Categories
Hindi Practice Set

रचना एवं रचनाकार – Rachna evam Rachnakar – Part 1

रचना एवं रचनाकार (Rachna evam Rachnakar) से संबन्धित प्रश्न प्रतियोगी परीक्षाओं की द्रष्टि से बहुत महत्वपूर्ण है। इस प्रेक्टिस सेट में दिये गए प्रश्न प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे की Railway, लोकसेवा आयोग (PSC), Bank, SI, Stenographer, B.Ed, CTET, TET आदि के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं। प्रश्नों के सही उत्तर अंत में दिये गए हैं।

Rachna evam Rachnakar – MCQ Exercise Part-1

1- ‘मधुशाला’ के रचयिता कौन हैं-
a) माखनलाल चतुर्वेदी
b) हरिवंश राय बच्चन
c) बालकृष्ण शर्मा ‘नवीन’
d) रामनरेश त्रिपाठी

2- ‘प्रेमसागर’ के लेखक कौन हैं-
a) इंशा अल्ला खाँ
b) लल्लू लाल
c) मुंशी प्रेमचंद
d) मुंशी सदासुख लाल

3- ‘गोदान’ किसकी कृति है-
a) फणीश्वर नाथ ‘रेणु’
b) प्रेमचंद
c) अज्ञेय
d) जय शंकर प्रशाद

4- ‘वही मनुष्य है जो मनुष्य के लिए मरे’ के रचयिता हैं-
a) जगदीश गुप्त
b) बाल मुकुन्द गुप्त
c) मैथिलीशरण गुप्त
d) सियाराम शरण गुप्त

5- ‘मृगनयनी’ उपन्यास के रचनाकार हैं-
a) उपेंद्र नाथ अश्क
b) यशपाल
c) जैनेन्द्र कुमार
d) वृन्दावन लाल वर्मा

6- ‘आत्मजयी’ के रचयिता हैं-
a) श्रीकांत वर्मा
b) नरेश मेहता
c) कुँवर नारायण
d) मुक्तिबोध

7- ‘चाँद का मुंह टेढ़ा’ काव्य के रचयिता हैं-
a) भारतेन्दु हरिश्चंद्र
b) भवानी प्रसाद मिश्र
c) गजानन माधव ‘मुक्तिबोध’
d) गिरिजा कुमार माथुर

8- ‘यामा’ के रचयिता हैं-
a) सुमित्रानंदन पंत
b) सुभद्रा कुमारी चौहान
c) महादेवी वर्मा
d) मीराबाई

Types of Numbers – Natural, Whole, Prime Number etc

9- ‘ढाई अक्षर प्रेम के, पढे सो पंडित होय’ पंक्ति के रचयिता हैं-
a) मीराबाई
b) कबीरदास
c) जायसी
d) तुलसीदास

10- ‘संदेश रासक’ के रचयिता हैं-
a) अमीर खुसरो
b) अब्दुर रहमान
c) रसनिधि
d) रसलीन

11- ‘वीरों का कैसा हो बसंत’ कविता के रचयिता हैं-
a) केदारनाथ
b) सुभद्रा कुमारी चौहान
c) अज्ञेय
d) धर्मवीर भारती

12- ‘ईदगाह’ कहानी के रचनाकार हैं-
a) प्रेमचंद
b) अज्ञेय
c) प्रसाद
d) जैनेन्द्र

13- निम्न में से कौन सी पुस्तक प्रेमचंद द्वारा लिखित नहीं है –
a) कायाकल्प
b) जय पराजय
c) रंगभूमि
d) प्रेमाश्रय

14- ‘अर्धनारीश्वर’ उपन्यास के रचयिता कौन हैं-
a) धर्मवीर भारती
b) राही मासूल राजा
c) विष्णु प्रभाकर
d) निराला

15- ‘कलम का सिपाही’ किसने लिखी है –
a) प्रेमचंद
b) अमृतराय
c) रामविलास शर्मा
d) विष्णु प्रभाकर

16- निम्न में से कौन सा नाटक भारतेन्दु का नहीं है –
a) भारत दुर्दशा
b) स्वर्ण विहार
c) अंधेर नगरी
d) चंद्रावती नाटिका

Previous Year Geography Questions for SSC CGL Exam – Part 1

17- ‘बिहारी रत्नाकर’ के रचयिता कौन हैं-
a) बिहारी
b) धनानन्द
c) रत्नाकर
d) कोई नहीं

18- ‘क्या भूलूं क्या याद करूँ’ किसकी आत्मकथा है-
a) हरिवंश राय बच्चन
b) प्रेमचंद
c) नेहरू जी
d) रामविलाश शर्मा

19- ‘माटी की मूरतें’ किसकी रचना है-
a) महादेवी वर्मा
b) रामवृक्ष बेनीपूरी
c) दिनकर
d) अज्ञेय

20- ‘तुम चन्दन हम पानी’ किसकी कृति है-
a) कुबेर नाथ राय
b) विद्यानिवास मिश्र
c) डॉ नागेंद्र
d) अज्ञेय

21- इनमें से निराला की कविता कौन सी है-
a) रश्मि
b) तुलसीदास
c) आँसू
d) उच्छवास

22- ‘कुकुरमुत्ता’ के रचयिता कौन हैं-
a) पंत
b) निराला
c) महादेवी
d) प्रसाद

23- ‘एक कंठ विषपायी’ किसकी रचना है-
a) सर्वेश्वर
b) दुष्यंत
c) धर्मवीर भारती
d) कुंवर नारायन

24- ‘गीत फरोश’ के रचयिता कौन हैं-
a) प्रसाद
b) वीरेंद्र मिश्र
c) भवानी प्रसाद मिश्र
d) कुंवर बेचैन

Biology Questions for Competitive Exams

25- ‘अंधा युग’ किसकी कृति है-
a) नरेंद्र शर्मा
b) मुक्तिबोध
c) केदारनाथ अग्रवाल
d) धर्मवीर भारती

26- ‘भाव विलास’ के रचयिता कौन थे-
a) देव
b) बिहारी
c) घनानन्द
d) केशव

27- ‘त्यागपत्र’ उपन्यास किसकी रचना है-
a) प्रेमचंद
b) जैनेन्द्र कुमार
c) अज्ञेय
d) रेणु

28- ‘प्रभुजी तुम चन्दन हम पानी। जाकी अंग-अंग बास समानी।।’ पंक्ति के रचयिता हैं-
a) रैदास
b) मलूक दास
c) गुरु नानक
d) कबीर दास

29- ‘रंगभूमी’ (उपन्यास) के रचनाकार हैं-
a) राजेंद्र यादव
b) रांगेय राघव
c) प्रेमचंद
d) अमरकान्त

30- ‘सर्कस’ (उपन्यास) के रचनाकार हैं-
a) यशपाल
b) अमृत लाल नागर
c) मन्नू भंडारी
d) संजीव

Answers of above Rachna evam Rachnakar – MCQ Exercise

1(b), 2(b), 3(b), 4(c), 5(d), 6(c), 7(c), 8(c), 9(b), 10(b), 11(b), 12(a), 13(b), 14(c), 15(b), 16(b), 17(c), 18(a), 19(b), 20(b), 21(b), 22(b), 23(b), 24(c), 25(d), 26(a), 27(b), 28(a), 29(c), 30(d)

आपको यह पोस्ट कैसा लगा ? अपने सुझाव और कमेन्ट देने के लिए नीचे दिये गए कमेन्ट सेक्सन का प्रयोग करें। अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।

Check Complete List – Hindi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!