इस पोस्ट प्राचीन भारत – History MCQ Exercise in Hindi में भारतीय इतिहास – प्राचीन भारत से संबन्धित 30 MCQ दिये गए हैं। यह भारतीय इतिहास से संबन्धित प्रश्न UPSC, UPPSC, SSC एवं दूसरे राज्यों के PSC Exams की तैयारी करने वाले लोगों के लिए उपयोगी हैं। प्रश्नों के उत्तर पोस्ट के अंत में दिये गए हैं।
Read – Biology GK MCQ Exercise for SSC CGL & Other Exams
प्राचीन भारत – History MCQ Exercise in Hindi
1- पुष्यमित्र शुंग द्वारा दो अश्वमेध यज्ञ किए जाने के बारे में जानकारी किस लेख से मिलती है?
a) सारनाथ लेख
b) बेसनगर लेख
c) अयोध्या लेख
d) हाथीगुम्फा लेख
2- निम्नलिखित में से किन स्थानों से मध्यपाषाण काल में पशु पालन के प्रमाण मिलते हैं?
a) औदे
b) बोरी
c) बागोर
d) लखनियाँ
3- हाथीगुम्फा का अभिलेख किस शासक के विषय में जानकारी का स्रोत है?
a) खारवेल
b) अशोक
c) हर्षवर्धन
d) कनिष्क
4- निम्नलिखित में से कौन शुक्ल यजुर्वेद की संहिता है?
a) वाजसनेयी
b) मैत्रायणी
c) तैत्तरीय
d) काठक
5- निम्न में से कौन-सी संस्था विदेशी व्यापार से संबंधित थी?
a) श्रेणी
b) नगरम
c) नानादेशि
d) मणिग्राम
6- छठी शताब्दी ई.पू. का मत्स्य महाजनपद स्थित था:
a) पश्चिमी उत्तर प्रदेश में
b) राजस्थान में
c) बुन्देलखण्ड में
d) रुहेलखण्ड में
7- ऋग्वेद में कई परिच्छेदों में प्रयुक्त ‘अघन्य’ शब्द सन्दर्भित है:
a) पुजारी के लिए
b) स्त्री के लिए
c) गाय के लिए
d) ब्राह्मण के लिए
8- सूची-I तथा सूची-II को सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए:
सूची-I | सूची-II |
---|---|
A.गांधार कला | i. मिनेण्डर |
B. जूनागढ़ शिलालेख | ii. पतिक |
C. मिलिन्दपन्हो | iii.कुषाण |
D.तक्षशिला लेख | iv. रुद्रदमन I |
कूट
A | B | C | D | |
---|---|---|---|---|
a) | i | iii | iv | ii |
b) | ii | iv | iii | i |
c) | ii | iv | i | ii |
d) | ii | i | iii | iv |
9- कलिंग युद्ध का विवरण हमें ज्ञात होता है-
a) 13वें शिलालेख द्वारा
b) रूम्मिनदेई स्तम्भ लेख द्वारा
c) ह्येनसांग के विवरण द्वारा
d) प्रथम लघु शिलालेख द्वारा
10- ‘विक्रमशिला विहार’ का संस्थापक कौन था?
a) गोपाल
b) देवपाल
c) धर्मपाल
d) महिपाल
प्राचीन भारत – History MCQ Exercise in Hindi contd…
11- एक ही कब्र से तीन मानव कंकाल निकले हैं-
a) सराय नाहर राय से
b) दमदमा से
c) महदहा से
d) लंघनाज से
12- विन्ध्य क्षेत्र के किस शिलाश्रय से सर्वाधिक मानव कंकाल मिले हैं?
a) मोरहना पहाड़
b) घघरिया
c) बघही खोर
d) लेखहिया
13- ‘दि रूट्स ऑफ एन्सियन्ट इण्डिया’ के लेखक थे-
a) डी.के चक्रवर्ती
b) डी.पी. अग्रवाल
c) डब्लू.ए. फेअरसर्विस
d) ए. घोष
14- ‘पृथिव्या प्रथम वीर’ उपाधि थी-
a) समुद्रगुप्त की
b) राजेन्द्र प्रथम की
c) अमोघवर्ष की
d) गौतमीपुत्र शातकर्णी की
15- सर्ग, प्रतिसर्ग, वंश, मन्वन्तर और वंशानुचरित संकेतक हैं
a) वेदों के
b) पुराणों के
c) उपनिषदों के
d) सूत्रों के
Read – मध्यकालीन भारतीय इतिहास Medieval Indian History in Hindi
16- निम्नलिखित में से कौन सिकन्दर के साथ भारत में नहीं आया था?
