Categories
History

प्राचीन भारत – History MCQ Exercise in Hindi

इस पोस्ट प्राचीन भारत – History MCQ Exercise in Hindi में भारतीय इतिहास – प्राचीन भारत से संबन्धित 30 MCQ दिये गए हैं। यह भारतीय इतिहास से संबन्धित प्रश्न UPSC, UPPSC, SSC एवं दूसरे राज्यों के PSC Exams की तैयारी करने वाले लोगों के लिए उपयोगी हैं। प्रश्नों के उत्तर पोस्ट के अंत में दिये गए हैं।

Read – Biology GK MCQ Exercise for SSC CGL & Other Exams

प्राचीन भारत – History MCQ Exercise in Hindi

1- पुष्यमित्र शुंग द्वारा दो अश्वमेध यज्ञ किए जाने के बारे में जानकारी किस लेख से मिलती है?
a) सारनाथ लेख
b) बेसनगर लेख
c) अयोध्या लेख
d) हाथीगुम्फा लेख

2- निम्नलिखित में से किन स्थानों से मध्यपाषाण काल में पशु पालन के प्रमाण मिलते हैं?
a) औदे
b) बोरी
c) बागोर
d) लखनियाँ

3- हाथीगुम्फा का अभिलेख किस शासक के विषय में जानकारी का स्रोत है?
a) खारवेल
b) अशोक
c) हर्षवर्धन
d) कनिष्क

4- निम्नलिखित में से कौन शुक्ल यजुर्वेद की संहिता है?
a) वाजसनेयी
b) मैत्रायणी
c) तैत्तरीय
d) काठक

5- निम्न में से कौन-सी संस्था विदेशी व्यापार से संबंधित थी?
a) श्रेणी
b) नगरम
c) नानादेशि
d) मणिग्राम

6- छठी शताब्दी ई.पू. का मत्स्य महाजनपद स्थित था:
a) पश्चिमी उत्तर प्रदेश में
b) राजस्थान में
c) बुन्देलखण्ड में
d) रुहेलखण्ड में

7- ऋग्वेद में कई परिच्छेदों में प्रयुक्त ‘अघन्य’ शब्द सन्दर्भित है:
a) पुजारी के लिए
b) स्त्री के लिए
c) गाय के लिए
d) ब्राह्मण के लिए

8- सूची-I तथा सूची-II को सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए:

सूची-Iसूची-II
A.गांधार कलाi. मिनेण्डर
B. जूनागढ़ शिलालेखii. पतिक
C. मिलिन्दपन्होiii.कुषाण
D.तक्षशिला लेखiv. रुद्रदमन I

कूट

ABCD
a)i iii iv ii
b)ii iv iii i
c)ii iv i ii
d)ii i iii iv

9- कलिंग युद्ध का विवरण हमें ज्ञात होता है-
a) 13वें शिलालेख द्वारा
b) रूम्मिनदेई स्तम्भ लेख द्वारा
c) ह्येनसांग के विवरण द्वारा
d) प्रथम लघु शिलालेख द्वारा

10- ‘विक्रमशिला विहार’ का संस्थापक कौन था?
a) गोपाल
b) देवपाल
c) धर्मपाल
d) महिपाल

प्राचीन भारत – History MCQ Exercise in Hindi contd…

11- एक ही कब्र से तीन मानव कंकाल निकले हैं-
a) सराय नाहर राय से
b) दमदमा से
c) महदहा से
d) लंघनाज से

12- विन्ध्य क्षेत्र के किस शिलाश्रय से सर्वाधिक मानव कंकाल मिले हैं?
a) मोरहना पहाड़
b) घघरिया
c) बघही खोर
d) लेखहिया

13- ‘दि रूट्स ऑफ एन्सियन्ट इण्डिया’ के लेखक थे-
a) डी.के चक्रवर्ती
b) डी.पी. अग्रवाल
c) डब्लू.ए. फेअरसर्विस
d) ए. घोष

14- ‘पृथिव्या प्रथम वीर’ उपाधि थी-
a) समुद्रगुप्त की
b) राजेन्द्र प्रथम की
c) अमोघवर्ष की
d) गौतमीपुत्र शातकर्णी की

15- सर्ग, प्रतिसर्ग, वंश, मन्वन्तर और वंशानुचरित संकेतक हैं
a) वेदों के
b) पुराणों के
c) उपनिषदों के
d) सूत्रों के

Read – मध्यकालीन भारतीय इतिहास Medieval Indian History in Hindi

16- निम्नलिखित में से कौन सिकन्दर के साथ भारत में नहीं आया था?
a) नियार्कस
b) आनेसिक्रिटस
c) डाइमेक्स
d) अरिस्टोब्यूलस

17- निम्नलिखित में से कौन सा जोड़ा सही सुमेलित नहीं है?
a) लाइफ ऑफ वेन : हुइ-ली सियांग
b) द नैचुरल हिस्ट्री : टॉलेमी
c) हिस्टोरीयल : पाम्पेइस ट्रोगस फिलिप्पिकल
d) द हिस्टरीज़: हेरोडोटस

