनुस्वार – अं की मात्रा ‘ं’

अनुस्वार एक नासिक्य ध्वनि है। इसको सामान्यत: अं की मात्रा ‘ं’ के नाम से जाना जाता है। अनुस्वार का शाब्दिक अर्थ है स्वर के बाद आने वाला। अनुस्वार ऐसी नासिक्य ध्वनि है, जो स्वर के उच्चारण के बाद आती है।

जैसे – गंगा, चंगा, खंभा, गंदा आदि

अनुस्वार – अं की मात्रा का नियम

गंगा, चंगा, खंभा, गंदा आदि में आप पाएंगे कि अनुस्वार का उच्चारण एक समान नहीं है। सामान्य नियम यह है कि अनुस्वार अपने बाद में आने वाले व्यंजन के वर्ग का पांचवा व्यंजन होता है।

आपको यह पोस्ट कैसा लगा ? अपने सुझाव और कमेन्ट देने के लिए नीचे दिये गए कमेन्ट सेक्सन का प्रयोग करें। अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।

Check All Posts on Kids Learning

Similar Posts

Leave a Reply