Category: Competitive Exam Preparation

  • विश्व पर्यावास दिवस (World Habitat Day in Hindi)

    विश्व पर्यावास दिवस (World Habitat Day) दुनिया भर में हर साल अक्टूबर महीने के प्रथम सोमवार को मनाया जाता है। विश्व पर्यावास दिवस 1985 में संयुक्त राष्ट्र महासभा ने संकल्प 40/202 के माध्यम से अक्टूबर में प्रथम सोमवार को प्रत्येक वर्ष विश्व पर्यावास दिवस को मनाने की  घोषणा की थी।

    World Habitat Day
    World Habitat Day Image Source – UN Habitat

    विश्व पर्यावास दिवस का उद्देश्य हमारे कस्बों और शहरों की स्थिति और सभी को पर्याप्त आश्रय के मूल अधिकार पर प्रतिबिंबित करना है। यह भी दुनिया को याद दिलाना है कि हम सभी के पास अपने शहरों और कस्बों के भविष्य को आकार देने की शक्ति और जिम्मेदारी है।इसके अलावा गरीबी को समाप्त करने और उसमेंसुधार करने के लिए जमीनी स्तर पर कार्रवाई के लिए प्रोत्साहित करना है। विश्व पर्यावास दिवस लोगों को एक बेहतर जीवन के लिए उचित सुरक्षा प्राप्त करने के लिए आवश्यक सभी जानकारी प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित करता है।

    Also Read: वीरांगना झलकारी बाई (Jhalkari Bai)

    विश्व पर्यावास दिवस २०१९ (World Habitat Day 2019)

    संयुक्त राष्ट्र-हैबिटेट संयुक्त राष्ट्र में कोर्डिनेटिंग एजेंसी है जो विश्व पर्यावासदिवस को आयोजित करने के लिए मेजबान शहर के साथ मिलकर काम करती है।इस वर्ष की थीम “फ्रंटियर टेक्नोलॉजीज, अपशिष्ट पदार्थ को संपत्ति में बदलने के लिए एक अभिनव उपकरण के रूप में” है।  विश्व पर्यावास दिवस 2019 की मेजबानी इस वर्ष 7 अक्टूबर को मैक्सिको सिटी में मेक्सिको सरकार द्वारा की जाएगी। विश्व पर्यावास दिवस 2019 की थीम “फ्रंटियर टेक्नोलॉजीज, अपशिष्ट पदार्थ को संपत्ति में बदलने के लिए एक अभिनव उपकरण के रूप में” है । 

    संयुक्त राष्ट्र-हैबिटेट, इस वर्ष सतत विकास लक्ष्य 11: समावेशी, सुरक्षित, लचीला और स्थायी शहरों को प्राप्त करने के लिए स्थायी अपशिष्ट प्रबंधन के लिए नवीन फ्रंटियर टेक्नोलॉजीज के योगदान को बढ़ावा दे रहा है। ठोस कचरे से परे जाकर इसमें मानव गतिविधि (ठोस, तरल, घरेलू, औद्योगिक और वाणिज्यिक) द्वारा उत्पादित सभी अपशिष्ट शामिल हैं, जिसका जलवायु परिवर्तन, सार्वजनिक स्वास्थ्य और पर्यावरण पर विनाशकारी प्रभाव जारी है।

    वर्ल्ड इकोनॉमिक एंड सोशल सर्वे 2018 के अनुसार, फ्रंटियर टेक्नोलॉजीज लोगों के काम करने और रहने के साथ-साथ सतत विकास लक्ष्यों को प्राप्त करने और जलवायु परिवर्तन को दूर करने के प्रयासों में तेजी लाने के लिए काफी संभावनाएं रखती हैं।

