‘Can’ एवं ‘May’ का और ‘Should’ एवं ‘Must’ का अर्थ लगभग एक समान होता है। पर इनको use करने के कुछ नियम हैं। इस पोस्ट में आप सीखेंगे कि Can, May, Should और Must का प्रयोग कब करते हैं (Use of Can, May, Should and Must)।
Use of Can, May, Should and Must
Can के प्रयोग का नियम – Use of Can
‘Can‘ का अर्थ होता है ‘सकना‘। क्षमता या सामर्थ्य बताने के लिए Present Tense में Can का प्रयोग किया जाता है।
जैसे –
वह इस काम को कर सकता है – He can do this work.
May के प्रयोग का नियम – Use of May
May का भी अर्थ ‘सकना‘ होता है । अनुमति, संभावना या अनुरोध करने के लिए Present Tense में ‘May का प्रयोग किया जाता है।
जैसे –
क्या मैं अंदर आ सकता हूँ? May I come in?
आज बारिश हो सकती है। It may rain today.
वह वहाँ जा सकता है। He may go there.
Should के प्रयोग का नियम – Use of Should
‘Should‘ का अर्थ होता है ‘चाहिए‘। कर्तव्य बताने के लिए या सलाह के लिए ‘Should’ का प्रयोग किया जाता है।
जैसे –
तुमको यह किताब पढ़ना चाहिए। You should read this book.
सबको गरीबों की मदद करना चाहिए। All should help poor.
Must के प्रयोग का नियम – Use of Must
‘Must’ का अर्थ होता है ‘जरूर चाहिए‘। बल देते हुए कर्तव्य बताने के लिए या सलाह के लिए ‘Must’ का प्रयोग किया जाता है।
जैसे –
तुमको यह किताब जरूर पढ़ना चाहिए। You must read this book.
उसको दौड़ में अवश्य भाग लेना चाहिए। He must participate in the race.
आपको यह पोस्ट कैसा लगा ? अपने सुझाव और कमेन्ट देने के लिए नीचे दिये गए कमेन्ट सेक्सन का प्रयोग करें। अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।
- Mental Math Worksheet for Class 2 (Set-5)
- GK Quiz for Kids – 1
- Mental Math Worksheet for Class 2 (Set-4)
- Mental Math Worksheet for Class 3 Kids (Set-2)
- Simple Math Worksheet for UKG Kids (Set-5)
- Worksheet on Mental Math for Class 3 Kids (Set-1)
- English Worksheet for Class 3 (Set-2)
- Our Body – Quiz for Kids