18- निम्नलिखित में से राज्य के सप्तांग सिद्धांत के अनुसार राज्य का सातवाँ अंग कौन सा था?
a) जनपद
b) दुर्ग
c) मित्र
d) कोश

20- ऋग्वैदिक काल के प्रारंभ में निम्न में से किसे महत्त्वपूर्ण मूल्यवान सम्पत्ति समझा जाता था?
a) भूमि को
b) गाय को
c) स्त्रियों को
d) जल को

प्राचीन भारत – History MCQ Exercise in Hindi contd…

21- निम्नलिखित में से किसने ‘हिरण्य गर्भ’ धार्मिक कार्य कराया था?
a) मयूर शर्मन
b) हरीचंद्र
c) दंतिदुर्ग
d) हर्ष

22- निम्नलिखित में से कौन विक्रमशिला विश्वविद्यालय के संस्थापक थे?
a) गोपाल
b) धर्मपाल
c) देवपाल
d) महिपाल

23- निम्नलिखित अभिलेखों में से किसमें अशोक का नामोल्लेख हुआ है?
a) गुजरी में
b) अहरौरा में
c) ब्रह्मगिरि में
d) सारनाथ में

24- निम्नलिखित में से किसने भारत में स्वर्ण सिक्कों का प्रचलन नियमित उपयोग के लिये किया था?
a) विम कैडफिसेज ने
b) कुजुल कैडफिसेज ने
c) कनिष्क ने
d) हर्मवीज ने

25- निम्नलिखित में से कौन त्रिकोणात्मक संघर्ष का हिस्सा नहीं था?
a) प्रतिहार
b) पाल
c) राष्ट्रकूट
c) चोल

26- ‘परम भागवत’ उपाधि धारण करने वाला प्रथम गुप्त शासक था
a) चन्द्रगुप्त प्रथम
b) समुद्रगुप्त
c) चन्द्रगुप्त द्वितीय
d) रामगुप्त

27- कनिष्क के सारनाथ बौद्ध प्रतिमा अभिलेख की तिथि क्या है?
a) 78 ई. सन्
b) 81 ई. सन्
c) 98 ई. सन्
d) 121 ई. सन्

28- चीनी लेखक भारत का उल्लेख किस नाम से करते हैं?
a) फो-क्वो-की
b) यिन-तु
c) सि-यू-की
d) सिकिया-पोनो

29- निम्नलिखित में से कौन अलवार सन्त नहीं था?
a) पोयगई
b) तिरुज्ञान
c) पूडम
d) तिरुमंगई

30- गायत्री मंत्र के नाम से प्रसिद्ध मंत्र सर्वप्रथम किस ग्रन्थ में मिलता है?
a) भगवद् गीता
b) अर्थवेद
c) ऋग्वेद
d) मनुस्मृति

Answers of above History MCQ Exercise in Hindi

1(c), 2(c), 3(a), 4(a), 5(c), 6(b), 7(c), 8(c), 9(a), 10(c), 11(b), 12(d), 13(c), 14(a), 15(b), 16(c), 17(b), 18(c), 20(b), 21(c), 22(b), 23(a), 24(a), 25(d), 26(c), 27(b), 28(b), 29(b), 30(c)

आपको यह पोस्ट कैसा लगा ? अपने सुझाव और कमेन्ट देने के लिए नीचे दिये गए कमेन्ट सेक्सन का प्रयोग करें। अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।

Check Complete List – Competitive Exam Preparation

Categories
General Awareness

Biology GK MCQ Exercise for SSC CGL & Other Exams

In this post Biology GK MCQ Exercise for SSC CGL & Other Exams, 30 questions (MCQ) with 4 choices are given. Choose the right answer for each question. Answer of these Biology MCQ General Awareness Questions are available in the last of this post. Check how many of your answers are correct.

Read – Geography MCQ Exercise for SSC & Other Exams

Biology GK MCQ Exercise for SSC CGL & Other Exams

1- Antibodies are mainly synthesised from
a) megakaryocyte
b) monocyte
c) lymphocyte
d) histicoyte

2- AIDS virus destroys
a) monocytes
b) neutrophils
c) basophils
d) lymphocytes

3- The sigmoid colon is part of
a) anal canal
b) large intestine
c) ileum
d) small intestine

4- Teeth and bones acquire strength and rigidity from
a) fluorine
b) chlorine
c) sodium
d) calcium

5- Who discovered bacteria?
a) Anton van Leeuwenhoek
b) Robert Brown
c) Robert Hook
d) Robert Koch

6- Which among the following has segmented body?
a) Phylum-Mollusca
b) Phylum-Arthropoda
c) Phylum-Annelida
d) Phylum-Coelenterata

7- Plant tissues are of how many types?
a) 3
b) 2
c) 5
d) 6

8- Which of the following transports water from the roots of the plant to its leaves?
a) Xylem
b) Phloem
c) Both xylem and phloem
d) Cortex

9- Synapse gap is present between which of the following?
a) Two neurons
b) Brain and Spinal cord
c) Two kidneys
d) None of the above

10- Which vitamin is obtained from Sun rays?
a) Vitamin A
b) Vitamin-C
c) Vitamin-K
d) Vitamin-D

