Tag: SSC

  • दिल्ली सल्तनत Delhi Sultanate in Hindi

    इस पोस्ट में मध्यकालीन भारतीय इतिहास के अंतर्गत दिल्ली सल्तनत Delhi Sultanate के बारे में Hindi बताया गया है। दिल्ली सल्तनत Delhi Sultanate का समय 1206 ई. से 1526 ई. तक रहा, जिसे निम्नलिखित 5 भागों/ पाँच वंशों में बांटा गया है।

    1. गुलाम वंश (1206-1290 ई.)
    2. खिलजी वंश (1290-1320 ई.)
    3. तुगलक वंश (1320-1413 ई.)
    4. सैयद वंश (1414-1451 ई.)
    5. लोदी वंश (1451-1526 ई.)

    पढ़ें – मध्यकालीन भारतीय इतिहास Medieval Indian History in Hindi

    गुलाम वंश (1206-1290 ई.)

    गुलाम वंश को मामलुक वंश और इल्बरी तुर्क वंश के नाम से भी जाना जाता है। गुलाम वंश का शासन 1206 ई. से 1290 ई. तक रहा। इस वंश में निम्न शासकों ने शासन किया।

    • कुतुबुद्दीन ऐबक Qutbuddin Aibak
    • इल्तुतमिश Iltumish
    • रजिया सुल्तान Rajia Sultan
    • बलबन Balban

    कुतुबुद्दीन ऐबक Qutbuddin Aibak (1206 – 1210)

    Qutbuddin Aibak कुतुबुद्दीन ऐबक मुहम्मद गोरी का सिपहसालार (गुलाम) था। वह भारत में तुर्की राज्य का संस्थापक था।

    कुतुबुद्दीन ऐबक जून, 1206 में सुल्तान बना। उसने लाहौर को अपनी राजधानी बनाया।

    ख्वाजा बख्यिार काकी की स्मृति में कुतुबमीनर की नींव कुतुबुद्दीन ऐबक ने रखी थी।

    उसने दिल्ली में कुव्वत-उल-इस्लाम मस्जिद तथा अजमेर में अढ़ाई दिन का झोपड़ा बनवाया।

    कुतुबुद्दीन ऐबक को लाख बख्श भी कहा जाता है।

    ऐबक की मृत्यु 1210 ई. में चौगान खेलते समय घोड़े से गिरकर हो गई। उसे लाहौर में दफनाया गया।

    इल्तुतमिश Iltutmish (1210-36)

    दिल्ली सल्तनत का वास्तविक संस्थापक इल्तुतमिश को कहा जाता है।

    इल्तुतमिश 1210 ई. में दिल्ली की गद्दी पर बैठा था। इसने आरामशाह (लाहौर में गद्दीनशीन) को आसानी से परास्त कर दिया।

    वह पहला शासक था, जिसने 1229 ई. में बगदाद के खलीफा से वैधानिक स्वीकृति प्राप्त की। इसने चालीस तुर्क सरदारों के दल तुर्कान-ए-चहलगानी का गठन किया।

    इल्तुमिश ने 1231-32 ई. में कुतुबमीनार का निर्माण कार्य पूरा किया तथा मुइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह बनवाई।

    इल्तुमिश ने सबसे पहले शुद्द अरबी सिक्के जारी किए। (चांदी का टंका और ताँबे का जीतल)।

    इल्तुतमिश की मृत्यु अप्रैल 1236 ई. में हुई।

    रजिया सुल्तान Razia Sultan (1236-40)

    इल्तुतमिश की पुत्री रजिया ने रुकनुद्दीन फिरोज को अपदस्थ कर गद्दी प्राप्त की थी। रजिया दिल्ली सल्तनत की प्रथम मुस्लिम महिला शासिका थी। वह 1236 ई. में गद्दी पर बैठी।

    रजिया ने अल्तुनिया से विवाह किया। रजिया ने पर्दाप्रथा का त्याग किया और पुरुषों की तरह चोगा (काबा) और कुलाह (टोपी) पहनकर राजदरबार में खुले मुंह से जाने लगी।

    रजिया की हत्या 1240 ई. में कैथल में हुई। रजिया के बाद बहरामशाह, अलाउद्दीन मसूदशाह तथा नसीरुद्दीन महमूद ने शासन किया, परन्तु वे अयोग्य थे और बलबन ने सत्ता हथिया ली।

    गयासुद्दीन बलबन Ghyasuddin Balban (1266-86)

