Categories
Hindi Practice Set

रचना एवं रचनाकार – Rachna aur Rachnakar – Part 2

रचना एवं रचनाकार (Rachna aur Rachnakar) से संबन्धित प्रश्न प्रतियोगी परीक्षाओं की द्रष्टि से बहुत महत्वपूर्ण है। इस प्रेक्टिस सेट में दिये गए प्रश्न प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे की Railway, लोकसेवा आयोग (PSC), Bank, SI, Stenographer, B.Ed, CTET, TET आदि के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं। प्रश्नों के सही उत्तर अंत में दिये गए हैं।

Rachna aur Rachnakar – MCQ Exercise Set-2

Read रचना एवं रचनाकार – Rachna evam Rachnakar – Part-1

31- निम्न में से कौन सा नाटक प्रसाद का नहीं है-
a) जनमेजय का नागयज्ञ
b) स्कंदगुप्त
c) ध्रुपस्वामिनी
d) सिंदूर की होली

32- फणीश्वर नाथ ‘रेणु’ किसके लेखक हैं-
a) गबन
b) गीतांजलि
c) मैला आँचल
d) कामायनी

33- ‘कलम का सिपाही’ क्या है-
a) आत्मकथा
b) रेखाचित्र
c) संस्मरण
d) जीवनी

34- ‘मजदूरी और प्रेम’ (निबंध) के रचनाकार हैं-
a) सरदार पूर्ण सिंह
b) बालकृष्ण भट्ट
c) प्रताप नारायण मिश्र
d) रामचन्द्र शुक्ल

35- ‘विनय पत्रिका’ के रचयिता हैं-
a) सूरदास
b) कबीरदास
c) तुलसीदास
d) केशवदास

36- ‘रसिक प्रिया’ के रचयिता हैं-
a) मलूक दास
b) बिहारी लाल
c) दादू दयाल
d) केशव दास

37- ‘मानस का हंस’ के लेखक का नाम है-
a) जय शंकर प्रसाद
b) प्रेमचंद
c) महावीर प्रसाद द्विवेदी
d) अमृत लाल नागर

38- ‘पद्मावत’ किसकी रचना है-
a) नाभादास
b) केशव दास
c) तुलसीदास
d) जायसी

39- ‘बैताल पचीसी’ के रचनाकार हैं-
a) लल्लू लाल
b) सदल मिश्र
c) नाभादास
d) सूरति मिश्र

Types of Numbers – Natural, Whole, Prime Number etc

40- ‘तोड़ती पत्थर’ (कविता) के कवि हैं-
a) सुभद्रा कुमारी चौहान
b) महादेवी वर्मा
c) सूर्यकांत त्रिपाठी निराला
d) माखन लाल चतुर्वेदी

41- ‘पंच परमेश्वर’ (कहानी) के लेखक हैं-
a) रामधारी सिंह दिनकर
b) प्रेमचंद
c) मैथिलीशरण गुप्त
d) सुमित्रानंदन पंत

42- ‘प्रेमसागर’ के रचनाकार हैं-
a) सदल मिश्र
b) उसमान
c) लल्लूलाल
d) सुन्दर दास

43- ‘रानी केतकी की कहानी’ के रचयिता हैं-
a) वृन्दावन लाल वर्मा
b) किशोरी लाल गोस्वामी
c) माधव राव सप्रे
d) इंशा अल्ला खाँ

44- ‘हार की जीत’ (कहानी) के कहानीकार हैं-
a) सुदर्शन
b) यादवेन्द्र शर्मा ‘चन्द्र’
c) कमलेश्वर
d) रांगेय राघव

45- ‘सुहाग के नूपुर’ के रचयिता हैं-
a) निराला
b) मोहन राकेश
c) अमृतलाल नागर
d) प्रमचंद

46- ‘अशोक के फूल’ (निबंध-संग्रह) के रचनाकार हैं-
a) कुबेर नाथ राय
b) गुलाब राय
c) रामचन्द्र शुक्ल
d) हजारी प्रसाद द्विवेदी

Previous Year Geography Questions for SSC CGL Exam – Part 1

47- ‘झरना’ (काव्य-संग्रह) के रचयिता हैं-
a) सोहन लाल द्विवेदी
b) महादेवी वर्मा
c) जयशंकर प्रसाद
d) सुभद्रा कुमारी चौहान