Read – Previous Years SSC Questions on Computer

11- Auxillary bud develops into which of the following part of the plant?
a) Fruit
b) Leaf
c) Branch
d) Roots

12- Which of the following functions is performed by the kidneys in the human body?
a) Excretion
b) Respiration
c) Digestion
d) Transportation

13- Which organ has finger-like outgrowths which are called as villi(Singular villus)?
a) Large Intestine
b) Bladder
c) Small Intestine
d) Stomach

14- Cattle quickly swallow grass and store it in their ……..
a) rumen
b) oesphagus
c) small intestine
d) salivary glands

15- Nephron is related to which of the following systems of human body?
a) Circulatory system
b) Excretory system
c) Reproductive system
d) Respiratory system

Biology GK MCQ contd…

16- What is the name of a group of similar cells performing a specific function?
a) Tissue
b) Organ
c) Organ system
d) Cellular organisation

17- Polio is caused by
a) Bacteria
b) Virus
c) Fungus
d) Protozoa

18- Biofertilisers convert nitrogen into…
a) nitrates
b) ammonia
c) nitrogenase
d) amino acids

19- Which of the following carries oxygen to various parts of
human body?

a) Red blood cells
b) White blood cells
c) Plasma
d) Nerves

20- Which of the following is not a plant hormone?
a) Gibberellin
b) Auxins
c) Cytokinins
d) Thyroxin

Read – Previous Years Geography Questions for SSC CGL Exam

21- Which of the following diseases is caused by female Anopheles
mosquito?

a) Chicken pox.
b) Malaria
c) Black fever
d) Cholera

22- In bio-fortification technique,plant breeders use breeding to
overcome

a) Loss due to insect pests
b) Decrease in food production
c) Deficiencies of micronutrients and vitamins
d) Loss due to plant diseases

23- Which of the digestive organs contains acid?
a) Stomach
b) Small intestine
c) Appendix
d) Colon

24- Which of the following fibres is considered as the strongest natural fibre?
a) Cotton
b) Jute
c) Wool
d) Silk

25- Waksman got the Nobel Prize for the discovery of
a) Streptomycin
b) Penicillin
c) Neomycin
d) Chloromycetin

26- When one gene pair hides the effect of the other unit, the phenomenon is referred to as
a) Mutation
b) Dominance
c) Epistasis
d) None of these

27- Xenobiotics which are inherently resistant to microbial attack are called as
a) biodegradable
b) persistent
c) recalcitrant
d) None of these

28- The part of root involved in water absorption is zone of
a) elongation

b) root cap
c) cell division
d) root hairs

29- Companion cells of phloem are found in
a) gymnosperms
b) bryophyta
c) pteriodophyta
d) angiosperms

30- The most healthy edible oil for heart is
a) butter oil
b) olive oil
c) rape-seed oil
d) mustard oil

Answers of above Biology GK MCQ Exercise for SSC CGL & Other Exams

1(c), 2(d), 3(b), 4(d), 5(a), 6(c), 7(b), 8(a), 9(a), 10(d), 11(c), 12(a), 13(c), 14(a), 15(b), 16(a), 17(b), 18(b), 19(a), 20(d), 21(b), 22(c), 23(a), 24(d), 25(a), 26(c), 27(c), 28(d), 29(d), 30(b)

You may use ‘comment section’ below for your valuable comments/feedback.

Check Complete List – Competitive Exam Preparation

Categories
History

धार्मिक आन्दोलन – सूफी आन्दोलन और भक्ति आन्दोलन

मध्यकालीन भारतीय इतिहास के अंतर्गत धार्मिक आन्दोलनों को मुख्यत: सूफी आन्दोलन और भक्ति आन्दोलन में बांटा गया है। इस पोस्ट में सूफी आन्दोलन और भक्ति आन्दोलन के बारे में बताया गया है।

यह भी पढ़ें-
मध्यकालीन भारतीय इतिहास Medieval Indian History in Hindi
दिल्ली सल्तनत Delhi Sultanate in Hindi
विजयनगर साम्राज्य, बहमनी राज्य और स्वतन्त्र प्रान्तीय राज्य

धार्मिक आन्दोलन – सूफी आन्दोलन, भक्ति आन्दोलन

सूफी आन्दोलन

9वी सदी में बसरा (ईराक) में सूफी मत का आरंभ हुआ। सूफी दर्शन एकेश्वरवाद में विश्वास करता था। यह एक प्रकार का रहस्यवादी दर्शन था।

शेख अली हुजविरी (गजनवी) भारत में पहले सूफी संत थे। जिनसे भारत में सूफी आन्दोलन की शुरुआत हुई। राबिया पहली महिला सूफी संत थी।

अजमेर के ख्वाजा मुइनुद्दीन चिश्ती, दिल्ली के शेख निजामुद्दीन औलिया और नासिरुद्दीन,फतेहपुर सीकरी के शेख सलीम चिश्ती तथा फरीदुदरीन गंजशकर प्रसिद्ध सूफी सन्त थे।

