Categories
Self Improvement

सिर्फ समझाइए नहीं – अपनों की परेशानी और तनाव को भी समझिए

(Guest Post by – प्रियंका, नोएडा)

कल एक सेलिब्रिटी की सुसाइड की न्यूज टीवी पर देखकर स्तब्ध रह गयी। इस न्यूज के साथ ही बहुत से दूसरे सेलिब्रिटी के स्टेटमेंट भी टीवी पर आने लगे:- काश उसने मुझसे एक बार बात तो की होती। कोई परेशानी थी तो बताया क्यों नहीं? वो ऐसा नहीं कर सकता… और भी ऐसे बहुत से स्टेटमेंट जिनका अब कोई मतलब, कोई फायदा नहीं रहा।

image source pexel

ज़िंदगी को इतने करीब से देखने के बाद मैंने समझा, कि सब कहते हैं, जब परेशान हो तो आवाज लगाना, मुझसे बात करना, हम सब हैं, अपनी ज़िंदगी से हारना मत, मैं हर बात सुनुंगा, समझूंगा…… पर शायद ऐसा होता नहीं है, जब आप बहुत तनाव में, बहुत और डिप्रेशन में होते हैं, जब आप चाहते हैं कि कोई अपना आपकी परेशानी को समझे तो वो समझता ही नहीं। क्योंकि जब आप किसी को समझाते हैं तो सामने वाला आपको ही उल्टा समझाने लगता है। आपको सामना करने के लिए बोलता है, पर ये नहीं जान पाता की आप अंदर से कितने टूटे हुए हैं, आप के पास इस वक्त कितनी ताकत है, इस हालात से लड़ने की। इस वक्त आपको किसी के समझाने की नहीं बल्कि अपनेपन, साथ और स्नेह की जरूरत है। आपको जरूरत है कि कोई अपना बोले कि किसी बात से कोई फर्क नहीं पड़ता, कोई भी चीज जरूरी नहीं है। जरूरी है तो बस आपका होना

ज़िंदगी में समझाने के लिए बहुत लोग मिलते हैं, यहाँ तक की आपके अपने भी, बस समझने के लिए कोई नहीं मिलता। ऐसा कोई नहीं मिलता जो आपके तनाव को समझे। एक डिप्रेस्ड इंसान को समझाने की नहीं, बस समझने की जरूरत होती है। क्योंकि वो सबके साथ – अपनों के साथ और अपने दोस्तों के साथ होते हुए भी अपने आप को अकेला महसूस करता है।

Gusse ko Control kaise kare – गुस्से को नियंत्रित करने के टिप्स

कई बार किसी अपने के जाने के बाद बार-बार ‘काश’ शब्द आते हैं। काश मैं ऐसे कर लेता, काश वो एक बार मिलता तो, मुझसे बात तो करता। काश मैं उसे खुद से हारने से रोक पाता और उसकी ज़िंदगी बचा पाता। काश कि मैं समझ पाता कि वो इतना परेशान है। इसलिए, अपनों के पास भले ही न रह सको पर अपनों के साथ रहिए। अपने आस पास देखिये, कहीं कोई ऐसा अपना तो नहीं जो परेशान हो, और आपने बस उसे समझा के छोड़ दिया हो, बस अपने हालात से लड़ने के लिए। सिर्फ समझाइए नहीं, अपनों की परेशानी और तनाव को समझिए, उनकी मानसिक हालत, और उनके विचार को भी समझिए। याद रखिए – किसी ने नहीं सोचा था कि टाइटेनिक कभी डूब भी सकता है

Take care of Mental Health of your loved ones!

आपको यह पोस्ट कैसा लगा ? अपने सुझाव और कमेन्ट देने के लिए नीचे दिये गए कमेन्ट सेक्सन का प्रयोग करें। अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।

Check Complete List – Self Improvement
Self Improvement Bestsellers Books

Categories
Self Improvement

Motivational Story in Hindi प्रेरक कहानी- ग्लास को नीचे रख दें

दोस्तों इस Motivational Story in Hindi ” ग्लास को नीचे रख दें” को पढ़ कर आपका चीजों को देखने का नजरिया जरूर बदलेगा और आप नेगेटिव बातों को छोड़कर आगे बढ़ेंगे। एक प्रोफेसर ने अपने हाथ में पानी से भरा एक ग्लास पकड़ते हुए क्लास शुरू की| उन्होंने उसे ऊपर उठा कर सभी स्टूडेंट्स को दिखाया और पूछा, ”आपके हिसाब से ग्लास का वज़न कितना होगा?”