    Also Read: List of Important Days – National and International

    फ्रंटियर टेक्नोलॉजीज, जैसे स्वचालन, रोबोटिक्स, इलेक्ट्रिक वाहन, नवीकरणीय ऊर्जा प्रौद्योगिकियाँ, जैव-प्रौद्योगिकियाँ और कृत्रिम बुद्धिमत्ता, संभवतः सामाजिक, आर्थिक और पर्यावरणीय क्षेत्रों को बदल सकती हैं। वे अपशिष्ट प्रबंधन सहित हर दिन की समस्याओं के समाधान के लिए बेहतर, सस्ता, तेज, स्केलेबल और आसान का उपयोग करने की क्षमता प्रदान करते हैं। वे विकासशील देशों के लिए कम कुशल तकनीकों की ओर छलांग लगाने और सामाजिक नवाचारों को लागू करने के अवसर भी प्रस्तुत करते हैं। इन संभावनाओं के अनुरूप, न्यू अर्बन एजेंडा विज्ञान, प्रौद्योगिकी और नवाचार पर सहयोग और ज्ञान के आदान-प्रदान के लिए कहता है जो दुनिया में वर्तमान और भविष्य के शहरी क्षेत्रों के विकास को प्रभावित करेगा।

    विश्व पर्यावास दिवस का इतिहास World Habitat Day Background / History

    पहली बार यह दिवस वर्ष 1986 में आयोजित किया गया था, उस वर्ष इस दिवस का मूल मोटो “आवास मेरा अधिकार है” था। इस आयोजन का स्थल नैरोबी शहर था। इसके अलावा इस आयोजन के विभिन्न वर्षों में निम्नलिखित मोटो रहे हैं:

    • फ्रंटियर टेक्नोलॉजीज, अपशिष्ट पदार्थ को संपत्ति में बदलने के लिए एक अभिनव उपकरण के रूप में (2019)
    • नगर ठोस अपशिष्ट प्रबंधन (2018)
    • आवास नीतियां: सस्ते घर (2017)
    • सभी के लिए सार्वजनिक स्थान (2015)
    • बदलते शहर, निर्माण के अवसर (2012)
    • शहर और जलवायु परिवर्तन (2011)
    • बेहतर शहर, बेहतर जीवन (2010)
    • हमारे शहरी भविष्य की योजना (2009)
    • शहरों के बिना मलिन बस्तियों (2003)
    • शहरों के लिए पानी और स्वच्छता (2001)
    • शहरी शासन में महिला (2000)
    • सुरक्षित शहर (1998)
    • भविष्य के शहर (1997)
    • हमारा पड़ोस (1995)
    • बेघर के लिए आश्रय (1987)

    विश्व पर्यावास दिवस का आयोजन विश्व के कई देशों में किया जाता है, जैसे भारत, चीन, पोलैंड, मेक्सिको, युगांडा, अंगोला और संयुक्त राज्य अमेरिका जैसे कई देशों में इसे मनाया जाता है। दुनिया भर में इसका आयोजन किया जाता है, ताकि विश्व भर में तीव्र नगरीकरण के बढ़ते हुए कारण और उनका वातावरण पर प्रभाव और गरीवी निवारण में उनकी भूमिका का पता लग सके।

    Also Read: Mobile Phone Security Tips मोबाइल फोन सिक्योरटी टिप्स

    पर्यावास स्क्रॉल ऑफ ऑनर

    पर्यावास स्क्रॉल ऑफ ऑनर पुरस्कार संयुक्त राष्ट्र द्वारा आयोजित ह्यूमन सेटलमेंट प्रोग्राम (UNHSP) के तहत वर्ष 1989 से दिया जा रहा है यह पुरस्कार मानव पर्यावास की दिशा में किए जानेवाले उल्लेखनीय योगदान हेतु दिया जाता है।यह पुरस्कार अति-महत्वपूर्ण पुरस्कारों की सूची में शामिल है। प्रतिवर्ष संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा कई विषयों का चुनाव किया जाता है। चुने गए विषय वस्तुतः पर्यावास के लिए महत्वपूर्ण तथ्य होते हैं और उसके विकास में अत्यंत जरुरी होते हैं। इन विषयों के चुनाव के पीछे मूल उद्देश्य विश्व भर में लोगो को पर्यावास उपलब्ध कराना और उनका बेहतर विकास करना होता है और सतत विकास की नीतियों को बढ़ावा देना होता है। संयुक्त राष्ट्र पर्यावास मिशन के अन्तरगत विविध तथ्य समाहित होते हैं, जैसे-