सूफी सम्प्रदाय एवं उनके संस्थापक

सम्प्रदायसंस्थापकभारत में प्रचारक
चिश्तीअबू अब्दाल चिश्तीख्वाजा मुइनुद्दीन चिश्ती
सुहारावर्दीशेख शिहाबुद्दीन उमा सुहरावर्दीबहाउद्दीन जकारिया
कादिरीअब्दुल कादिरशाह नियामतुल्ला
नक्शबन्दीख्वाजा बाकी बिल्लाहमखदूम जिलानी
शत्तारियाअब्दुल शत्तार
सूफी सम्प्रदाय एवं उनके संस्थापक

भक्ति आन्दोलन

हिन्दू धर्म व समाज सुधार के लिए मध्यकाल में भक्ति आन्दोलन का उदय हुआ। छठी शताब्दी में भक्ति आन्दोलन का आरंभ दक्षिण में तमिल क्षेत्र में हुआ, जो कर्नाटक और महाराष्ट्र में फैल गया।

भक्ति आन्दोलन का विकास 12 अलवार वैष्णव संतों तथा 63 नयनार शैव संतों ने किया

भक्ति आन्दोलन दक्षिण भारत से उत्तर भारत में रामानन्द के द्वारा लाया गया।

उत्तर में कबीर और रामानन्द , दक्षिण में रामानुज, महाराष्ट्र में नामदेव, बंगाल में चैतन्य एवं पंजाब में गुरुनानक भक्ति आन्दोलन के प्रमुख सन्त थे। कबीर की शिक्षाएँ बीजक में संग्रहित हैं।

भक्ति आन्दोलन की विशेषताएं

  • एकेश्वरवाद
  • वाह्य आडंबरों का विरोध
  • वर्ण व्यवस्था का विरोध
  • मानव सेवा पर बल
  • स्थानीय भाषाओं में उपदेश
  • गुरु के महत्व में वृद्धी
  • आस्था और भक्ति पर बल

आपको यह पोस्ट कैसा लगा ? अपने सुझाव और कमेन्ट देने के लिए नीचे दिये गए कमेन्ट सेक्सन का प्रयोग करें। अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।

Check Complete List – Competitive Exam Preparation

Categories
History

विजयनगर साम्राज्य, बहमनी राज्य और स्वतन्त्र प्रान्तीय राज्य

इस पोस्ट में मध्यकालीन भारतीय इतिहास के अंतर्गत उत्तरवर्ती राजवंशविजयनगर साम्राज्य, बहमनी राज्य और स्वतन्त्र प्रान्तीय राज्य (बंगाल, मेवाड़ और जौनपुर) के बारे में बताया गया है।

यह भी पढ़ें-
मध्यकालीन भारतीय इतिहास Medieval Indian History in Hindi
दिल्ली सल्तनत Delhi Sultanate in Hindi

विजयनगर साम्राज्य, बहमनी राज्य और स्वतन्त्र प्रान्तीय राज्य

विजयनगर साम्राज्य (1336 – 1650 ई.)

दक्षिण भारत में विजयनगर साम्राज्य की स्थापना 1336 ई. में हरिहर एवं बुक्का ने की। माधव विद्यारण्य, हरिहर एवं बुक्का के गुरु थे। विजयनगर साम्राज्य में निम्नलिखित चार वंश थे।

  1. संगम वंश Sangam Dynasty
  2. सालुव वंश Saluv Dynasty
  3. तुलुव वंश Tuluv Dynasty
  4. अरावीडू वंश Aravidu Dynasty

हरिहर एवं बुक्का ने अपने पिता संगम के नाम पर संगम राजवंश की स्थापना की

विजयनगर साम्राज्य की राजधानी हम्पी और राजभाषा तेलगू थी

देवराय प्रथम के समय इटली का यात्री निकोलो कोटी 1420 ई. में विजयनगर आया।

देवराय द्वितीय के समय अब्दुल रज्जाक विजयनगर आया था ।

इस साम्राज्य का महान् शासक कृष्णदेव राय एक कुशल योद्धा एवं विद्वान् था। उसके शासनकाल में पुर्तगाली यात्री डोमिगोस पायस आया था।

कृष्णदेव राय ने तेलुगू भाषा में अमुक्तमाल्यद एवं संस्कृत जाम्बवती कल्याणम् एवं उषा परिणय की रचना की

बनीहट्टी के नजदीक तालीकोटा (रक्षसी तंगड़ी) के प्रसिद्ध युद्ध (1565 ई.) में विजयनगर का शासक रामराय पराजित हुआ। इसी के साथ दक्षिण में हिन्दू सर्वोच्चता का अन्त हो गाया ।

विजयनगर साम्राज्य के खंडहर तुंगभद्रा नदी पर स्थित हैं

बहमनी राज्य (1347-1518 ई.)