‘50 ग्राम….100 ग्राम …125 ग्राम.…’ छात्रों ने उत्तर दिया।  

” जब तक मैं इसका वज़न ना कर लूँ , मुझे इसका सही वज़न नही बता सकता”। प्रोफेसर ने कहा. ” पर मेरा सवाल है:

Read – 10 Medical Specialist Titles You Must Know

यदि मैं इस ग्लास को थोड़ी देर तक इसी तरह उठा कर पकडे रहूँ, तो क्या होगा?”  ‘कुछ नहीं’ … छात्रों ने कहा।  

‘अच्छा, अगर मैं इसे इसी तरह एक घंटे तक उठाये रहूँ, तो क्या होगा?” प्रोफेसर ने पूछा।  

‘आपका हाथ दर्द होने लगेगा’, एक छात्र ने कहा।  

” तुम सही हो, अच्छा अगर मैं इसे इसी तरह पूरे दिन उठाये रहूँ, तो क्या होगा?”

Read – 10 Medical Specialist Titles You Must Know

” आपका हाथ सुन्न हो सकता है, आपकी मांसपेशियों में भारी तनाव आ सकता है, लकवा मार सकता है और पक्का आपको हॉस्पिटल जाना पड़ सकता है”…. किसी छात्र ने कहा, और बाकी सभी हँस पड़े…

“बहुत अच्छा, पर क्या इस दौरान ग्लास का वज़न बदला?”  प्रोफेसर ने पूछा।  

उत्तर आया… ”नहीं”

” तब भला हाथ में दर्द और मांसपेशियों में तनाव क्यों आया?”

स्टूडेंट्स अचरज में पड़ गए।  

फिर प्रोफेसर ने पूछा ” अब दर्द से निजात पाने के लिए मैं क्या करूँ?”

” ग्लास को नीचे रख दीजिये।“ एक छात्र ने कहा।  

” बिल्कुल सही।” प्रोफेसर ने कहा।  

“ जीवन की परेशानियाँ भी कुछ इसी तरह होती हैं, इन्हें कुछ देर तक अपने दिमाग में रखिये और लगेगा की सब कुछ ठीक है, उनके बारे में ज्यादा देर सोचिये और आपको पीड़ा होने लगेगी, और इन्हें और भी देर तक अपने दिमाग में रखिये और ये आपको पेरालायज करने लगेंगी, और आप कुछ नहीं कर पायेंगे।  

अपने जीवन में आने वाली चुनोतियों और समस्यायों के बारे में सोचना ज़रूरी है, पर उससे भी ज्यादा जरूरी है दिन के अंत में सोने जाने से पहले उन्हें नीचे रखना। इस तरह से, आप स्ट्रेस्ड नहीं रहेंगे, आप हर रोज़ मजबूती और ताजगी के साथ उठेंगे और सामने आने वाली किसी भी चुनौती का सामना कर सकेंगे। 

Read – 20 Health Tips in Hindi, स्वस्थ रहने के 20 नियम

आपको यह पोस्ट कैसा लगा ? अपने सुझाव और कमेन्ट देने के लिए नीचे दिये गए कमेन्ट सेक्सन का प्रयोग करें। अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।

Check Complete List – Self Improvement
Self Improvement Bestsellers Books

Categories
Self Improvement

Gusse ko Control kaise kare – गुस्से को नियंत्रित करने के टिप्स

दोस्तों आजकल हम सभी को बहुत जल्दी गुस्सा आ जाता है और हम बहुत जल्दी अपना आपा खो देते हें, प्रतिदिन होने वाली रोड रेज़ की घटनाएँ इसका बहुत अच्छा उदाहरण हें। इस पोस्ट “Gusse ko Control kaise kare गुस्से को नियंत्रित करने के टिप्स” से आपको अपने गुस्से को नियंत्रित करने में मदद मिलेगी।  

