Categories
History

दिल्ली सल्तनत Delhi Sultanate in Hindi

इस पोस्ट में मध्यकालीन भारतीय इतिहास के अंतर्गत दिल्ली सल्तनत Delhi Sultanate के बारे में Hindi बताया गया है। दिल्ली सल्तनत Delhi Sultanate का समय 1206 ई. से 1526 ई. तक रहा, जिसे निम्नलिखित 5 भागों/ पाँच वंशों में बांटा गया है।

  1. गुलाम वंश (1206-1290 ई.)
  2. खिलजी वंश (1290-1320 ई.)
  3. तुगलक वंश (1320-1413 ई.)
  4. सैयद वंश (1414-1451 ई.)
  5. लोदी वंश (1451-1526 ई.)

पढ़ें – मध्यकालीन भारतीय इतिहास Medieval Indian History in Hindi

गुलाम वंश (1206-1290 ई.)

गुलाम वंश को मामलुक वंश और इल्बरी तुर्क वंश के नाम से भी जाना जाता है। गुलाम वंश का शासन 1206 ई. से 1290 ई. तक रहा। इस वंश में निम्न शासकों ने शासन किया।

  • कुतुबुद्दीन ऐबक Qutbuddin Aibak
  • इल्तुतमिश Iltumish
  • रजिया सुल्तान Rajia Sultan
  • बलबन Balban

कुतुबुद्दीन ऐबक Qutbuddin Aibak (1206 – 1210)

Qutbuddin Aibak कुतुबुद्दीन ऐबक मुहम्मद गोरी का सिपहसालार (गुलाम) था। वह भारत में तुर्की राज्य का संस्थापक था।

कुतुबुद्दीन ऐबक जून, 1206 में सुल्तान बना। उसने लाहौर को अपनी राजधानी बनाया।

ख्वाजा बख्यिार काकी की स्मृति में कुतुबमीनर की नींव कुतुबुद्दीन ऐबक ने रखी थी।

उसने दिल्ली में कुव्वत-उल-इस्लाम मस्जिद तथा अजमेर में अढ़ाई दिन का झोपड़ा बनवाया।

कुतुबुद्दीन ऐबक को लाख बख्श भी कहा जाता है।

ऐबक की मृत्यु 1210 ई. में चौगान खेलते समय घोड़े से गिरकर हो गई। उसे लाहौर में दफनाया गया।

इल्तुतमिश Iltutmish (1210-36)

दिल्ली सल्तनत का वास्तविक संस्थापक इल्तुतमिश को कहा जाता है।

इल्तुतमिश 1210 ई. में दिल्ली की गद्दी पर बैठा था। इसने आरामशाह (लाहौर में गद्दीनशीन) को आसानी से परास्त कर दिया।

वह पहला शासक था, जिसने 1229 ई. में बगदाद के खलीफा से वैधानिक स्वीकृति प्राप्त की। इसने चालीस तुर्क सरदारों के दल तुर्कान-ए-चहलगानी का गठन किया।

इल्तुमिश ने 1231-32 ई. में कुतुबमीनार का निर्माण कार्य पूरा किया तथा मुइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह बनवाई।

इल्तुमिश ने सबसे पहले शुद्द अरबी सिक्के जारी किए। (चांदी का टंका और ताँबे का जीतल)।

इल्तुतमिश की मृत्यु अप्रैल 1236 ई. में हुई।

रजिया सुल्तान Razia Sultan (1236-40)

इल्तुतमिश की पुत्री रजिया ने रुकनुद्दीन फिरोज को अपदस्थ कर गद्दी प्राप्त की थी। रजिया दिल्ली सल्तनत की प्रथम मुस्लिम महिला शासिका थी। वह 1236 ई. में गद्दी पर बैठी।

रजिया ने अल्तुनिया से विवाह किया। रजिया ने पर्दाप्रथा का त्याग किया और पुरुषों की तरह चोगा (काबा) और कुलाह (टोपी) पहनकर राजदरबार में खुले मुंह से जाने लगी।

रजिया की हत्या 1240 ई. में कैथल में हुई। रजिया के बाद बहरामशाह, अलाउद्दीन मसूदशाह तथा नसीरुद्दीन महमूद ने शासन किया, परन्तु वे अयोग्य थे और बलबन ने सत्ता हथिया ली।

गयासुद्दीन बलबन Ghyasuddin Balban (1266-86)

बलबन 1266 ई. में गद्दी पर बैठा। अपने विरोधियों की समाप्ति के लिए उसने लौह एवं रक्त की नीति अपनाई तथा चालीसा को समाप्त कर दिया।

उसने ने नियाबत-ए-खुदाई तथा जिल्ले-इलाही की उपाधि ग्रहण की।

बलबन ने पारसी-नववर्ष नौरोज की शुरुआत की।

उसने तुर्कान ए चहलगामी को समाप्त किया। उसने वारीद ए मुबालिक नामक गुप्तचर विभाग दीवान ए अर्ज नामक सैन्य विभाग की शुरुआत की।

बलबन ने दरबार में सिजदा तथा पाबोस नामक प्रथाओं की शुरुआत की। उस के दरबार में अमीर ए खुसरो और अमीर हसन नामक विद्वान थे।

उसने सैन्य विभाग (दीवान-ए-आरिज) का गठन किया।

बलबन के काल में ही बंगाल में बुगरा खां ने विद्रोह किया था।

पढ़ें – Geography MCQ Exercise for SSC & Other Exams

खिलजी वंश Khilji Dynasty (1290-1320 ई.)

