Categories
Hindi

UPTET Previous Years Questions Answer on Hindi Language – UPTET 2017

Previous Years Questions

Dear readers, in this post UPTET Previous Years Questions Answer on Hindi Language are given. These questions are from UPTET 2017. Practice of these questions will help in understanding the pattern of Hindi language paper of UPTET and other TET exams. These UPTET previous years questions on Hindi Language are important questions for UPTET as well as other TET and CTET.

Best UPTET Preparation Books

UPTET Previous Years Questions of 2017 on Hindi Language

1- ‘निमिष’ शब्द का पर्याय है
a) प्रकाश
b) छिद्र
c) पूर्ण
d) क्षण

2- ‘निष्कपट ‘ शब्द का संधि-विच्छेद है
a) नि: + कपट
b) निष + कपट
c) नि + कपट
d) निश + कपट

3- ‘अत्यन्त’ शब्द का प्रयुक्त उपसर्ग है
a) अत
b) अ
c) अत्य
d) अति

4- ‘मुझसे उठा नहीं गया’ वाक्य में कौन सा वाच्य है
a) कर्तवाच्य
b) कर्मवाच्य
c) भाववाच्य
d) इनमें से कोई नहीं

5- निम्न में से किस शब्द की वर्तनी सही है
a) अनुग्रहीत
b) अनुगृहीत
c) अनग्रहीत
d) अनुग्रहित

Also read – Micro Teaching – for CTET and Other TETs Preparation

6- ‘उपत्यका’ का अर्थ है
a) सूर्य जिस पर्वत की पीछे से निकलता है
b) प्राणियों के शरीर का एक अंग
c) पर्वत का शिखर
d) पर्वत के पास की भूमि

7- ‘जिसकी पूर्व से कोई आशा ना हो’ के लिए एक शब्द है
a) प्रत्याशा
b) अप्रत्याशित
c) अपरिमेय
d) अनाहूत

8- ‘अपेक्षा’ का विशेषण रूप क्या है
a) सापेक्ष
b) उपेक्षा
c) निरपेक्ष
d) अपेक्षित

9- ‘ङ’ का उच्चारण स्थान होता है
a) नासिक्य
b) कण्ठौष्ठ्य
c) मूर्धन्य
d) कण्ठतालव्य

10- ‘गोधूम’ शब्द का तदभव है
a) गेहूँ
b) गाय
c) गोबर
d) गोधन

Also read – Motivation and Type of Motivation for CTET and TET

11- ‘श’ ध्वनि का उच्चारण स्थान क्या है
a) दन्त
b) मूद्ध्रा
c) तालु
d) दंतालु

12- ‘चार गज मलमल में’ कौन सा विशेषण है
a) संख्यावाचक
b) गुणवाचक
c) परिमाणबोधक
d) सार्वनामिक

13- ‘सीस’ का तत्सम रूप क्या है
a) शीशा
b) शीर्ष
c) सिरा
d) शीर्षक

14- निम्न में से किस देस में हिन्दी भाषा का प्रयोग लिखने एवं बोलने में किया जाता है
a) ऑस्ट्रेलिया
b) दक्षिण अमेरिका
c) पाकिस्तान
d) मॉरीशस

15- ‘चौराहा’ शब्द में समास है
a) कर्मधारय
b) द्वंद
c) द्विगु
d) अव्यवीभाव

Also read – CTET Questions on Growth and Development

16- ‘सूरसागर’ किस भाषा की रचना है
a) अवधी
b) बुन्देली
c) ब्रज
d) छत्तीसगढ़ी

17- ‘आँख की किरकिरी होना’ का अर्थ है
a) अप्रिय लगना
b) धोखा देना
c) कष्टदायक होना
d) बहुत प्रिय होना

18- निम्नलिखित में से मौखिक अभिव्यक्ति का रूप है
a) शुद्ध वर्तनी
b) सुलेख
c) श्रुतलेख
d) आशु भाषण

19- ‘वीरों का कैसा हो बसन्त’ कविता किसने लिखी है
a) सुमित्रा कुमारी चौहान
b) सुभद्रा कुमारी चौहान
c) माखन लाल चतुर्वेदी
d) रामधारी सिंह ‘दिनकर’

20- हिन्दी भाषा में कितनी बोलियाँ हैं
a) 15
b) 25
c) 18
d) 22

Also read – CTET Syllabus 2019 for Paper II – Elementary Stage

21- निम्नलिखित में से कौन सी व्याकरण और वर्तनी से शुद्ध भाषा कहलाती है
a) साहित्यिक भाषा
b) प्रांजल भाषा
c) व्याकरणिक भाषा
d) मानक भाषा

22- भारतेन्दु युग में निकलने वाली पत्रिका युग्म है
a) कविवचन सुधा-हिन्दी प्रदीप
b) सरस्वती-माधुरी
c) कल्पना-ज्ञानोदय
d) नवनीत-कादम्बिनी

Best UPTET Preparation Books

23- निम्नलिखित में से कौन सा रासो ‘आल्हाखण्ड’ के नाम से प्रशिद्ध है
a) प्रथ्वीराज रासो
b) खुमान रासो
c) परमाल रासो
d) बीसलदेव रासो

24- ‘तदभव’ पत्रिका के सम्पादक का नाम है
a) लीलाधार जगूड़ी
b) विश्वनाथ प्रसाद तिवारी
c) हरे प्रकाश उपाध्याय
d) अखिलेश

25- ‘बारह बरस लौ कूकर जीवै, अरू तेरह लौ जिये सियार’ पंक्ति किसकी है
a) विद्यापति
b) चंद वरदाई
c) नरपति नाल्ह
d) जगनिक

Answers of above UPTET Previous Years Questions on Hindi Language

1(d), 2(a), 3(d), 4(b), 5(b), 6(d), 7(b), 8(d), 9(a), 10(a), 11(c), 12(c), 13(b), 14(d), 15(c), 16(c), 17(c), 18(d), 19(b), 20(c), 21(d), 22(a), 23(c), 24(d), 25(d)

आपको यह पोस्ट कैसा लगा ? अपने सुझाव और कमेन्ट देने के लिए नीचे दिये गए कमेन्ट सेक्सन का प्रयोग करें। अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।

Check Complete List – Hindi

Check Complete List – Competitive Exam Preparation

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!