48- ‘भारत भारती’ (काव्य) के रचनाकार हैं-
a) गोपालशरण सिंह नेपाली
b) नरेश मेहता
c) मैथिलीशरण गुप्त
d) धर्मवीर भारती

49- मुझे तोड़ लेना वनमाली उस पथ में तुम देना फेंक।
मातृभूमी पर शीश चढ़ाने जिस पथ जावें वीर अनेक॥
प्रस्तुत पंक्तियों के रचयिता हैं-

a) श्यामनारायण पाण्डेय
b) सोहनलाल द्विवेदी
c) बालकृष्ण शर्मा नवीन
d) माखन लाल चतुर्वेदी

50- बुंदेले हरबोलों के मुंह हमने सुनी कहानी थी।
खूब लड़ी मर्दानी वो तो झांसी वाली रानी थी॥
प्रस्तुत पंक्तियों के रचयिता हैं-

a) सत्यनारायण पाण्डेय
b) मैथिलीशरण गुप्त
c) सुभद्रा कुमारी चौहान
d) महादेवी वर्मा

51- ‘राग दरबारी’ (उपन्यास) के रचयिता हैं-
a) राही मासूम रजा
b) श्रीलाल शुक्ल
c) हरीशंकर परसाई
d) शरद जोशी

52- ‘भिक्षुक’ (कविता) के रचयिता हैं-
a) प्रसाद
b) पंत
c) महादेवी वर्मा
d) निराला

53- ‘पूस की रात’ (कहानी) के रचनाकार हैं-
a) प्रेमचंद
b) शिवपूजन सहाय
c) निराला
d) प्रसाद

54- ‘पल्लव’ के रचयिता हैं-
a) सुमित्रा नन्दन पंत
b) निराला
c) जयशंकर
d) महादेवी वर्मा

Biology Questions for Competitive Exams

55- ‘चिंतामणी’ के रचयिता हैं-
a) जयशंकर प्रसाद
b) महावीर प्रसाद द्विवेदी
c) रामचन्द्र शुक्ल
d) हरिओध

56- ‘गंगा छवि वर्णन’ (कविता) के रचनाकार हैं-
a) जयशंकर प्रसाद
b) मैथिलीशरण गुप्त
c) भारतेन्दु हरिश्चन्द्र
d) हरिऔध

57- ‘ध्रुव स्वामिनी’ (नाटक) के रचयिता हैं-
a) राम कुमार वर्मा
b) रामबृक्ष बेनीपुरी
c) जयशंकर प्रसाद
d) भारतेन्दु हरिश्चन्द्र

58- ‘कविता क्या है’ (निबंध) के रचनाकार हैं-
a) महावीर प्रसाद द्विवेदी
b) बालकृष्ण
c) रामचन्द्र शुक्ल
d) अजित कुमार

59- ‘जनमेजय का नागयज्ञ’ किसकी कृति है-
a) सेठ गोविंद दास
b) जयशंकर प्रसाद
c) लक्ष्मी नारायण
d) गोविंद बल्लभ पंत

60- ‘अनामदास का पोथा’ (उपन्यास) के रचयिता हैं-
a) माखनलाल चतुर्वेदी
b) सोहनलाल द्विवेदी
c) हजारी प्रसाद द्विवेदी
d) महावीर प्रसाद द्विवेदी

Read रचना एवं रचनाकार – Rachna evam Rachnakar – Part-1

Answers of above Rachna aur Rachnakar – MCQ Exercise

31(d), 32(c), 33(d), 34(a), 35(c), 36(d), 37(d), 38(d), 39(d), 40(c), 41(b), 42(c), 43(d), 44(a), 45(c), 46(d), 47(c), 48(c), 49(d), 50(c), 51(b), 52(d), 53(a), 54(a), 55(c), 56(c), 57(c), 58(c), 59(b), 60(c)

आपको यह पोस्ट कैसा लगा ? अपने सुझाव और कमेन्ट देने के लिए नीचे दिये गए कमेन्ट सेक्सन का प्रयोग करें। अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।

Check Complete List – Hindi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!