    बलबन 1266 ई. में गद्दी पर बैठा। अपने विरोधियों की समाप्ति के लिए उसने लौह एवं रक्त की नीति अपनाई तथा चालीसा को समाप्त कर दिया।

    उसने ने नियाबत-ए-खुदाई तथा जिल्ले-इलाही की उपाधि ग्रहण की।

    बलबन ने पारसी-नववर्ष नौरोज की शुरुआत की।

    उसने तुर्कान ए चहलगामी को समाप्त किया। उसने वारीद ए मुबालिक नामक गुप्तचर विभाग दीवान ए अर्ज नामक सैन्य विभाग की शुरुआत की।

    बलबन ने दरबार में सिजदा तथा पाबोस नामक प्रथाओं की शुरुआत की। उस के दरबार में अमीर ए खुसरो और अमीर हसन नामक विद्वान थे।

    उसने सैन्य विभाग (दीवान-ए-आरिज) का गठन किया।

    बलबन के काल में ही बंगाल में बुगरा खां ने विद्रोह किया था।

    पढ़ें – Geography MCQ Exercise for SSC & Other Exams

    खिलजी वंश Khilji Dynasty (1290-1320 ई.)

    खिलजी वंश का शासन काल सबसे कम था। खिलजी वंश का शासन 1290 ई. से 1320 ई. तक रहा। इस वंश में निम्न शासकों ने शासन किया।

    • जलालुद्दीन फिरोज खिलजी
    • अलाउद्दीन फिरोज खिलजी
    • मुबारक शाह खिलजी

    जलालुद्दीन फिरोज खिलजी Jalaluddin Firoz Khilji
    (1290-1320)

    1290 ई. में जलालुद्दीन फिरोज खिलजी ने खिलजीवंश की स्थापना की।

    उसने किलोखरी को अपनी राजधानी बनाया। उसने दीवान ए वकूफ नामक व्यय विभाग का गठन किया।

    सुल्तान कैकुबाद ने उसे शाइस्ता खाँ की उपाधि दी थी।

    अलाउद्दीन खिलजी Alauddin Khilji / Ali / Gurushap (1296-1316)

    1296 ई. में अलाउद्दीन खिलजी दिल्ली का सुल्तान बना।

    उसने कई सैन्य सुधार किए। उसने सेना को नकद वेतन देने एवं स्थायी सेना की नींव रखी। घोड़ा दागने एवं सैनिकों का हुलिया लिखने की प्रथा आरम्भ की।

    बाजार नियन्त्रण प्रणाली को दृढ़ता से लागू किया। उसने मंडियों का गठन किया और वस्तुओं के दाम राज्य द्वारा तय करना शुरू किया । उसने माप तोल का मानकीकरण किया।

    उसने मलिक काफूर को दक्षिण भारत की विजय के लिए भेजा। जमायतखाना मस्जिद, अलाई दरवाजा, सीरी का किला तथा हजार सितून महल का निर्माण अलाउद्दीन खिलजी ने करवाया था।

    उसने सिकन्दर-ए-सानी (सिकन्दर द्वितीय) की उपाधि ग्रहण की तथा जाब्ता (भूमि की पैमाइश) के आधार पर लगान का निर्धारण किया।

    राजस्व प्रणाली में सुधार हेतु दीवान-ए-मुस्तखराज विभाग की स्थापना की।

    अमीर खुसरो, अलाउद्दीन खिलजी का दरबारी कवि था। सितार एवं तबले के अविष्कार का श्रेय उसे दिया जाता है।

    अलाउद्दीन खिलजी की मृत्यु 1316 ई. में हुई

    मुबारक शाह खिलजी Mubarak Khilji (1316-1320)

    मुबारक शाह खिलजी पहला सुल्तान था जिसने स्वयं को खलीफा घोषित किया

    उसने खिलाफत उल-लह अल-इमाम की उपाधि धारण की।

    पढ़ें – उत्तर प्रदेश के प्रमुख वार्षिक उत्सव और मेले

    तुगलक वंश Tughlaq Dynasty (1320-1413 ई.)