    • सभी के लिए सुरक्षित और स्वस्थ रहने वाले पर्यावरण का विकास विशेष रूप से बच्चों के लिए
    • पर्याप्त और टिकाऊ परिवहन और ऊर्जा
    • शहरी क्षेत्रों में हरियाली की स्थापना और पौधरोपण की व्यवस्था
    • शुद्ध और सुरक्षित पीने के पानी के साथ ही स्वच्छता
    • सांस लेने के लिए ताजा और प्रदूषणरहित हवा
    • लोगों के लिए पर्याप्त रोजगार के अवसर
    • झुग्गी में रहने वाले लोगो में सुधार और शहरी योजना में वृद्धि
    • अपशिष्ट पदार्थ की पुनरावृत्ति सहित बेहतर कचरा प्रबंधन

    आपको यह पोस्ट कैसा लगा ? अपने सुझाव और कमेन्ट देने के लिए नीचे दिये गए कमेन्ट सेक्सन का प्रयोग करें। अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।

    General Awareness – All Posts
    Self Improvement Bestsellers

  • वीरांगना झलकारी बाई (Jhalkari Bai)

    झलकारी बाई (२२ नवंबर १८३० - ४ अप्रैल १८५८)
    झलकारी बाई (२२ नवंबर १८३० – ४ अप्रैल १८५८)

    वीरांगना झलकारी बाई (Jhalkari Bai) (२२ नवंबर १८३० – ४ अप्रैल १८५८) झाँसी की रानी लक्ष्मीबाई की नियमित सेना में, महिला शाखा दुर्गा दल की सेनापति थीं।वे लक्ष्मीबाई की हमशक्ल भी थीं इस कारण शत्रु को धोखा देने के लिए वे रानी के वेश में भी युद्ध करती थीं। अपने अंतिम समय में भी वे रानी के वेश में युद्ध करते हुए वे अंग्रेज़ों के हाथों पकड़ी गयीं और रानी को किले से भाग निकलने का अवसर मिल गया। उन्होंने प्रथम स्वाधीनता संग्राम में झाँसी की रानी के साथ ब्रिटिश सेना के विरुद्ध अद्भुत वीरता से लड़ते हुए ब्रिटिश सेना के कई हमलों को विफल किया था। यदि लक्ष्मीबाई के सेनानायकों में से एक ने उनके साथ विश्वासघात न किया होता तो झांसी का किला ब्रिटिश सेना के लिए प्राय: अभेद्य था।

    Also Read: 20 Health Tips in Hindi, स्वस्थ रहने के 20 नियम

    झलकारी बाई का इतिहास (Jhalkari Bai History)

    वीरांगना झलकारी बाई की गाथा आज भी बुंदेलखंड की लोकगाथाओं और लोकगीतों में सुनी जा सकती है। भारत सरकार ने २२ जुलाई २००१ में झलकारी बाई के सम्मान में एक डाक टिकट जारी किया है, उनकी प्रतिमा और एक स्मारक अजमेर, राजस्थान में निर्माणाधीन है, उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा उनकी एक प्रतिमा आगरा में स्थापित की गयी है, साथ ही उनके नाम से लखनऊ मे एक धर्मार्थ चिकित्सालय भी शुरु किया गया है।

    झलकारी बाई का बचपन Jhalkari bai childhood

    झलकारी बाई का जन्म 22 नवम्बर 1830 को झांसी के पास के भोजला गाँव में एक निर्धन कोली परिवार में हुआ था। झलकारी बाई के पिता का नाम सदोवर सिंह और माता का नाम जमुना देवी था। जब झलकारी बाई बहुत छोटी थीं तब उनकी माँ की मृत्यु के हो गयी थी और उसके पिता ने उन्हें एक लड़के की तरह पाला था। उन्हें घुड़सवारी और हथियारों का प्रयोग करने में प्रशिक्षित किया गया था। उन दिनों की सामाजिक परिस्थितियों के कारण उन्हें कोई औपचारिक शिक्षा तो प्राप्त नहीं हो पाई, लेकिन उन्होनें खुद को एक अच्छे योद्धा के रूप में विकसित किया था।