मुहम्मद तुगलक के शासनकाल में हसन गंगू / अलाउद्दीन हसन / बहमन शाह ने बहमनी साम्राज्य की स्थापना की थी, उसकी राजधानी गुलबर्गा एवं राजभाषा मराठी थी।

अलाउद्दीन हसन के बाद उसका पुत्र मुहम्मद शाह प्रथम सुल्तान बना। चौल और दभोल इस समय के प्रमुख बन्दरगाह थे

महमूद गवाँ एक फारसी था, जो लगभग 25 वर्षों तक बहमनी साम्राज्य में मन्त्री रहा ।

बहमनी शासक हुमायूँ को दक्कन का नीरो कहा जाता था। 1417 ई. में मुहम्मद तृतीय के शासनकाल में रूसी यात्री निकितन बहमनी साम्राज्य की यात्रा पर आया था। महमूद गवाँ की हत्या के बाद बहमनी पाँच छोटे-छोटे राज्यों बीदर, अहमदनगर,बीजापुर, गोलकुण्डा तथा बरार में विभाजित हो गया

राज्यराजवंशसंस्थापक
अहमदनगरनिजामशाहीमलिक अहमद
बीजापुरआदिलशाहीयुसुफ आदिल शाह
गोलकुण्डाकुतुबशाहीकुली कुतुबशाह
बीदरबरीदशाहीअमीर अली बरीद
बरारइमादशाहीफतेहउल्ला इमादशाह
बहमनी राज्य के विखण्डन से बने पाँच राज्य

बरार के अलावा अन्य चार राज्यों ने मिलकर तालीकोटा के युद्ध में विजयनगर साम्राज्य को नष्ट कर दिया।

Read – Basic Formulas of Area and Perimeter

बंगाल Bengal

बख्तियार खिलजी ने बंगाल को दिल्ली सल्तनत में मिलाया था। मोहम्मद बिन तुगलक के काल में 1338 में बंगाल को एक स्वतंत्र राज्य मुबारक शाह ने बनाया

सिकंदर शाह ने अदीना मस्जिद का निर्माण कराया। जलालुद्दीन के शासनकाल में कृतिवास ने बांग्ला में रामायण का अनुवाद किया

बाबर के आक्रमण के समय बंगाल का शासक नुसरत शाह था। नुसरत शाह की चर्चा तुजुक ए बाबरी में की गई है।

जौनपुर Jaunpur

जौनपुर की स्थापना फिरोजशाह तुगलक ने अपने भाई जूना खााँ या मुहम्मद बिन तुगलक की स्मृति में की थी। जौनपुर में स्वतंत्र शर्क़ी राजवंश की स्थापना मलिक सरवर ख्वाजा जहान ने की थी। जौनपुर के अन्य प्रमुख शासक निम्नलिखित थे।

  • मुबारकशाह (1399-1402 ई.)
  • शमसुद्दीन इब्राहिमशाह (1402-1436 ई.)
  • महमूद शाह (1436-1451ई.)
  • हुसैनशाह (1458-1500 ई.) – अंतिम शासक

इब्राहिम शाह के समय जौनपुर में साहित्य और स्थापत्य कला के तिकास के कारण जौनपुर को भारत का शिराज कहा जाता था।

लगभग 75 वर्ष तक स्वतंत्र रहने के बाद जौनपुर पर बहलोल लोदी ने कब्जा कर लिया था।

पढ़ें- पर्यायवाची शब्द – Paryayvachi Shabd for Competitive Exams

मेवाड़ Mevaad

अलाउद्दीन खिलजी ने 1303 ई. में मेवाड़ के गुहलौत राजवंश के रत्नसिंह को पराजित कर मेवाड़ को दिल्ली सल्तनत में मिलाया था।

गुहलौत वंश की एक शाखा सिसोदिया वंश के हम्मीरदेव ने मुहम्मद तुगलक को हराकर पूरे मेवाड़ को स्वतंत्र कराया

1448 ई. में राणा कुम्भा ने चित्तौड़ में विजय स्तम्भ बनाया। 1517-18 ई. में घटोली के युद्ध में राणा सांगा ने इब्राहिम लोदी को हराया था ।

खानवा का युद्ध 1527 ई. में राणा सांगा एवं बाबर के बीच हुआ, जिसमें बाबर विजयी हुआ

हल्दीघाटी का युद्ध 1576 ई. में राणा प्रताप एवं अकबर के बीच हुआ, जिसमें अकबर विजयी हुआ

आगे पढ़ें:-

आपको यह पोस्ट कैसा लगा ? अपने सुझाव और कमेन्ट देने के लिए नीचे दिये गए कमेन्ट सेक्सन का प्रयोग करें। अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।

Check Complete List – Competitive Exam Preparation

Categories
History

दिल्ली सल्तनत Delhi Sultanate in Hindi

इस पोस्ट में मध्यकालीन भारतीय इतिहास के अंतर्गत दिल्ली सल्तनत Delhi Sultanate के बारे में Hindi बताया गया है। दिल्ली सल्तनत Delhi Sultanate का समय 1206 ई. से 1526 ई. तक रहा, जिसे निम्नलिखित 5 भागों/ पाँच वंशों में बांटा गया है।

  1. गुलाम वंश (1206-1290 ई.)
  2. खिलजी वंश (1290-1320 ई.)
  3. तुगलक वंश (1320-1413 ई.)
  4. सैयद वंश (1414-1451 ई.)
  5. लोदी वंश (1451-1526 ई.)

पढ़ें – मध्यकालीन भारतीय इतिहास Medieval Indian History in Hindi

गुलाम वंश (1206-1290 ई.)