    तुगलक वंश का शासन 1320 ई. से 1413 ई. तक रहा। इस वंश में निम्न शासकों ने शासन किया।

    • गयासुद्दीन तुगलक
    • मुहम्मद-बिन-तुगलक
    • फिरोजशाह तुगलक

    गयासुद्दीन तुगलक Gayasuddin Tughlaq (1320-1326)

    1320 ई. में खुसरो खाँ को पराजित कर गयासुद्दीन तुगलक दिल्ली के सिंहासन पर बैठा और तुगलक वंश की स्थापना की।

    सिंचाई हेतु नहर निर्माण कराने वाला वह दिल्ली सल्तनत का प्रथम शासक था। गयासुद्दीन तुगलक ने दिल्ली में तुगलकाबाद नामक नया नगर स्थापित किया।

    सूफी सन्त निजामुद्दीन औलिया से इसके मतभेद थे। बंगाल अभियान से लौटते समय इसने निजामुद्दीन औलिया को उसके दिल्ली पहुंचने से पहले दिल्ली छोड़ देने का आदेश दिया। इस पर निजामुद्दीन औलिया ने जवाब दिया “हनूज दिल्ली दूर अस्त” अर्थात् दिल्ली अभी दूर है।

    गयासुद्दीन तुगलक को “गाजी” उपाधी से नवाजा गया था।

    गयासुद्दीन तुगलक की मृत्यु 1325 ई. में बंगाल के अभियान से लौटते समय जौना खाँ द्वारा निर्मित लकड़ी के महल में दबने से हुई। उसका मकबरा दिल्ली में बना है।

    मुहम्मद-बिन-तुगलक Mohammad bin Tughluq (1325-1351)

    गयासुद्दीन के बाद जौना खाँ ‘मुहम्मद-बिन-तुगलक‘ के नाम से दिल्ली के सिंहासन पर बैठा। वह दिल्ली का सबसे अधिक शिक्षित सुल्तान था

    1327 ई. में उसने अपनी राजधानी दिल्ली से देवगिरि में स्थानान्तरित की और इसका नाम दौलताबाद रखा

    सुल्तान ने दोआब क्षेत्र में 50% कर वृद्धि का आदेश दिया था, किन्तु ‘प्लेग’ फैलने से उसे इस आदेश को वापस लेना पड़ा

    मुहम्मद-बिन-तुगलक ने काँसे/पीतल की सांकेतिक मुद्रा का प्रचलन किया, जिनका मूल्य चाँदी के रुपये टंका के बराबर होता था।

    उसने कृषि विकास हेतु दीवान-ए-कोही विभाग की स्थापना की। 1333 ई. में मोरक्को का प्रसिद्ध यात्री इब्नबतूता भारत आया। वह दिल्ली में आठ वर्षों तक काजी बन कर रहा था। मुहम्मद-बिन- तुगलक की मृत्यु 1351 ई. में थट्टा के निकट गोडाल में हो गई।

    इसकी मृत्यु पर इतिहासकार अब्दुल कादिर बदायूँनी ने लिखा कि “सुल्तान को लोगों से तथा लोगों को सुल्तान से मुक्ति मिल गई।”

    फिरोजशाह तुगलक Ferozeshah Tughlaq (1351-88)

    फिरोजशाह तुगलक 1351 ई. में दिल्ली का सुल्तान बना। वह मोहम्मद बिन तुगलक का चचेरा भाई था।

    उसने 24 कष्टदायक करों को समाप्त कर केवल चार कर-खराज, खम्स, जजिया (ब्राह्मणों पर भी) एवं जकात वसूल करने का आदेश दिया । फिरोजशाह तुगलक ने हिसार, फिरोजाबाद (दिल्ली), फतेहाबाद, जौनपुर, फिरोजपुर जैसे नगरों की स्थापना की।

    सुल्तान फिरोज तुगलक न दिल्ली मे कोटला फिरोजशाह दुर्ग का निर्माण करवाया।

    फिरोजशाह ने बिजली गिरने से ध्वस्त कुतुबमीनार की पांचवीं मंजिल का पुनर्निर्माण करवाया।

    इसने चााँदी एवं तााँबे के मिश्रण से निर्मित सिक्के भारी संख्या में जारी कराये, जिसे अद्धा एवं विख कहा जाता था

    फिरोज ने फारसी भाषा में अपनी आत्मकथा फुतुहत-ए-फिरोजशाही की रचना की। बरनी, इसका दरबारी था। इसने तारीख-ए-फिरोजशाही नामक पुस्तक लिखी।

    खलीफा द्वारा ने उसे कासिम अमीर उल मोममीन की उपाधि दी। हेनरी इलियट ने उसे सल्तनत काल का अकबर कहा है।

    तुगलक वंश का अन्तिम शासक नासिरुद्दीन महमूद था। तैमूरलंग ने नासिरुद्दीन महमूद के समय 1398 ई. में दिल्ली पर आक्रमण किया।

    पढ़ें – भारत में प्रथम (पुरुष) – First in India (Men) in Hindi

    सैयद वंश Syed dynasty (1414-1451 ई.)