खिलजी वंश का शासन काल सबसे कम था। खिलजी वंश का शासन 1290 ई. से 1320 ई. तक रहा। इस वंश में निम्न शासकों ने शासन किया।

  • जलालुद्दीन फिरोज खिलजी
  • अलाउद्दीन फिरोज खिलजी
  • मुबारक शाह खिलजी

जलालुद्दीन फिरोज खिलजी Jalaluddin Firoz Khilji
(1290-1320)

1290 ई. में जलालुद्दीन फिरोज खिलजी ने खिलजीवंश की स्थापना की।

उसने किलोखरी को अपनी राजधानी बनाया। उसने दीवान ए वकूफ नामक व्यय विभाग का गठन किया।

सुल्तान कैकुबाद ने उसे शाइस्ता खाँ की उपाधि दी थी।

अलाउद्दीन खिलजी Alauddin Khilji / Ali / Gurushap (1296-1316)

1296 ई. में अलाउद्दीन खिलजी दिल्ली का सुल्तान बना।

उसने कई सैन्य सुधार किए। उसने सेना को नकद वेतन देने एवं स्थायी सेना की नींव रखी। घोड़ा दागने एवं सैनिकों का हुलिया लिखने की प्रथा आरम्भ की।

बाजार नियन्त्रण प्रणाली को दृढ़ता से लागू किया। उसने मंडियों का गठन किया और वस्तुओं के दाम राज्य द्वारा तय करना शुरू किया । उसने माप तोल का मानकीकरण किया।

उसने मलिक काफूर को दक्षिण भारत की विजय के लिए भेजा। जमायतखाना मस्जिद, अलाई दरवाजा, सीरी का किला तथा हजार सितून महल का निर्माण अलाउद्दीन खिलजी ने करवाया था।

उसने सिकन्दर-ए-सानी (सिकन्दर द्वितीय) की उपाधि ग्रहण की तथा जाब्ता (भूमि की पैमाइश) के आधार पर लगान का निर्धारण किया।

राजस्व प्रणाली में सुधार हेतु दीवान-ए-मुस्तखराज विभाग की स्थापना की।

अमीर खुसरो, अलाउद्दीन खिलजी का दरबारी कवि था। सितार एवं तबले के अविष्कार का श्रेय उसे दिया जाता है।

अलाउद्दीन खिलजी की मृत्यु 1316 ई. में हुई

मुबारक शाह खिलजी Mubarak Khilji (1316-1320)

मुबारक शाह खिलजी पहला सुल्तान था जिसने स्वयं को खलीफा घोषित किया

उसने खिलाफत उल-लह अल-इमाम की उपाधि धारण की।

पढ़ें – उत्तर प्रदेश के प्रमुख वार्षिक उत्सव और मेले

तुगलक वंश Tughlaq Dynasty (1320-1413 ई.)

तुगलक वंश का शासन 1320 ई. से 1413 ई. तक रहा। इस वंश में निम्न शासकों ने शासन किया।

  • गयासुद्दीन तुगलक
  • मुहम्मद-बिन-तुगलक
  • फिरोजशाह तुगलक

गयासुद्दीन तुगलक Gayasuddin Tughlaq (1320-1326)

1320 ई. में खुसरो खाँ को पराजित कर गयासुद्दीन तुगलक दिल्ली के सिंहासन पर बैठा और तुगलक वंश की स्थापना की।

सिंचाई हेतु नहर निर्माण कराने वाला वह दिल्ली सल्तनत का प्रथम शासक था। गयासुद्दीन तुगलक ने दिल्ली में तुगलकाबाद नामक नया नगर स्थापित किया।

सूफी सन्त निजामुद्दीन औलिया से इसके मतभेद थे। बंगाल अभियान से लौटते समय इसने निजामुद्दीन औलिया को उसके दिल्ली पहुंचने से पहले दिल्ली छोड़ देने का आदेश दिया। इस पर निजामुद्दीन औलिया ने जवाब दिया “हनूज दिल्ली दूर अस्त” अर्थात् दिल्ली अभी दूर है।

गयासुद्दीन तुगलक को “गाजी” उपाधी से नवाजा गया था।

गयासुद्दीन तुगलक की मृत्यु 1325 ई. में बंगाल के अभियान से लौटते समय जौना खाँ द्वारा निर्मित लकड़ी के महल में दबने से हुई। उसका मकबरा दिल्ली में बना है।

मुहम्मद-बिन-तुगलक Mohammad bin Tughluq (1325-1351)

गयासुद्दीन के बाद जौना खाँ ‘मुहम्मद-बिन-तुगलक‘ के नाम से दिल्ली के सिंहासन पर बैठा। वह दिल्ली का सबसे अधिक शिक्षित सुल्तान था