    Also Read: Gusse ko Control kaise kare – गुस्से को नियंत्रित करने के टिप्स

    झलकारी बचपन से ही बहुत साहसी और दृढ़ प्रतिज्ञ बालिका थी। झलकारी घर के काम के अलावा पशुओं के रखरखाव और जंगल से लकड़ी इकट्ठा करने का काम भी करती थी। एक बार जंगल में उसकी मुठभेड़ एक तेंदुए के साथ हो गयी थी और झलकारी ने अपनी कुल्हाड़ी से उस जानवर को मार डाला था। एक अन्य अवसर पर जब डकैतों के एक गिरोह ने गाँव के एक व्यवसायी पर हमला किया तब झलकारी ने अपनी बहादुरी से उन्हें पीछे हटने को मजबूर कर दिया था।उसकी इस बहादुरी से खुश होकर गाँव वालों ने उसका विवाह रानी लक्ष्मीबाई की सेना के एक सैनिक पूरन कोरी से करवा दिया, पूरन भी बहुत बहादुर था और पूरी सेना उसकी बहादुरी का लोहा मानती थी।

    एक बार गौरी पूजा के अवसर पर झलकारी गाँव की अन्य महिलाओं के साथ महारानी को सम्मान देने झाँसी के किले मे गयीं, वहाँ रानी लक्ष्मीबाई उन्हें देख कर अवाक रह गयी क्योंकि झलकारी बिल्कुल रानी लक्ष्मीबाई की तरह दिखतीं थीं (दोनो के रूप में आलौकिक समानता थी)। अन्य औरतों से झलकारी की बहादुरी के किस्से सुनकर रानी लक्ष्मीबाई बहुत प्रभावित हुईं। रानी ने झलकारी को दुर्गा सेना में शामिल करने का आदेश दिया। झलकारी ने यहाँ अन्य महिलाओं के साथ बंदूक चलाना, तोप चलाना और तलवारबाजी की प्रशिक्षण लिया। यह वह समय था जब झांसी की सेना को किसी भी ब्रिटिश दुस्साहस का सामना करने के लिए मजबूत बनाया जा रहा था।

    Also Read: 10 Medical Specialist Titles You Must Know

    लार्ड डलहौजी की राज्य हड़पने की नीति के चलते, ब्रिटिशों ने निःसंतान लक्ष्मीबाई को उनका उत्तराधिकारी गोद लेने की अनुमति नहीं दी, क्योंकि वे ऐसा करके राज्य को अपने नियंत्रण में लाना चाहते थे। हालांकि, ब्रिटिश की इस कार्रवाई के विरोध में रानी के सारी सेना, उसके सेनानायक और झांसी के लोग रानी के साथ लामबंद हो गये और उन्होने आत्मसमर्पण करने के बजाय ब्रिटिशों के खिलाफ हथियार उठाने का संकल्प लिया।

    अप्रैल १८५८ के दौरान, लक्ष्मीबाई ने झांसी के किले के भीतर से, अपनी सेना का नेतृत्व किया और ब्रिटिश और उनके स्थानीय सहयोगियों द्वारा किये कई हमलों को नाकाम कर दिया। रानी के सेनानायकों में से एक दूल्हेराव ने उसे धोखा दिया और किले का एक संरक्षित द्वार ब्रिटिश सेना के लिए खोल दिया। जब किले का पतन निश्चित हो गया तो रानी के सेनापतियों और झलकारी बाई ने उन्हें कुछ सैनिकों के साथ किला छोड़कर भागने की सलाह दी। रानी अपने घोड़े पर बैठ अपने कुछ विश्वस्त सैनिकों के साथ झांसी से दूर निकल गईं।

    झलकारी बाई की मृत्यु Jhalkari Bai Death

    झलकारी बाई का पति पूरन किले की रक्षा करते हुए शहीद हो गया लेकिन झलकारी ने बजाय अपने पति की मृत्यु का शोक मनाने के, ब्रिटिशों को धोखा देने की एक योजना बनाई। झलकारी ने लक्ष्मीबाई की तरह कपड़े पहने और झांसी की सेना की कमान अपने हाथ में ले ली। जिसके बाद वह किले के बाहर निकल ब्रिटिश जनरल ह्यूग रोज़ के शिविर मे उससे मिलने पहँची। ब्रिटिश शिविर में पहुँचने पर उसने चिल्लाकर कहा कि वो जनरल ह्यूग रोज़ से मिलना चाहती है। रोज़ और उसके सैनिक प्रसन्न थे कि न सिर्फ उन्होने झांसी पर कब्जा कर लिया है बल्कि जीवित रानी भी उनके कब्ज़े में है।