गुलाम वंश को मामलुक वंश और इल्बरी तुर्क वंश के नाम से भी जाना जाता है। गुलाम वंश का शासन 1206 ई. से 1290 ई. तक रहा। इस वंश में निम्न शासकों ने शासन किया।

  • कुतुबुद्दीन ऐबक Qutbuddin Aibak
  • इल्तुतमिश Iltumish
  • रजिया सुल्तान Rajia Sultan
  • बलबन Balban

कुतुबुद्दीन ऐबक Qutbuddin Aibak (1206 – 1210)

Qutbuddin Aibak कुतुबुद्दीन ऐबक मुहम्मद गोरी का सिपहसालार (गुलाम) था। वह भारत में तुर्की राज्य का संस्थापक था।

कुतुबुद्दीन ऐबक जून, 1206 में सुल्तान बना। उसने लाहौर को अपनी राजधानी बनाया।

ख्वाजा बख्यिार काकी की स्मृति में कुतुबमीनर की नींव कुतुबुद्दीन ऐबक ने रखी थी।

उसने दिल्ली में कुव्वत-उल-इस्लाम मस्जिद तथा अजमेर में अढ़ाई दिन का झोपड़ा बनवाया।

कुतुबुद्दीन ऐबक को लाख बख्श भी कहा जाता है।

ऐबक की मृत्यु 1210 ई. में चौगान खेलते समय घोड़े से गिरकर हो गई। उसे लाहौर में दफनाया गया।

इल्तुतमिश Iltutmish (1210-36)

दिल्ली सल्तनत का वास्तविक संस्थापक इल्तुतमिश को कहा जाता है।

इल्तुतमिश 1210 ई. में दिल्ली की गद्दी पर बैठा था। इसने आरामशाह (लाहौर में गद्दीनशीन) को आसानी से परास्त कर दिया।

वह पहला शासक था, जिसने 1229 ई. में बगदाद के खलीफा से वैधानिक स्वीकृति प्राप्त की। इसने चालीस तुर्क सरदारों के दल तुर्कान-ए-चहलगानी का गठन किया।

इल्तुमिश ने 1231-32 ई. में कुतुबमीनार का निर्माण कार्य पूरा किया तथा मुइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह बनवाई।

इल्तुमिश ने सबसे पहले शुद्द अरबी सिक्के जारी किए। (चांदी का टंका और ताँबे का जीतल)।

इल्तुतमिश की मृत्यु अप्रैल 1236 ई. में हुई।

रजिया सुल्तान Razia Sultan (1236-40)

इल्तुतमिश की पुत्री रजिया ने रुकनुद्दीन फिरोज को अपदस्थ कर गद्दी प्राप्त की थी। रजिया दिल्ली सल्तनत की प्रथम मुस्लिम महिला शासिका थी। वह 1236 ई. में गद्दी पर बैठी।

रजिया ने अल्तुनिया से विवाह किया। रजिया ने पर्दाप्रथा का त्याग किया और पुरुषों की तरह चोगा (काबा) और कुलाह (टोपी) पहनकर राजदरबार में खुले मुंह से जाने लगी।

रजिया की हत्या 1240 ई. में कैथल में हुई। रजिया के बाद बहरामशाह, अलाउद्दीन मसूदशाह तथा नसीरुद्दीन महमूद ने शासन किया, परन्तु वे अयोग्य थे और बलबन ने सत्ता हथिया ली।

गयासुद्दीन बलबन Ghyasuddin Balban (1266-86)

बलबन 1266 ई. में गद्दी पर बैठा। अपने विरोधियों की समाप्ति के लिए उसने लौह एवं रक्त की नीति अपनाई तथा चालीसा को समाप्त कर दिया।

उसने ने नियाबत-ए-खुदाई तथा जिल्ले-इलाही की उपाधि ग्रहण की।

बलबन ने पारसी-नववर्ष नौरोज की शुरुआत की।

उसने तुर्कान ए चहलगामी को समाप्त किया। उसने वारीद ए मुबालिक नामक गुप्तचर विभाग दीवान ए अर्ज नामक सैन्य विभाग की शुरुआत की।

बलबन ने दरबार में सिजदा तथा पाबोस नामक प्रथाओं की शुरुआत की। उस के दरबार में अमीर ए खुसरो और अमीर हसन नामक विद्वान थे।

उसने सैन्य विभाग (दीवान-ए-आरिज) का गठन किया।

बलबन के काल में ही बंगाल में बुगरा खां ने विद्रोह किया था।

पढ़ें – Geography MCQ Exercise for SSC & Other Exams

खिलजी वंश Khilji Dynasty (1290-1320 ई.)

