भारत में 23 ऑयल रिफाइनरी ( oil refineries in India in Hindi )हैं। 23 रिफाइनरी में से 18 रिफाइनरी पब्लिक सेक्टर की, 3 रिफाइनरी प्राइवेट सेक्टर की और 2 रिफाइनरी जाइंट सेक्टर की हैं।
Oil Refineries in India in Hindi
भारत में ऑयल रिफाइनरी
1. पारादीप रिफाइनरी (इंडियन ऑयल)
2. हल्दिया रिफाइनरी (इंडियन ऑयल)
3. पानीपत रिफाइनरी (इंडियन ऑयल)
4. दिगबोई रिफाइनरी (इंडियन ऑयल)
5. गुजरात रिफाइनरी (इंडियन ऑयल)
6. बरौनी रिफाइनरी (इंडियन ऑयल)
7. गुवाहाटी रिफाइनरी (इंडियन ऑयल)
8. मथुरा रिफाइनरी (इंडियन ऑयल)
9. बोंगाईगांव रिफाइनरी (इंडियन ऑयल)
10. मनाली रिफाइनरी (सी पी सी एल)
11. मुंबई रिफाइनरी (हिंदुस्तान पेट्रोलियम)
12. विशाखापत्तनम रिफाइनरी (हिंदुस्तान पेट्रोलियम)
13. मुंबई महौल रिफाइनरी ( बी पी सी एल )
14. नागपट्टनम रिफाइनरी (सी पी सी एल)
15. कोची रिफाइनरी (बी पी सी एल)
16. नुमालीगढ़ रिफाइनरी (एन आर एल)
17. मंगलोर रिफाइनरी (एम. आर. पी. एल.)
18. तातीपाका रिफाइनरी (ओ. एन. जी. सी.)
प्राइवेट सेक्टर रिफाइनरी
19. जामनगर रिफाइनरी – 1 (रिलायंस)
20. जामनगर रिफाइनरी – 2 (रिलायंस)
21. एस्सार रिफाइनरी – (एस्सार)
जाइंट सेक्टर रिफाइनरी
22. बीना रिफाइनरी ( बी पी सी एल – ओमान ऑयल)
23. गुरु गोविंद सिंह रिफाइनरी, भटिंडा ( हिंदुस्तान पेट्रोलियम – मित्तल ऑयल )
आपको यह पोस्ट कैसा लगा ? अपने सुझाव और कमेन्ट देने के लिए नीचे दिये गए कमेन्ट सेक्सन का प्रयोग करें। अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।
Check Complete List – Competitive Exam Preparation
- स्वतंत्रता आंदोलन से संबंधित वर्ष
- प्रमुख राजवंश और उनके संस्थापक
- Oil Refineries in India in Hindi
- भारत के प्रमुख बाँध एवं नदी परियोजनाएँ
- भारत में सबसे बड़ा, लंबा, ऊंचा, छोटा – Superlatives in India
- Biology GK MCQ Exercise for SSC CGL & Other Exams
- उत्तर प्रदेश के प्रमुख वार्षिक उत्सव और मेले
- भारत में प्रथम (महिला) – First in India (Women) in Hindi