इस पोस्ट में स्वतंत्रता आंदोलन से संबंधित वर्ष के नाम दिये गए हैं।
स्वतंत्रता आंदोलन से संबंधित आंदोलन एवं वर्ष
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना – 1885 ई.
बंग-भंग आंदोलन(स्वदेशी आंदोलन) – 1905 ई.
मुस्लिम लीग की स्थापना – 1906 ई.
कांग्रेस का बंटवारा – 1907 ई.
होमरूल आंदोलन – 1916 ई.
लखनऊ पैक्ट – दिसंबर 1916 ई.
मांटेग्यू घोषणा – 20 अगस्त 1917 ई.
रौलेट एक्ट – 19 मार्च 1919 ई.
जालियांवाला बाग हत्याकांड – 13 अप्रैल 1919 ई.
खिलाफत आंदोलन – 1919 ई.
हंटर कमिटी की रिपोर्ट प्रकाशित – 18 मई 1920 ई.
कांग्रेस का नागपुर अधिवेशन – दिसंबर 1920 ई.
असहयोग आंदोलन की शुरुआत – 1 अगस्त 1920 ई.
चौरी-चौरा कांड – 5 फरवरी 1922 ई.
स्वराज्य पार्टी की स्थापना – 1 जनवरी 1923 ई.
हिंदुस्तान रिपब्लिकन एसोसिएशन – अक्टूबर 1924 ई.
साइमन कमीशन की नियुक्ति – 8 नवंबर 1927 ई.
साइमन कमीशन का भारत आगमन – 3 फरवरी 1928 ई.
नेहरू रिपोर्ट – अगस्त 1928 ई.
बारदौली सत्याग्रह – अक्टूबर 1928 ई.
लाहौर पड्यंत्र केस – 8 अप्रैल 1929 ई.
कांग्रेस का लाहौर अधिवेशन – दिसंबर 1929 ई.
स्वाधीनता दिवस की घोषणा – 2 जनवरी 1930 ई.
नमक सत्याग्रह – 12 मार्च 1930 ई. से 5 अप्रैल 1930 ई. तक
सविनय अवज्ञा आंदोलन – 6 अप्रैल 1930 ई.
प्रथम गोलमेज आंदोलन – 12 नवंबर 1930 ई.
गांधी-इरविन समझौता – 8 मार्च 1931 ई.
द्वितीय गोलमेज सम्मेलन – 7 सितंबर 1931 ई.
कम्युनल अवार्ड (साम्प्रदायिक पंचाट) – 16 अगस्त 1932 ई.
पूना पैक्ट – सितंबर 1932 ई.
तृतीय गोलमेज सम्मेलन – 17 नवंबर 1932 ई.
कांग्रेस सोशलिस्ट पार्टी का गठन – मई 1934 ई.
फॉरवर्ड ब्लाक का गठन – 1 मई 1939 ई.
मुक्ति दिवस – 22 दिसंबर 1939 ई.
पाकिस्तान की मांग – 24 मार्च 1940 ई.
अगस्त प्रस्ताव – 8 अगस्त 1940 ई.
क्रिप्स मिशन का प्रस्ताव – मार्च 1942 ई.
भारत छोड़ो प्रस्ताव – 8 अगस्त 1942 ई.
शिमला सम्मेलन – 25 जून 1945 ई.
नौसेना का विद्रोह – 19 फरवरी 1946 ई.
प्रधानमंत्री एटली की घोषणा – 15 मार्च 1946 ई.
कैबिनेट मिशन का आगमन – 24 मार्च 1946 ई.
प्रत्यक्ष कार्यवाही दिवस – 16 अगस्त 1946 ई.
अंतरिम सरकार की स्थापना – 2 सितंबर 1946 ई.
माउंटबेटन योजना – 3 जून 1947 ई.
आपको यह पोस्ट कैसा लगा ? अपने सुझाव और कमेन्ट देने के लिए नीचे दिये गए कमेन्ट सेक्सन का प्रयोग करें। अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।
Check Complete List – Competitive Exam Preparation
- भारत के प्रमुख बाँध एवं नदी परियोजनाएँ
- भारत में सबसे बड़ा, लंबा, ऊंचा, छोटा – Superlatives in India
- Biology GK MCQ Exercise for SSC CGL & Other Exams
- उत्तर प्रदेश के प्रमुख वार्षिक उत्सव और मेले
- भारत में प्रथम (महिला) – First in India (Women) in Hindi
- भारत में प्रथम (पुरुष) – First in India (Men) in Hindi
- Superlatives of the World in Hindi – सबसे बड़ा, लंबा, ऊंचा, छोटा
- विश्व में प्रथम (महिला) – First in World (Women) in Hindi
Leave a Reply