a) नियार्कस
b) आनेसिक्रिटस
c) डाइमेक्स
d) अरिस्टोब्यूलस
17- निम्नलिखित में से कौन सा जोड़ा सही सुमेलित नहीं है?
a) लाइफ ऑफ वेन : हुइ-ली सियांग
b) द नैचुरल हिस्ट्री : टॉलेमी
c) हिस्टोरीयल : पाम्पेइस ट्रोगस फिलिप्पिकल
d) द हिस्टरीज़: हेरोडोटस
18- निम्नलिखित में से राज्य के सप्तांग सिद्धांत के अनुसार राज्य का सातवाँ अंग कौन सा था?
a) जनपद
b) दुर्ग
c) मित्र
d) कोश
20- ऋग्वैदिक काल के प्रारंभ में निम्न में से किसे महत्त्वपूर्ण मूल्यवान सम्पत्ति समझा जाता था?
a) भूमि को
b) गाय को
c) स्त्रियों को
d) जल को
प्राचीन भारत – History MCQ Exercise in Hindi contd…
21- निम्नलिखित में से किसने ‘हिरण्य गर्भ’ धार्मिक कार्य कराया था?
a) मयूर शर्मन
b) हरीचंद्र
c) दंतिदुर्ग
d) हर्ष
22- निम्नलिखित में से कौन विक्रमशिला विश्वविद्यालय के संस्थापक थे?
a) गोपाल
b) धर्मपाल
c) देवपाल
d) महिपाल
23- निम्नलिखित अभिलेखों में से किसमें अशोक का नामोल्लेख हुआ है?
a) गुजरी में
b) अहरौरा में
c) ब्रह्मगिरि में
d) सारनाथ में
24- निम्नलिखित में से किसने भारत में स्वर्ण सिक्कों का प्रचलन नियमित उपयोग के लिये किया था?
a) विम कैडफिसेज ने
b) कुजुल कैडफिसेज ने
c) कनिष्क ने
d) हर्मवीज ने
25- निम्नलिखित में से कौन त्रिकोणात्मक संघर्ष का हिस्सा नहीं था?
a) प्रतिहार
b) पाल
c) राष्ट्रकूट
c) चोल
26- ‘परम भागवत’ उपाधि धारण करने वाला प्रथम गुप्त शासक था
a) चन्द्रगुप्त प्रथम
b) समुद्रगुप्त
c) चन्द्रगुप्त द्वितीय
d) रामगुप्त
27- कनिष्क के सारनाथ बौद्ध प्रतिमा अभिलेख की तिथि क्या है?
a) 78 ई. सन्
b) 81 ई. सन्
c) 98 ई. सन्
d) 121 ई. सन्
28- चीनी लेखक भारत का उल्लेख किस नाम से करते हैं?
a) फो-क्वो-की
b) यिन-तु
c) सि-यू-की
d) सिकिया-पोनो
29- निम्नलिखित में से कौन अलवार सन्त नहीं था?
a) पोयगई
b) तिरुज्ञान
c) पूडम
d) तिरुमंगई
30- गायत्री मंत्र के नाम से प्रसिद्ध मंत्र सर्वप्रथम किस ग्रन्थ में मिलता है?
a) भगवद् गीता
b) अर्थवेद
c) ऋग्वेद
d) मनुस्मृति
Answers of above History MCQ Exercise in Hindi
1(c), 2(c), 3(a), 4(a), 5(c), 6(b), 7(c), 8(c), 9(a), 10(c), 11(b), 12(d), 13(c), 14(a), 15(b), 16(c), 17(b), 18(c), 20(b), 21(c), 22(b), 23(a), 24(a), 25(d), 26(c), 27(b), 28(b), 29(b), 30(c)
आपको यह पोस्ट कैसा लगा ? अपने सुझाव और कमेन्ट देने के लिए नीचे दिये गए कमेन्ट सेक्सन का प्रयोग करें। अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।