Categories
History

मध्यकालीन भारत History MCQ Practice Questions in Hindi

इस पोस्ट मध्यकालीन भारत History MCQ Practice Questions in Hindi में भारतीय इतिहास – मध्यकालीन भारत से संबन्धित 30 MCQ Practice Questions दिये गए हैं। यह भारतीय इतिहास से संबन्धित प्रश्न UPSC, UPPSC, SSC एवं दूसरे राज्यों के PSC Exams की तैयारी करने वाले लोगों के लिए उपयोगी हैं। इन मध्यकालीन भारत History MCQ के उत्तर पोस्ट के अंत में दिये गए हैं।

Read – विजयनगर साम्राज्य, बहमनी राज्य और स्वतन्त्र प्रान्तीय राज्य

मध्यकालीन भारत History MCQ Practice Questions in Hindi

1- ‘जौनपुर राज्य” का अन्तिम शासक कौन था?
a) मुहम्मद शाह
b) हुसैन शाह
c) मुबारक शाह
d) इब्राहिम शाह

2- अकबर के शासन काल में दक्कन में निम्न पद्धतियों में से कौन सा भू-राजस्व वसूली का प्रचलित आधार था?
a) कनकूट
2) हल की संख्या
c) जब्त
d) गल्लाबख्शी

3- 1303 में काकतीय शासकों की सेना ने निम्न में से किसकी सेना को वारंगल में परास्त किया?
a) इल्तुतमिश की
b) बलबन की
c) अलाउद्दीन खिलजी की
d) मुहम्मद तुगलक की

4- निम्न विदेशी यात्रियों में से किसने जहाँगीर के शासन काल में भारत की यात्रा की थी?
a) फादर एंथोनी मांसरेट
b) फ्रांसिस्को पल्सर्ट
c) निकोलो मनुक्की
d) फ्रंक्वायस वर्नियर

5- दिल्ली में पुराना किला के सामने ‘खैरुल मंजील’ नामक मस्जिद का निर्माण किसने करवाया था?
a) हमीदा बानू बेगम
b) सलीमा सुल्तान
c) जीजी अंगा
d) माहम अनगा

6- मध्यकालीन भारत के ऐतिहासिक स्रोतों में चकला शब्द का प्रयोग हुआ है। यह
a) परगना के समानार्थी था
b) सरकार के समानार्थी था
c) सूबा और परगना के बीच की क्षेत्रीय इकाई था, लेकिन सरकार के समानर्थी नहीं था।
d) उपरोक्त में से कोई भी नहीं

7- निम्नलिखित युग्मों में कौन सही सुमेलित नहीं है?
a) अदीना मस्जिद -मांडु
b) लाल दरवाजा मस्जिद -जौनपुर
c) दाखिल दरवाजा -गौड़
d) तीन दरवाजा-अहमदाबाद

8- निम्नलिखित युग्मों में कौन सही सुमेलित नहीं है?
a) ध्रुवदास – भगत नामावली
b) नाभादास – भक्तमाल
c) रसखान – रसिक प्रिया
d) उस्मान चित्रावली

9- किस वर्ष, बाबर ने सुल्तान इब्राहिम लोदी को पानीपत की लड़ाई में पराजित किया?
a) 1527 ई
b) 1526 ई.
c) 1525 ई.
d) 1524 ई.

10- निम्नलिखित में से किस मुगल शासक ने लाला कलावन्त से हिन्दू संगीत की शिक्षा ली?
a) हुमायूँ
b) जहाँगीर
c) अकबर
d) शाहजहाँ

मध्यकालीन भारत Practice Questions contd..

11- जहाँगीर ने मुख्यतया निम्नलिखित में से किस कला को संरक्षण दिया था?
a) चित्रकला
b) स्थापत्य कला
c) मूर्तिकला
d) संगीत कला

12- कृष्ण देव राय ने किस नगर की स्थापना की?
a) वारंगल
b) नागलापुर
c) उदयगिरि
d) चन्द्रगिरि

13- ‘गुलाम का गुलाम’ किसे कहा गया था?
a) मो. गोरी
b) कुतुबुद्दीन ऐबक
c) बलबन
d) इल्तुतमिश

14- मुगलकाल में जिस मदरसे ने ‘मुस्लिम न्याय-शास्त्र’ की पढ़ाई में विशष्टता हासिल की, वह स्थित था-
a) लखनऊ में
b) दिल्ली में
c) सियालकोट में
d) हैदराबाद (भारत में)

15- ‘भारतीय गौरव (यश) का अन्तिम सूर्य’ किसके लिए प्रयुक्त हुआ?
a) शिवाजी
b) पृथ्वीराज
c) राणा प्रताप
d) हेमू