    जनरल ह्यूग रोज़ जो उसे रानी ही समझ रहा था, ने झलकारी बाई से पूछा कि उसके साथ क्या किया जाना चाहिए? तो उसने दृढ़ता के साथ कहा,मुझे फाँसी दो। जनरल ह्यूग रोज़ झलकारी का साहस और उसकी नेतृत्व क्षमता से बहुत प्रभावित हुआ और झलकारी बाई को रिहा कर दिया गया। इसके विपरीत कुछ इतिहासकार मानते हैं कि झलकारी इस युद्ध के दौरान वीरगति को प्राप्त हुई। एक बुंदेलखंड किंवदंती है कि झलकारी के इस उत्तर से जनरल ह्यूग रोज़ दंग रह गया और उसने कहा कि “यदि भारत की १% महिलायें भी उसके जैसी हो जायें तो ब्रिटिशों को जल्दी ही भारत छोड़ना होगा”।

    Also Read: Mobile Phone Security Tips मोबाइल फोन सिक्योरटी टिप्स

    मुख्यधारा के इतिहासकारों द्वारा, झलकारी बाई के योगदान को बहुत विस्तार नहीं दिया गया है, लेकिन आधुनिक स्थानीय लेखकों ने उन्हें गुमनामी से उभारा है। अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल (२१-१०-१९९३ से १६-०५-१९९९ तक) और श्री माता प्रसाद ने झलकारी बाई की जीवनी की रचना की है। इसके अलावा चोखेलाल वर्मा ने उनके जीवन पर एक वृहद काव्य लिखा है, मोहनदास नैमिशराय ने उनकी जीवनी को पुस्तकाकार दिया है और भवानी शंकर विशारद ने उनके जीवन परिचय को लिपिबद्ध किया है। राष्ट्रकवि मैथिलीशरण गुप्त ने झलकारी की बहादुरी को निम्न प्रकार पंक्तिबद्ध किया है –जा कर रण में ललकारी थी, वह तो झाँसी की झलकारी थी।गोरों से लड़ना सिखा गई, है इतिहास में झलक रही, वह भारत की ही नारी थी।

    दोस्तों, झलकारी बाई के योगदान को विस्तार देने के लिए कृप्या इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ।

    General Awareness – All Posts
    Self Improvement Bestsellers

  • Important Idioms and Phrases with Meaning

    Idioms and phrases are important for competitive examination. Following are some important Idioms and Phrases with Meaning for various competitive examinations like SSC, CTET, UPTET and other TETs, Railways, GRE, KVS etc.

    Also Read: विश्व की प्रमुख मुद्राएं Currency of Different Countries in Hindi

    • Hit Below the belt- to strike unfairly
    • A mare’s nest – a false invention
    • Sow wild oats – irresponsible pleasure seeking
    • With a high hand – Oppressively
    • To build castles in the air – make imaginary schemes
    • Once in a blue moon – something happen very rarely
    • Hope against hope – hope in-spite of disappointment
    • Have the gift of the grab – art of speaking
    • Beat a dead horse – To persist or continue far beyond any purpose,interest or reason
    • Have an axe to grind – to have selfie interest
    • Cry over spilled milk – complaining about a loss or failure from the past
    • Hold water –Sound tenable
    • Hang together – Support one another
    • Spill the beans – to disclose a secret
    • To sit on teh fence – to remain neutral
    • Burn one’s Fingers – to get into trouble
    • Call off the dogs – When you want someone to stop criticizing you
    • Bated breath – in anxiety
    • Bird’s eye view – concise viewing, general view
    • Can’t judge a book by its cover – cannot judge something primarily on appearance
    • Break the ice – to speak first action prolonged silence
    • Let the cat out of the bag – to reveal the secret carelessly or by mistake
    • At the drop of a hat – willingness to do something instantly
    • Don’t put all your eggs in one basket – Do not put all your resources in one basket
    • Back up – to support and sustain
    • Break down – failure in something
    Best CTET Preparation Books

