Categories
Self Improvement

Motivational Story in Hindi प्रेरक कहानी- ग्लास को नीचे रख दें

दोस्तों इस Motivational Story in Hindi ” ग्लास को नीचे रख दें” को पढ़ कर आपका चीजों को देखने का नजरिया जरूर बदलेगा और आप नेगेटिव बातों को छोड़कर आगे बढ़ेंगे। एक प्रोफेसर ने अपने हाथ में पानी से भरा एक ग्लास पकड़ते हुए क्लास शुरू की| उन्होंने उसे ऊपर उठा कर सभी स्टूडेंट्स को दिखाया और पूछा, ”आपके हिसाब से ग्लास का वज़न कितना होगा?”

‘50 ग्राम….100 ग्राम …125 ग्राम.…’ छात्रों ने उत्तर दिया।  

” जब तक मैं इसका वज़न ना कर लूँ , मुझे इसका सही वज़न नही बता सकता”। प्रोफेसर ने कहा. ” पर मेरा सवाल है:

Read – 10 Medical Specialist Titles You Must Know

यदि मैं इस ग्लास को थोड़ी देर तक इसी तरह उठा कर पकडे रहूँ, तो क्या होगा?”  ‘कुछ नहीं’ … छात्रों ने कहा।  

‘अच्छा, अगर मैं इसे इसी तरह एक घंटे तक उठाये रहूँ, तो क्या होगा?” प्रोफेसर ने पूछा।  

‘आपका हाथ दर्द होने लगेगा’, एक छात्र ने कहा।  

” तुम सही हो, अच्छा अगर मैं इसे इसी तरह पूरे दिन उठाये रहूँ, तो क्या होगा?”

Read – 10 Medical Specialist Titles You Must Know

” आपका हाथ सुन्न हो सकता है, आपकी मांसपेशियों में भारी तनाव आ सकता है, लकवा मार सकता है और पक्का आपको हॉस्पिटल जाना पड़ सकता है”…. किसी छात्र ने कहा, और बाकी सभी हँस पड़े…

“बहुत अच्छा, पर क्या इस दौरान ग्लास का वज़न बदला?”  प्रोफेसर ने पूछा।  

उत्तर आया… ”नहीं”

” तब भला हाथ में दर्द और मांसपेशियों में तनाव क्यों आया?”

स्टूडेंट्स अचरज में पड़ गए।  

फिर प्रोफेसर ने पूछा ” अब दर्द से निजात पाने के लिए मैं क्या करूँ?”

” ग्लास को नीचे रख दीजिये।“ एक छात्र ने कहा।  

” बिल्कुल सही।” प्रोफेसर ने कहा।  

“ जीवन की परेशानियाँ भी कुछ इसी तरह होती हैं, इन्हें कुछ देर तक अपने दिमाग में रखिये और लगेगा की सब कुछ ठीक है, उनके बारे में ज्यादा देर सोचिये और आपको पीड़ा होने लगेगी, और इन्हें और भी देर तक अपने दिमाग में रखिये और ये आपको पेरालायज करने लगेंगी, और आप कुछ नहीं कर पायेंगे।  

अपने जीवन में आने वाली चुनोतियों और समस्यायों के बारे में सोचना ज़रूरी है, पर उससे भी ज्यादा जरूरी है दिन के अंत में सोने जाने से पहले उन्हें नीचे रखना। इस तरह से, आप स्ट्रेस्ड नहीं रहेंगे, आप हर रोज़ मजबूती और ताजगी के साथ उठेंगे और सामने आने वाली किसी भी चुनौती का सामना कर सकेंगे। 

Read – 20 Health Tips in Hindi, स्वस्थ रहने के 20 नियम

आपको यह पोस्ट कैसा लगा ? अपने सुझाव और कमेन्ट देने के लिए नीचे दिये गए कमेन्ट सेक्सन का प्रयोग करें। अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।

Check Complete List – Self Improvement
Self Improvement Bestsellers Books

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!