खिलजी वंश का शासन काल सबसे कम था। खिलजी वंश का शासन 1290 ई. से 1320 ई. तक रहा। इस वंश में निम्न शासकों ने शासन किया।

  • जलालुद्दीन फिरोज खिलजी
  • अलाउद्दीन फिरोज खिलजी
  • मुबारक शाह खिलजी

जलालुद्दीन फिरोज खिलजी Jalaluddin Firoz Khilji
(1290-1320)

1290 ई. में जलालुद्दीन फिरोज खिलजी ने खिलजीवंश की स्थापना की।

उसने किलोखरी को अपनी राजधानी बनाया। उसने दीवान ए वकूफ नामक व्यय विभाग का गठन किया।

सुल्तान कैकुबाद ने उसे शाइस्ता खाँ की उपाधि दी थी।

अलाउद्दीन खिलजी Alauddin Khilji / Ali / Gurushap (1296-1316)

1296 ई. में अलाउद्दीन खिलजी दिल्ली का सुल्तान बना।

उसने कई सैन्य सुधार किए। उसने सेना को नकद वेतन देने एवं स्थायी सेना की नींव रखी। घोड़ा दागने एवं सैनिकों का हुलिया लिखने की प्रथा आरम्भ की।

बाजार नियन्त्रण प्रणाली को दृढ़ता से लागू किया। उसने मंडियों का गठन किया और वस्तुओं के दाम राज्य द्वारा तय करना शुरू किया । उसने माप तोल का मानकीकरण किया।

उसने मलिक काफूर को दक्षिण भारत की विजय के लिए भेजा। जमायतखाना मस्जिद, अलाई दरवाजा, सीरी का किला तथा हजार सितून महल का निर्माण अलाउद्दीन खिलजी ने करवाया था।

उसने सिकन्दर-ए-सानी (सिकन्दर द्वितीय) की उपाधि ग्रहण की तथा जाब्ता (भूमि की पैमाइश) के आधार पर लगान का निर्धारण किया।

राजस्व प्रणाली में सुधार हेतु दीवान-ए-मुस्तखराज विभाग की स्थापना की।

अमीर खुसरो, अलाउद्दीन खिलजी का दरबारी कवि था। सितार एवं तबले के अविष्कार का श्रेय उसे दिया जाता है।

अलाउद्दीन खिलजी की मृत्यु 1316 ई. में हुई

मुबारक शाह खिलजी Mubarak Khilji (1316-1320)

मुबारक शाह खिलजी पहला सुल्तान था जिसने स्वयं को खलीफा घोषित किया

उसने खिलाफत उल-लह अल-इमाम की उपाधि धारण की।

पढ़ें – उत्तर प्रदेश के प्रमुख वार्षिक उत्सव और मेले

तुगलक वंश Tughlaq Dynasty (1320-1413 ई.)

तुगलक वंश का शासन 1320 ई. से 1413 ई. तक रहा। इस वंश में निम्न शासकों ने शासन किया।

  • गयासुद्दीन तुगलक
  • मुहम्मद-बिन-तुगलक
  • फिरोजशाह तुगलक

गयासुद्दीन तुगलक Gayasuddin Tughlaq (1320-1326)

1320 ई. में खुसरो खाँ को पराजित कर गयासुद्दीन तुगलक दिल्ली के सिंहासन पर बैठा और तुगलक वंश की स्थापना की।

सिंचाई हेतु नहर निर्माण कराने वाला वह दिल्ली सल्तनत का प्रथम शासक था। गयासुद्दीन तुगलक ने दिल्ली में तुगलकाबाद नामक नया नगर स्थापित किया।

सूफी सन्त निजामुद्दीन औलिया से इसके मतभेद थे। बंगाल अभियान से लौटते समय इसने निजामुद्दीन औलिया को उसके दिल्ली पहुंचने से पहले दिल्ली छोड़ देने का आदेश दिया। इस पर निजामुद्दीन औलिया ने जवाब दिया “हनूज दिल्ली दूर अस्त” अर्थात् दिल्ली अभी दूर है।

गयासुद्दीन तुगलक को “गाजी” उपाधी से नवाजा गया था।

गयासुद्दीन तुगलक की मृत्यु 1325 ई. में बंगाल के अभियान से लौटते समय जौना खाँ द्वारा निर्मित लकड़ी के महल में दबने से हुई। उसका मकबरा दिल्ली में बना है।

मुहम्मद-बिन-तुगलक Mohammad bin Tughluq (1325-1351)

गयासुद्दीन के बाद जौना खाँ ‘मुहम्मद-बिन-तुगलक‘ के नाम से दिल्ली के सिंहासन पर बैठा। वह दिल्ली का सबसे अधिक शिक्षित सुल्तान था

1327 ई. में उसने अपनी राजधानी दिल्ली से देवगिरि में स्थानान्तरित की और इसका नाम दौलताबाद रखा

सुल्तान ने दोआब क्षेत्र में 50% कर वृद्धि का आदेश दिया था, किन्तु ‘प्लेग’ फैलने से उसे इस आदेश को वापस लेना पड़ा

मुहम्मद-बिन-तुगलक ने काँसे/पीतल की सांकेतिक मुद्रा का प्रचलन किया, जिनका मूल्य चाँदी के रुपये टंका के बराबर होता था।

उसने कृषि विकास हेतु दीवान-ए-कोही विभाग की स्थापना की। 1333 ई. में मोरक्को का प्रसिद्ध यात्री इब्नबतूता भारत आया। वह दिल्ली में आठ वर्षों तक काजी बन कर रहा था। मुहम्मद-बिन- तुगलक की मृत्यु 1351 ई. में थट्टा के निकट गोडाल में हो गई।