    सैयद वंश का संस्थापक खिज्र खाँ था। सुल्तान के स्थान पर रैयत-ए -आला की उपाधि मिली। तैमूर लंग ने उसे भारत का शासन सौपा था।

    खिज्र खाँ के पुत्र मुबारक खाँ ने शाह की उपाधि ली। उसने यमुना के किनारे मुबारकबाद बसाया।

    अलाउद्दीन आलम शाह सैयद वंश का अन्तिम शासक था।

    लोदी वंश Lodi Dynasty (1451-1526 ई.)

    लोदी वंश का शासन 1451 ई. से 1526 ई. तक रहा। इस वंश में निम्न शासकों ने शासन किया।

    • बहलोल लोदी
    • सिकन्दर लोदी
    • इब्राहिम लोदी

    बहलोल लोदी Bahlol Lodi (1451 – 1489)

    लोदी वंश का संस्थापक बहलोल लोदी था। दिल्ली पर प्रथम अफगान राज्य की स्थापना का श्रेय बहलोल लोदी को दिया जाता है

    उसने 1451 ई. में बहलोल शाहगाजी की-उपाधि से दिल्ली पर शासन आरम्भ किया। बहलोल लोदी ने बहलोल सिक्के का प्रचलन करवाया।

    सल्तनत कालीन सुल्तानों में सबसे अधिक समय तक सुल्तान रहा। उसकी सबसे बड़ी सफलता थी जौनपुर को पुनः दिल्ली में शामिल करना।

    सिकन्दर लोदी Sikandar Lodi (1489-1517)

    1506 ई. में सिकन्दर लोदी ने आगरा की स्थापना की। सिकन्दर लोदी ने गुलरुखी उपनाम से फारसी में कविताएं लिखीं तथा आगरा को राजधानी बनाया।

    उसने भूमि की माप के लिए गज-ए-सिकन्दरी का प्रचलन करवाया। उसने अनाज से कर हटाया।

    सिकन्दर लोदी की मृत्यु 1517 ई. में हो गई थी। उसके बाद इब्राहिम लोदी इब्राहिम शाह की उपाधि से आगरा के सिंहासन पर बैठा।

    इब्राहिम लोदी Ibrahim Lodi (1517-1526)

    इब्राहिम लोदी दिल्ली सल्तनत पर लोदी वंश का अंतिम शासक था।

    बाबर ने 1526 ई. में पानीपत के प्रथम युद्ध में इब्राहिम लोदी को हराकर मुगल सत्ता स्थापित की

    इसी के साथ दिल्ली सल्तनत Delhi Sultanate का अंत हुआ।

    युद्ध स्थल में वीरगति को प्राप्त होने वाला यह दिल्ली सल्तनत Delhi Sultanate का एकमात्र सुल्तान था।

    आगे पढ़ें:-

    आपको यह पोस्ट कैसा लगा ? अपने सुझाव और कमेन्ट देने के लिए नीचे दिये गए कमेन्ट सेक्सन का प्रयोग करें। अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।

    Check Complete List – Competitive Exam Preparation

  • मध्यकालीन भारतीय इतिहास Medieval Indian History in Hindi

    मध्यकालीन भारतीय इतिहास Medieval Indian History को निम्नलिखित भागों में बांटा गया है।

    मध्यकालीन भारतीय इतिहास Medieval Indian History in Hindi

    पढ़ें – महत्वपूर्ण अंतरराष्ट्रीय रेखाएँ International Boundary Lines

    भारत पर अरबों का आक्रमण Arab invasion of India

    भारत पर अरबों के आक्रमण को निम्नलिखित दो भागों में बाँट सकते हैं।

    1. अरब मुस्लिम आक्रमण Arab Muslim Invasion
      • मोहम्मद बिन कासिम Mohammad Bin Qasim (712 AD)
    2. तुर्की मुस्लिम आक्रमण Turkish Muslim Invasion
      • महमूद गजनवी Mahmud Ghaznavi (997 ई.)
      • मुहम्मद गौरी Muhammad Gori (1175 ई.)
      • दिल्ली सल्तनत Delhi Sultanate