    Also Read: Learning Disabilities – for CTET and other TET Exams

    • To come to pass – to occur
    • Catch up with – to overtake
    • Cry out against – to complain loudly against
    • To come to light – to become known
    • To catch fire – to become alight
    • Be a chicken – Be a coward
    • Hold to – abide by
    • To catch one’s eye – to attract one’s notice by being seen
    • To come to age – to become adult
    • Pen is mightier than the sword – words and communication have a greater effect than war
    • Reap the harvest – benefit or suffer as a direct result of past actions
    • Be like a fish out of water – to feel uncomfortable in a situation
    • To come to head – to be ready to burst
    • As gentle as a lamb – innocent, mild-mannered people
    • At random – without pattern or system
    • Above board – honest and straightforward
    • See eye to eye – to be in agreement
    • Back the wrong horse – to support someone or something that later cannot be successful
    • Take a back seat – choose to be less important in a role
    • To carry matters with a high hand – to take strong measure
    • Above all – chiefly,mainly
    • To come to close quarters mean – to tackle an enemy closely
    • He has no backbone – he has no will of his own
    • To burn candle at both ends – to expend energy in two directions at the same time

    Also Read: भारत में नदियों के किनारे बसे शहर/ Nadiyon ke Kinare base Sahar

    • To bring to light – to reveal
    • Be a cold fish – be a person who is distant and unfeel
    • Burning question – a widely debated issue
    • To set the Thames on fire – to do something sensational or remarkable
    • To commit the memory – to learn by heart
    • Crocodile tears – hypocritical tears
    • To be snowed under – to be very busy
    • To put in a nutshell – to say in a few words to make something concise
    • To beat the air – to make effort that are useless or vain
    • Evil days – a period of misfortune
    • Whole nine yards – Everything All of it
    • Your guess is as good as mine – to have no idea about anything
    • To get the sack – to be dismissed from your job
    • To move heaven and earth – to exert all efforts
    • Goes back on his words – breaks his promises
    • To throw dust in one’s eyes – to try to deceive someone or mislead someone
    Best SSC Preparation Books

    Also Read: Human Growth and Development Difference for CTET

    • To wash dirty linen in public – to quarrel openly
    • To read between the lines – to understand the hidden meaning of the word
    • Foul play – cheating
    • Make hay while the sun shine – take advantage of all opportunities
    • A cash cow – A product or service that makes alot of money for a company
    • Have a card up one’s sleeve – have a secret plan in reserve
    • Like a cat on hot bricks – very nervous
    • To cook the book – to modify financial statements
    • To put two and two together – to conclude from obvious fact.
    • Be in a tight corner – in a very difficult situation
    • Out of the question – impossible
    • Leave no stone unturned – use all available measure
    • In hot water – in trouble
    • To bell the cat – to face the risk
    • To blow one’s own – to praise one’s own trumpet achievement
    • Bring to light – disclose
    • Through thick and thin – under all conditions
    • A bone of contention- a source of quarrel

    You may use ‘comment section’ below for your valuable comments/feedback.

    Check Complete List – English

  • List of Important Days – National and International

    Following is the month-wise list of Important Days National and International: –

    Important Days in January

    • January 1 – Global Family Day
    • January 10 – World Hindi Day
    • January 12 – National Youth Day
    • January 26 – Republic Day of India

    Also Read: Animals under Environmental Studies (EVS)

    Important Days in February

    • February 4 – World Cancer Day
    • February 28 – National Science Day

    Important Days in March

    • March 21 – World Forestry Day
    • March 22 – World Water Day
    • March 23 – World Meteorological Day

    Also Read: UPTET 2019 Exam Pattern & Syllabus (Paper-I and Paper-II)

    Important Days in April

    • April 7 – World Health Day
    • April 18 – World Heritage Day
    • April 22 – Earth Day

    Important Days in May

    • May 1 – Labour Day
    • May 31 – Anti Tobacco Day

    Also Read: विश्व की प्रमुख मुद्राएं Currency of Different Countries in Hindi

    Important Days in June

    • June 1 – World Milk Day
    • June 5 – World Environment Day

    Important Days in July

    • July 11 – World Population Day
    • July 29 – International Tiger Day

    Also Read: CTET Questions on Growth and Development

    Important Days in August

    • August 15 – Independence Day
    • August 29 – National Sport Day

    Important Days in September

    • September 5 – Teacher’s Day
    • September 14 – Hindi Diwas
    • September 16 – World Ozone Day
    • September 27 – World Tourism Day
    • September 28 – Green Consumer Day