Read – 20 Health Tips in Hindi, स्वस्थ रहने के 20 नियम

  • सबसे पहले आपको यह बात माननी होगी कि गुस्सा करना आपकी कमजोरी है और आप अपनी इस कमजोरी को जड़ से खत्म करना चाहते हैं।
  • पूर्व की स्थितियों का आकलन करें कि जब जब आपने गुस्सा किया हो तो आपको क्या क्या नुकसान हुआ। इससे आपको अपने गुस्से को नियंत्रित करने में मदद मिलेगी, क्योंकि आप गुस्से के दुष्परिणामों के प्रति जागरूक होंगे।
  • जब भी आपको गुस्सा आए तो अपनी किसी मीठी याद के बारे में सोचें, उससे आपको गुस्से को नियंत्रित करने में मदद मिलेगी।
  • अगर संभव हो तो उस स्थान से हट जाएं, जहाँ बेकार में गुस्से की स्थिति उत्पन्न हो रही हो।
  • दूसरों की बेकार की बातों का जवाब न दें और न ही किसी से बेकार में उलझें।
  • ना तो दूसरों के मामले में खुद टांग अड़ाएं और ना ही दूसरे को अपने मामले में बेकार में टांग अड़ाने दें।
  • इस बात पर गौर करें कि कहीं गुस्सा करना आपके व्यक्तित्व की एक बड़ी कमजोरी तो नहीं बन गया और इस कमजोरी के कारण आप उन लोगों से भी अपने संबंध खराब कर ले रहे हैं, जो लोग आपको बहुत मानते हैं।
  • कुछ भी बोलने से पहले सोचने की आदत डालें इससे आपको अपने गुस्से को नियंत्रण में रखने में मदद मिलेगी।
  • कभी-कभी व्यक्ति अगर शारीरिक रूप से ज्यादा कमजोर हो जाए तो भी गुस्सा बहुत आता है, इस स्थिति में यह जरूरी है कि आप अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें और अपनी शारीरिक कमजोरी दूर करें।
  • उस व्यक्ति के बारे में सोचें जिस व्यक्ति को आप बहुत प्यार करते हैं।
  • जिस दिन भी आपने गुस्सा किया हो उस दिन रात में यह जरूर सोचें कि आप के गुस्से ने कैसे बात को बिगाड़ा।
  • अगर आपको कोई परेशानी है तो किसी ऐसे व्यक्ति के साथ इस परेशानी को शेयर करें जो व्यक्ति वास्तव में आपका शुभचिंतक हो।
  • कई बार गुस्से का एक कारण यह भी होता है कि हम अपने जीवन में इतने व्यस्त हो जाते हैं कि खुद के लिए ही समय नहीं निकाल पाते हैं। तो अगर आप ऐसा कर रहे हैं तो जरूरत है कि आप अपने लिए भी समय निकालें, आपको जो पसंद है वह करें, जहां घूमना पसंद है वहां घूमने जाएँ। 
  • यह बात याद रखें कि आप दूसरों को नहीं बदल सकते हैं इसलिए बेकार का गुस्सा करना आप को नुकसान ही पहुंचाएगा।

Read – 10 Medical Specialist Titles You Must Know

आपको यह पोस्ट कैसा लगा ? अपने सुझाव और कमेन्ट देने के लिए नीचे दिये गए कमेन्ट सेक्सन का प्रयोग करें। अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।

Check Complete List – Self Improvement
Self Improvement Bestsellers Books

Categories
Self Improvement

20 Health Tips in Hindi, स्वस्थ रहने के 20 नियम

आजकल सभी लोग किसी न किसी बीमारी से ग्रस्त हैं। आप अगर बीमारियों को दूर रखना चाहते हैं तो इन 20 Health Tips का पालन जरूर करें और स्वस्थ रहें। 

Read – भारत में नदियों के किनारे बसे शहर/ Nadiyon ke Kinare base Sahar

20 Health Tips in Hindi

  1. सुबह जल्दी उठें।
  2. सुबह उठ कर खाली पेट दो गिलास गुनगुना पानी पिये। सुबह खाली पेट चाय न पिये।
  3. दिन में 8-10 गिलास पानी जरूर पिये। 
  4. फ्रिज का ठंडा पानी न पिये।
  5. खाने के तुरंत बाद पानी बिलकुल भी न पिये।
  6. दोपहर के खाने के साथ दही जरूर खाएं। 
  7. खाना खाने के बाद सौंफ गुड़ जरूर खाएं।
  8. सफ़ेद नमक का उपयोग कम से कम करें। सेंधा नमक का उपयोग करें।
  9. रोज एक फल जरूर खाएं। 
  10. टीवी या मोबाइल देखते हुए खाना न खाएं। 
  11. आफिस समय से छोड़ें। परिवार के साथ समय व्यतीत करें।
  12. रात को सोने के पहले मोबाइल न चलाएं और रात को सोते समय मोबाइल अपने पास न रखें।
  13. रात्री का भोजन 8 बजे से पहले कर लें।
  14. रात के समय भारी भोजन न करें। 
  15. आयली खाना न खायें। 
  16. रात को सोने से पहले ब्रश जरूर करें। 
  17. रात के खाने के बाद 500 कदम जरूर टहलें। 
  18. धूम्रपान और कोई भी नशा न करें।
  19. तनाव से बचें और क्रोध न करें। 
  20. खुश रहें।

Follow above health tips and stay fit and healthy.

आपको यह पोस्ट कैसा लगा ? अपने सुझाव और कमेन्ट देने के लिए नीचे दिये गए कमेन्ट सेक्सन का प्रयोग करें। अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।

Check Complete List – Self Improvement
Self Improvement Bestsellers Books

error: Content is protected !!