    मोहम्मद बिन कासिम Mohammad Bin Qasim

    भारत पर अरबो का प्रथम आक्रमण 712 ई. में मुहम्मद बिन कासिम के नेतृत्व में हुआ था। उस समय सिन्ध पर दाहिर का शासन था। सिंध के राजा दाहिर के साथ रावर / रेवार का युद्ध हुआ था।

    पढ़ें – रचना एवं रचनाकार – Rachna evam Rachnakar – सेट 1

    महमूद गजनवी Mahmud Ghaznavi

    महमूद गजनवी 997 ई. में गजनी की गद्दी पर बैठा। उसने भारत पर 17 बार आक्रमण किया। उसका पहला आक्रमण वैहिन्द के शासक जयपाल के विरुद्ध था। अधिकांश आक्रमण खैबर दर्रे से होकर किए गए।

    1025 ई. में महमूद गजनवी ने सोमनाथ मन्दिर (सौराष्ट्र) पर आक्रमण किया तथा भयंकर लूटपाट की।

    महमूद गजनवी का अन्तिम आक्रमण सिन्ध और मुल्तान के तटवर्ती क्षेत्रों के जाटों के विरुद्ध था

    उसकी सेना में तिलक नामक हिन्दू सेनापति था। उसने संस्कृत और अरब मुद्रा लेख के साथ चांदी के सिक्के (दिरहम) चलवाये।

    अलबरूनी, फिरदौसी, उत्बी तथा फारुखी जैसे विद्वान् महमूद गजनवी के दरबार में रहते थे। कुछ प्रमुख रचनाए निम्न हैं।

    • अलबरूनी – तहकीक ए हिन्द (अरबी)
    • फिरदौसी – शाहनामा (महान फ़ारसी ग्रंथ), पूर्व का होमर
    • उत्बी – तारीख ए यामिनी (अरबी)

    मुहम्मद गौरी Muhammad Gori

    मुहम्मद गोरी ने भारत पर पहला आक्रमण 1175 ई. में मुल्तान में किया।

    चालुक्य शासक भीम II ने 1178 ई. में मुहम्मद गोरी को परास्त किया था।

    1191 ई. में मुहम्मद गोरी एवं पृथ्वीराज चौहान के मध्य तराइन का प्रथम युद्ध हुआ था, जिसमें मुहम्मद गोरी की हार हुई थी।

    तराइन का द्वितीय युद्ध 1192 ई. में हुआ। जिसमें गोरी ने पृथ्वीराज चौहान का पराजित कर भारत में तुर्क सत्ता स्थापित की

    चन्दावर के युद्ध (1194 ई.) में मुहम्मद गोरी ने कन्नौज के शासक जयचन्द को हराया।

    1206 ई. में खोखरों ने मुहम्मद गोरी की हत्या कर दी।

    मुहम्मद गोरी के कुछ सिक्कों पर एक ओर कलमा और दूसरी ओर लक्ष्मी की आकृति खुदी थी

    इसी समय उत्तर भारत में इक्ता/उक्ता प्रणाली शुरू हुई।

    आगे पढ़ें:-

    आपको यह पोस्ट कैसा लगा ? अपने सुझाव और कमेन्ट देने के लिए नीचे दिये गए कमेन्ट सेक्सन का प्रयोग करें। अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।

    Check Complete List – Competitive Exam Preparation

  • Geography MCQ Exercise for SSC & Other Exams

    In this following section of Geography MCQ Exercise for SSC, UPSC, UPPSC and other competitive exams, 30 questions (MCQ) with 4 choices are given. Choose the right answer for each question. Answer of these Geography MCQ are available in the last of this post. Check how many of your answers are correct.

    Geography MCQ Exercise for SSC & Other Exams

    1- Which of the following region in India is now regarded as an ‘Ecological Hot Spot’
    a) Western Himalayas
    b) Eastern Himalayas
    c) Western Ghats
    d) Eastern Ghats

    2- Which of the following groups of rivers have their source of origin in Tibet.
    a) Brahmputra, Indus and Sutlej
    b) Ganga, Sutlej and Yamuna
    c) Brahmputra, Ganga and Sutlej
    d) Chenab, Ravi and Sutle

    3- The layer where the decrease in temperature with increasing altitude is totally absent is
    a) Troposphere
    b) lonosphere
    c) Stratosphere
    d) Mesosphere

    4- The most ideal region for the cultivation of cotton in India is
    a) The Brahmaputra Valley
    b) The Deccan Plateau
    c) The Indo-Gangetic Valley
    d) The Rann of Kutch