Read – महत्वपूर्ण अंतरराष्ट्रीय रेखाएँ International Boundary Lines

16- मुगल-सम्राट जहाँगीर ने निम्न में से किसे ‘इंग्लिश खान’ की उपाधि दी थी?
a) अलबुकर्क
b) फ्रांसिस्को अल्मीडा
c) विलियम हॉकिन्स
d) हेनरी द नेविगेटर

17- निम्न में से किस किले का निर्माण अकबर के राज्य काल में नहीं कराया गया था?
a) दिल्ली का लाल किला
b) आगरा का किला
c) इलाहाबाद का किला
d) लाहौर का किला

18- निम्न में से कौन-सा युग्म सही सुमेलित नहीं है?
a) पानीपत का प्रथम युद्ध -1526
b) खानवा का युद्ध : 1527
c) घाघरा का युद्ध: 1529
d) चंदेरी का युद्ध : 1530

19- चंगेज खान का मूल नाम था
a) खासुल खान
b) एशूगई
c) तेमुचिन
d) ओगदी

20- सुप्रसिद्ध मध्यकालीन संत शंकरदेव सम्बन्धित थे
a) शैव सम्प्रदाय से
b) वैष्णव सम्प्रदाय से
c) अद्वैत सम्प्रदाय से
d) द्वैताद्वैत सम्प्रदाय से

मध्यकालीन भारत Practice Questions contd..

21- कौन सूफी सन्त ‘महबूब-ए-इलाही कहलाता था?
a) ख्वाजा, मोइनुद्दीन चिश्ती
b) बाबा फरीद
c) कुतबुद्दीन बख्तियार काकी
d) शेख निजामुद्दीन औलिया

22- ‘दस्तार बन्दान’ कौन कहलाते थे?
a) सूफी सन्त
b) खान
c) मलिक
d) उलेमा

23- ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती किसके शिष्य थे?
a) ख्वाजा अब्दाल चिश्ती
b) शाह वली उल्लाह
c) मीर दर्द
d) ख्वाजा उस्मान हरुनी

24- औरंगजेब ने किसको ‘साहिबात- उज़- ज़मानी’ की उपाधि प्रदान की?
a) शायस्ता खान
b) अमीर खान
c) जहाँ आरा
d) रोशन आरा

25- 1306 ई. सन् के बाद अलाउद्दीन खिलजी के समय में दिल्ली के सुल्तान तथा मंगोलों के बीच सीमा क्या थी?
a) ब्यास
b) रावी
c) सिन्धु
d) सतलज

26- अबुल फजल द्वारा ‘अकबरनामा’ पूरा किया गया था
a) सात वर्षों में
b) आठ वर्षों में
c) नौ वर्षों में
d) दस वर्षों में

27- निम्नलिखित में से कौन सा युग्म सही सुमेलित नहीं है?
a) पुनः जजिया-फर्रुखसियर लगाना
b) मुसलीपट्टम –फोर्ड पर अधिकार
c) सतीप्रथा निषेध -लॉर्ड विलियम अधिनियम बेंटिंक
d) दासता का अन्त -मैल्कम

28- अकबर की इच्छानुसार किसने रामायण का फारसी में अनुवाद किया था?
a) अबुल फ़ज़ल
b) अब्दुल कादिर बदायूंनी
c) फैज़ी
d) अब्दुर रहीम खाँ-ए-खाना

29- फिरोज तुगलक द्वारा स्थापित ‘दार-उल-शफा’ क्या था?
a) एक दानशाला
b) एक खैराती अस्पताल
c) एक पुस्तकालय
d) तीर्थयात्रियों के लिए एक अतिथिगृह

30- निम्नलिखित में से कौन जहाँगीर के दरबार में ब्रिटिश शासक जेम्स प्रथम का राजदूत था?
a) विलियम हॉकिन्स
b) विलियम फिन्च
c) पीटा डेला विला
d) एडवर्ड टेरी

Answers of above History Questions

1(b), 2(c), 3(c), 4(b), 5(d), 6(c), 7(a), 8(c), 9(b), 10(c), 11(a), 12(b), 13(d), 14(a), 15(b), 16(c), 17(a), 18(d), 19(c), 20(b), 21(d), 22(d), 23(d), 24(c), 25(c), 26(a), 27(d), 28(b), 29(b), 30(a)

आपको यह पोस्ट कैसा लगा ? अपने सुझाव और कमेन्ट देने के लिए नीचे दिये गए कमेन्ट सेक्सन का प्रयोग करें। अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।

Check Complete List – Competitive Exam Preparation

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!