इसकी मृत्यु पर इतिहासकार अब्दुल कादिर बदायूँनी ने लिखा कि “सुल्तान को लोगों से तथा लोगों को सुल्तान से मुक्ति मिल गई।”

फिरोजशाह तुगलक Ferozeshah Tughlaq (1351-88)

फिरोजशाह तुगलक 1351 ई. में दिल्ली का सुल्तान बना। वह मोहम्मद बिन तुगलक का चचेरा भाई था।

उसने 24 कष्टदायक करों को समाप्त कर केवल चार कर-खराज, खम्स, जजिया (ब्राह्मणों पर भी) एवं जकात वसूल करने का आदेश दिया । फिरोजशाह तुगलक ने हिसार, फिरोजाबाद (दिल्ली), फतेहाबाद, जौनपुर, फिरोजपुर जैसे नगरों की स्थापना की।

सुल्तान फिरोज तुगलक न दिल्ली मे कोटला फिरोजशाह दुर्ग का निर्माण करवाया।

फिरोजशाह ने बिजली गिरने से ध्वस्त कुतुबमीनार की पांचवीं मंजिल का पुनर्निर्माण करवाया।

इसने चााँदी एवं तााँबे के मिश्रण से निर्मित सिक्के भारी संख्या में जारी कराये, जिसे अद्धा एवं विख कहा जाता था

फिरोज ने फारसी भाषा में अपनी आत्मकथा फुतुहत-ए-फिरोजशाही की रचना की। बरनी, इसका दरबारी था। इसने तारीख-ए-फिरोजशाही नामक पुस्तक लिखी।

खलीफा द्वारा ने उसे कासिम अमीर उल मोममीन की उपाधि दी। हेनरी इलियट ने उसे सल्तनत काल का अकबर कहा है।

तुगलक वंश का अन्तिम शासक नासिरुद्दीन महमूद था। तैमूरलंग ने नासिरुद्दीन महमूद के समय 1398 ई. में दिल्ली पर आक्रमण किया।

पढ़ें – भारत में प्रथम (पुरुष) – First in India (Men) in Hindi

सैयद वंश Syed dynasty (1414-1451 ई.)

सैयद वंश का संस्थापक खिज्र खाँ था। सुल्तान के स्थान पर रैयत-ए -आला की उपाधि मिली। तैमूर लंग ने उसे भारत का शासन सौपा था।

खिज्र खाँ के पुत्र मुबारक खाँ ने शाह की उपाधि ली। उसने यमुना के किनारे मुबारकबाद बसाया।

अलाउद्दीन आलम शाह सैयद वंश का अन्तिम शासक था।

लोदी वंश Lodi Dynasty (1451-1526 ई.)

लोदी वंश का शासन 1451 ई. से 1526 ई. तक रहा। इस वंश में निम्न शासकों ने शासन किया।

  • बहलोल लोदी
  • सिकन्दर लोदी
  • इब्राहिम लोदी

बहलोल लोदी Bahlol Lodi (1451 – 1489)

लोदी वंश का संस्थापक बहलोल लोदी था। दिल्ली पर प्रथम अफगान राज्य की स्थापना का श्रेय बहलोल लोदी को दिया जाता है

उसने 1451 ई. में बहलोल शाहगाजी की-उपाधि से दिल्ली पर शासन आरम्भ किया। बहलोल लोदी ने बहलोल सिक्के का प्रचलन करवाया।

सल्तनत कालीन सुल्तानों में सबसे अधिक समय तक सुल्तान रहा। उसकी सबसे बड़ी सफलता थी जौनपुर को पुनः दिल्ली में शामिल करना।

सिकन्दर लोदी Sikandar Lodi (1489-1517)

1506 ई. में सिकन्दर लोदी ने आगरा की स्थापना की। सिकन्दर लोदी ने गुलरुखी उपनाम से फारसी में कविताएं लिखीं तथा आगरा को राजधानी बनाया।

उसने भूमि की माप के लिए गज-ए-सिकन्दरी का प्रचलन करवाया। उसने अनाज से कर हटाया।

सिकन्दर लोदी की मृत्यु 1517 ई. में हो गई थी। उसके बाद इब्राहिम लोदी इब्राहिम शाह की उपाधि से आगरा के सिंहासन पर बैठा।

इब्राहिम लोदी Ibrahim Lodi (1517-1526)

इब्राहिम लोदी दिल्ली सल्तनत पर लोदी वंश का अंतिम शासक था।

बाबर ने 1526 ई. में पानीपत के प्रथम युद्ध में इब्राहिम लोदी को हराकर मुगल सत्ता स्थापित की

इसी के साथ दिल्ली सल्तनत Delhi Sultanate का अंत हुआ।

युद्ध स्थल में वीरगति को प्राप्त होने वाला यह दिल्ली सल्तनत Delhi Sultanate का एकमात्र सुल्तान था।

आगे पढ़ें:-

आपको यह पोस्ट कैसा लगा ? अपने सुझाव और कमेन्ट देने के लिए नीचे दिये गए कमेन्ट सेक्सन का प्रयोग करें। अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।

Check Complete List – Competitive Exam Preparation

error: Content is protected !!