    5- Where do the Western and Eastern Ghats meet?
    a) Nilgiri hills
    b) Cardamom hills
    c) Palani hills
    d) Annamalai hills

    6- The Northern plain of India has been formed by the inter play of the three major river systems, namely the Indus, the Ganga and the
    a) Brahmaputra
    b) Krishna
    c) Kaveri
    d) Mahanadi

    7- Nag Tiba and Mahabharat ranges are included in
    a) Sub-Himalayas
    b) Trans-Himalayas
    c) Greater Himalayas
    d) Lesser Himalayas

    8- The burst of monsoons in the month of June brings rain to
    a) Kerala and Karnataka
    b) Kerala and Southern Coast of Tamil Nadu
    c) Kerala, Tamil Nadu and parts of Andhra Pradesh
    d) Kerla, Tamil Nadu and Karnataka

    9- Which one of the following is the correct squence of ecosystem in the order of decreasing productivity
    a) Oceans, lakes, grasssland, mangroves
    b) Mangroves, oceans, grasslands, lakes
    c) Mangroves, grasslands, lakes oceans
    d) Oceans, mangroves, lakes, grassland

    10- Which of the following wind is blowing from the Mediterranean sea to the North Western parts of India
    a) Western disturbances
    b) Norwesters
    c) Loo
    d) Mango showers

    Read – भारत में नदियों के किनारे बसे शहर/ Nadiyon ke Kinare base Sahar

    11- Japan is called the ‘Land of the rising sun’ because
    a) Sun rises there as soon as it sets
    b) Sun always remains in the Eastern part of the sky throughout the day in Japan
    c) Japan being the Eastern most country in the world, it has the earliest sunrise
    d) The rays of the sun get reflected from the waters of the sea and make the sunrise beautiful in Japan

    12- The Northern plain of India has been formed by the inter play of the three major river systems namely-the Indus, the Ganga and the…
    a) Brahmputra
    b) Krishna
    c) Kaveri
    d) Mahanadi

    13- How does La-Nina affect the Pacific Ocean ?
    a) Decreases salinity of ocean
    b) Cools downs the temperature of water
    c) Maintains stable temperature of water
    d) Increases salinity of ocean

    14- The Patkai hills belong to which mountain ranges ?
    a) Himanchal
    b) Purvanchal
    c) Himgiri
    d) Hindu Kush

    15- Which of the following imaginary a lines join places with same level of rainfalls ?
    a) Contour lines
    b) Isobaths lines
    c) Isohyets lines
    d) Isobar lines

    Geography MCQ Exercise for SSC & Other Exams..

    16- What causes wind to deflect toward left in the Southern Hemisphere?
    a) Temperature
    b) Magnetic field
    c) Rotation of the earth
    d) Pressure

    17- “Climate is extreme, rainfall is scanty and the people used to be nomadic herders.” The above statement best describes which of the following regions?
    a) African Savannah
    b) Central Asian Steppe
    c) North American Prairie
    d) Siberian Tundra

    18- In the South Atlantic and South-Eastern Pacific regions in tropical latitudes, cyclone does not originate. What is the reason?
    a) Sea surface temperatures are low
    b) Inter-Tropical Convergence Zone seldom occurs
    c) Coriolis force is too weak
    d) Absence of land in those regions

    19- Which one of the following is the characteristic climate of the Tropical Savannah Region?
    a) Rainfall throughout the year
    b) Rainfall in winter only
    c) An extremely short dry season
    d) A definite dry and wet season

    20- Which one of the following reflects back more sunlight a compared to other three?
    a) Sand desert
    b) Paddy crop
    c) Land covered with fresh snow
    d) Prairie land

    Read – Safety Tips for Credit Card Usage क्रेडिट कार्ड का सुरक्षित उपयोग

    21- In order of their distances from the Sun, which of the following planets lie between Mars and Uranus?
    a) Earth and Jupiter
    b) Jupiter and Saturn
    c) Saturn and Earth
    d) Saturn and Neptune

    22- On the planet earth, most of the freshwater exists as ice caps and glaciers. Out of the remaining freshwater, the largest proportion
    a) is found in atmosphere as moisture and clouds
    b) is found in freshwater lakes and rivers
    c) exists as groundwater
    d) exists as soil moisture

    23- The correct sequence of different layers of the atmosphere from the surface of the Earth upwards is
    a) Troposphere, Stratosphere, Ionosphere, Mesosphere
    b) Stratosphere, Troposphere, Ionosphere, Mesosphere
    c) Troposphere, Stratosphere, Mesosphere, Ionosphere
    d) Stratosphere, Troposphere, Mesosphere, Ionosphere