    Also Read – Type of Development for CTET and other TET

    Important Days in October

    • October 2 – Gandhi Jayanti
    • October (First Monday) – World Habitat Day
    • October 1-7 – World Wildlife Week
    • October 4 – World Animal Welfare Day
    • October 13 – International Day for Natural Disaster Reduction

    Important Days in November

    • November 14 – Children’s Day in India
    • November 20 – Universal Children Day

    Also Read: Learning Disabilities – for CTET and other TET Exams

    Important Days in December

    • December 1 – World AIDS Day
    • December 2 – Bhopal Tragedy Day
    • December 23 – Farmer’s Day

    Also Read: भारत में नदियों के किनारे बसे शहर/ Nadiyon ke Kinare base Sahar

    You may use ‘comment section’ below for your valuable comments/feedback.

    General Awareness – All Posts
    Self Improvement Bestsellers

  • Animals under Environmental Studies (EVS)

    Topic Animals under Environmental Studies for various competitive examinations mainly CTET, UPTET and Other TETs. Animal Groups, Classification of Animals, Habitat of Animals, Respiration Organs, Benefits, Sense Organs in Animals are given below:

    Animal Groups

    Animals are divided in following six groups.

    1. Fishes
    2. Reptiles
    3. Birds
    4. Insects
    5. Mammals
    6. Amphibians

    Animal Groups

    Also Read: भारत में नदियों के किनारे बसे शहर/ Nadiyon ke Kinare base Sahar

    Habitat of Animals

    A habitat is a place where living things live. Animals live in habitats where they are adapted most. Habitat of animals are classified as below:

    • Land Animals
    • Water Animals
    • Land and Water Animals
    • Air Habitat Animals
    Best UPTET Preparation Books

    Also Read: Oceans Name in Hindi and English with Area

    Classification of Animals

    Also Read: Principles of Growth and Development for CTET and TET

    Respiration Organ in Animals

    AnimalsRespiratory Organ
    FrogLung and Skin
    Flies Haikia
    Earthworm Skin
    Human, Lion, Snakes, BirdsLungs
    Octopus, FishGills
    Whale, DolphinLungs, Nose

    Also Read: UPTET 2019 Exam Pattern & Syllabus (Paper-I and Paper-II)

    Benefits with Animals

    Animals Benefits
    BeesHoney and Wax
    SilkwormSilk
    Cow , Buffalo, Goat, Hen, Duck, FishMilk, Meat, Egg
    EarthwormFarmer Friend
    Crow, Dog, Kite, Vulture, EagleCleaning Animals
    Sheep, Goat, Camel, RabbitKnitting yarn
    Cow, bull, Buffalo,SheepLeather
    LakhwormLakh

    Also Read: CTET Questions on Growth and Development

    Sense Organs and Stimulation in Animals

    Mainly there are 5 types of sense organs in animals which are eyes, ears, nose, tongue and skin. These sense organs help animals for various activities as below:

    Best CTET Preparation Books
    • Ants can recognize there groups by odour released by ants.
    • Some insects like silkworm can identify female from their smell.
    • Some birds like eagle, vulture can see four times more than humans, which help them to identify their targets.
    • Birds can see two different images at the same time because they have eyes on both the side of their head.
    • Elephant uses their ears to blow air along with listening.
    • Snakes can’t listen so they absorb vibrations from earth to determine the danger.
    • Nocturnal animals (Owl, Raccoon) can only see white and black colour.
    • Mosquito find a human in dark by heat of the feet and smell of the body
    • Dog, Lion and Tiger can identify their area by smell of their excreta.
    • Frog and Lizard use their tongue to catch their hunt.
    • Cockroach has the organism to walk and fly.

    Also Read: Learning Disabilities – for CTET and other TET Exams

    You may use ‘comment section’ below for your valuable comments/feedback.

    Check Complete List – Competitive Exam Preparation

error: Content is protected !!