    24- Which one of the following conditions is most relevant for the presence of life on Mars?
    a) Atmospheric composition
    b) Thermal conditions
    c) Occurrence of ice caps and frozen water
    d) Occurrence of ozone

    25- If the earth’s direction of rotation is reversed, what should be the IST when it is noon at the International Date Line?
    a) 06.30 hrs
    b) 05.30 hrs
    c) 18.30 hrs
    d) 17.30 hrs

    26- The outermost range of Himalays is called
    a) Kali
    b) Shiwaliks
    c) Dehradun
    d) Kumaon

    27- Punjab has a large number of inundation canals drawing water from
    a) Jhelum river
    b) Chenab river
    c) Beas river
    d) Sutlej river

    28- Why does Western Ghats and Eastern Ghats both receive sufficient rainfall but Deccan plateau receives scanty rainfall ?
    a) It is a rain shadow area
    b) It is located parallel to wind direction
    c) It is away from the coast
    d) Rain bearing louds are absent

    29- The national Highway 1A connects Leh to Kashmir Valley through the ….. pass.
    a) Khyber
    b) Zoji la
    c) Nathula
    d) Karakoram

    30- Who is known as the ‘Father of Green Revolution’ in India ?
    a) G. Paul
    b) Norman Borlaug
    c) Van Neil
    d) Dr. Mitchell

    Answers of above Geography MCQ Exercise for SSC & Other Exams

    1(c), 2(a), 3(c), 4(b), 5(a), 6(a), 7(d), 8(b), 9(a), 10(b), 11(c), 12(a), 13(b), 14(b), 15(c), 16(b), 17(b), 18(a), 19(d), 20(c), 21(b), 22(c), 23(c), 24(c), 25(a), 26(b), 27(d), 28(a), 29(b), 30(b)

    You may use ‘comment section’ below for your valuable comments/feedback.

    Check Complete List – Competitive Exam Preparation

  • महत्वपूर्ण अंतरराष्ट्रीय रेखाएँ International Boundary Lines

    प्रिय पाठकों, अगर आप किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो सामान्य अध्ययन / भूगोल के अंतर्गत अंतरराष्ट्रीय रेखाओं International Boundary Lines की जानकारी होना बहुत जरूरी है। प्रतियोगी परीक्षाओं की द्रष्टि से कुछ महत्वपूर्ण अंतरराष्ट्रीय रेखाएं निम्नलिखित हैं।

    Read 30 Important Words Meaning in English (Letter ‘A’)

    महत्वपूर्ण अंतरराष्ट्रीय रेखाएँ

    क्रं. अंतरराष्ट्रीय रेखादेश
    149वी समानान्तर रेखा अमेरिका और कनाडा
    238वी समानान्तर रेखाउत्तरी कोरिया और दक्षिणी कोरिया
    3मैकमोहन रेखा भारत और चीन
    4ड्यूरंड रेखा पाकिस्तान और अफगानिस्तान
    5रेड्क्लिफ रेखा भारत और पाकिस्तान
    6मैनरहीम रेखा फ़िनलेंड और रूस
    7मैगीनोट रेखा फ्रांस और जर्मनी
    8हिंडनबर्ग रेखा जर्मनी और पोलैंड
    9सीज फ्राइड रेखा जर्मनी और फ्रांस
    महत्वपूर्ण अंतरराष्ट्रीय रेखाएँ

    आपको यह पोस्ट कैसा लगा ? अपने सुझाव और कमेन्ट देने के लिए नीचे दिये गए कमेन्ट सेक्सन का प्रयोग करें। अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।

    General Awareness – All Posts
    Self Improvement Bestsellers

  • Previous Year Geography Questions for SSC CGL Exam – Part 1

    Previous Years Questions

    Dear readers, in this post SSC Previous Year Geography Questions are given. These are important general awareness questions for other competitive exams as well. Answers of these questions are mentioned in the last of the post.

    SSC Previous Year Geography Questions

    1- India has longest International border with which country?
    a) Bhutan
    b) Nepal
    c) Bangladesh
    d) Pakistan

    2- Which of the following planet is also known as ‘Earth Twin’?
    a) Mercury
    b) Venus
    c) Jupiter
    d) Saturn

    3- The part of the Himalayas between Tista and Dihang rivers is known as …. Himalayas.
    a) Nepal
    b) Kashmir
    c) Assam
    d) Jammu

    4- The Northern plain of India is formed of …………….. .
    a) metamorphic soil
    b) igneous rocks
    c) alluvial soil
    d) old crystalline rocks

    5- What is the other name of Sahyadri Range?
    a) Lesser Himalayas
    b) Shivaliks
    c) Western Ghats
    d) Eastern Ghats

    Also read – Animals and their special characteristics – Environmental Studies (EVS)

    6- Amazon river flows through which of the following country?
    a) USA
    b) France
    c) Brazil
    d) Canada

    7- Which type of the forest is most widespread in India?
    a) Tropical Evergreen Forests
    b) Tropical Deciduous Forests
    c) Montane Forests
    d) Mangrove Forests

    8- Which of the following is NOT a primary green house gas in the earth’s atmosphere?
    a) Methane
    b) Ozone
    c) Nitrous oxide
    d) Hydrogen

    9- Which of the following imaginary lines join places with same level of rainfalls?
    a) Mercury
    b) Venus
    c) Jupiter
    d) Saturn

    10- The Patkai hills belong to which mountain ranges?
    a) Himachal
    b) Purvanchal
    c) Himgiri
    d) Hindu Kush

    Also read – Important Idioms and Phrases with Meaning

    11- Why the Earth is having its own atmosphere?
    a) winds
    b) clouds
    c) gravity
    d) rotation of the Earth

    12- The Kaiga Nuclear Power project is proposed to be setup in which state?
    a) Rajasthan
    b) Andhra Pradesh
    c) Uttar Pradesh
    d) Karnataka

    13- In the biosphere living beings are inter-related and interdependent on each other for survival. this life supporting system is know as the ……
    a) Ecosystem
    b) Mountain range
    c) Forest
    d) Atmosphere

    14- Marble comes under which category of rocks?
    a) Sedimentary
    b) Igneous
    c) Metamorphic
    d) None of these

    Also read – Important Antonyms for Competitive Exams (विपरीतार्थक शब्द)

    15- In which year did Kyoto Protocol came into force?
    a) 2004
    b) 2005
    c) 2006
    d) 2007

    16- Spring tides occur on
    a) full Moon day only
    b) new Moon day only
    c) the day when the Moon’s position is in its first quarter
    d) full Moon day as well as on new Moon day

    17- The Environment (Protection) Bill was passed by the Parliament of India in
    a) 1986
    b) 1972
    c) 1981
    d) 1984

    18- Earthquakes are caused by
    a) Tectonic Movement
    b) denudation
    c) Earth revolution
    d) earth rotation

    19- The typical natural vegetation above 3600 meters on Himalayas is
    a) alpine grassland
    b) alpine forests
    c) coniferous forests
    d) subtropical pine forests

    20- Which river in India flows in a rift-valley?
    a) Godavari
    b) Narmada
    c) Krishna
    d) Cauvery

    Also read – Classification of Computer

    21- Seasonal migration of people is known as
    a) Pastoralism
    b) Momadism
    c) Intra-migration
    d) Transhumance

    22- Rubber is a product of
    a) fibre
    b) latex
    c) resin
    d) gum

    23- The country with the world’s largest natural gas reserves is
    a) Saudi Arabia
    b) Kuwait
    c) Russia
    d) USA

    24- Which one of the following is the correct sequence of ecosystem in the order of decreasing productivity?
    a) Oceans, lakes, grassland, mangroves
    b) Mangroves, oceans, grassland, lakes
    c) Mangroves, grassland, lakes, oceans
    d) Oceans, mangroves, lakes, grassland

    25- Which of the following lake is situated on the West Coast of India?
    a) Ashtamudi
    b) Chika
    c) Pulicat
    d) Kolleru

    Also read – Important Antonyms for Competitive Exams (विपरीतार्थक शब्द)

    Answers of above SSC Previous Years Questions on Geography

    1(c), 2(b), 3(c), 4(c), 5(c), 6(c), 7(b), 8(d), 9(c), 10(b), 11(c), 12(d), 13(a), 14(c), 15(b), 16(d), 17(a), 18(a), 19(a), 20(b), 21(d), 22(b), 23(c), 24(d), 25(a)

    You may use ‘comment section’ below for your valuable comments/feedback.

    General Awareness – All Posts
    Self Improvement Bestsellers

    General Awareness – All Posts
    Self Improvement Bestsellers

error: Content is protected !!