1327 ई. में उसने अपनी राजधानी दिल्ली से देवगिरि में स्थानान्तरित की और इसका नाम दौलताबाद रखा

सुल्तान ने दोआब क्षेत्र में 50% कर वृद्धि का आदेश दिया था, किन्तु ‘प्लेग’ फैलने से उसे इस आदेश को वापस लेना पड़ा

मुहम्मद-बिन-तुगलक ने काँसे/पीतल की सांकेतिक मुद्रा का प्रचलन किया, जिनका मूल्य चाँदी के रुपये टंका के बराबर होता था।

उसने कृषि विकास हेतु दीवान-ए-कोही विभाग की स्थापना की। 1333 ई. में मोरक्को का प्रसिद्ध यात्री इब्नबतूता भारत आया। वह दिल्ली में आठ वर्षों तक काजी बन कर रहा था। मुहम्मद-बिन- तुगलक की मृत्यु 1351 ई. में थट्टा के निकट गोडाल में हो गई।

इसकी मृत्यु पर इतिहासकार अब्दुल कादिर बदायूँनी ने लिखा कि “सुल्तान को लोगों से तथा लोगों को सुल्तान से मुक्ति मिल गई।”

फिरोजशाह तुगलक Ferozeshah Tughlaq (1351-88)

फिरोजशाह तुगलक 1351 ई. में दिल्ली का सुल्तान बना। वह मोहम्मद बिन तुगलक का चचेरा भाई था।

उसने 24 कष्टदायक करों को समाप्त कर केवल चार कर-खराज, खम्स, जजिया (ब्राह्मणों पर भी) एवं जकात वसूल करने का आदेश दिया । फिरोजशाह तुगलक ने हिसार, फिरोजाबाद (दिल्ली), फतेहाबाद, जौनपुर, फिरोजपुर जैसे नगरों की स्थापना की।

सुल्तान फिरोज तुगलक न दिल्ली मे कोटला फिरोजशाह दुर्ग का निर्माण करवाया।

फिरोजशाह ने बिजली गिरने से ध्वस्त कुतुबमीनार की पांचवीं मंजिल का पुनर्निर्माण करवाया।

इसने चााँदी एवं तााँबे के मिश्रण से निर्मित सिक्के भारी संख्या में जारी कराये, जिसे अद्धा एवं विख कहा जाता था

फिरोज ने फारसी भाषा में अपनी आत्मकथा फुतुहत-ए-फिरोजशाही की रचना की। बरनी, इसका दरबारी था। इसने तारीख-ए-फिरोजशाही नामक पुस्तक लिखी।

खलीफा द्वारा ने उसे कासिम अमीर उल मोममीन की उपाधि दी। हेनरी इलियट ने उसे सल्तनत काल का अकबर कहा है।

तुगलक वंश का अन्तिम शासक नासिरुद्दीन महमूद था। तैमूरलंग ने नासिरुद्दीन महमूद के समय 1398 ई. में दिल्ली पर आक्रमण किया।

पढ़ें – भारत में प्रथम (पुरुष) – First in India (Men) in Hindi

सैयद वंश Syed dynasty (1414-1451 ई.)

सैयद वंश का संस्थापक खिज्र खाँ था। सुल्तान के स्थान पर रैयत-ए -आला की उपाधि मिली। तैमूर लंग ने उसे भारत का शासन सौपा था।

खिज्र खाँ के पुत्र मुबारक खाँ ने शाह की उपाधि ली। उसने यमुना के किनारे मुबारकबाद बसाया।

अलाउद्दीन आलम शाह सैयद वंश का अन्तिम शासक था।

लोदी वंश Lodi Dynasty (1451-1526 ई.)

लोदी वंश का शासन 1451 ई. से 1526 ई. तक रहा। इस वंश में निम्न शासकों ने शासन किया।

  • बहलोल लोदी
  • सिकन्दर लोदी
  • इब्राहिम लोदी

बहलोल लोदी Bahlol Lodi (1451 – 1489)

लोदी वंश का संस्थापक बहलोल लोदी था। दिल्ली पर प्रथम अफगान राज्य की स्थापना का श्रेय बहलोल लोदी को दिया जाता है

उसने 1451 ई. में बहलोल शाहगाजी की-उपाधि से दिल्ली पर शासन आरम्भ किया। बहलोल लोदी ने बहलोल सिक्के का प्रचलन करवाया।

सल्तनत कालीन सुल्तानों में सबसे अधिक समय तक सुल्तान रहा। उसकी सबसे बड़ी सफलता थी जौनपुर को पुनः दिल्ली में शामिल करना।

सिकन्दर लोदी Sikandar Lodi (1489-1517)

1506 ई. में सिकन्दर लोदी ने आगरा की स्थापना की। सिकन्दर लोदी ने गुलरुखी उपनाम से फारसी में कविताएं लिखीं तथा आगरा को राजधानी बनाया।

उसने भूमि की माप के लिए गज-ए-सिकन्दरी का प्रचलन करवाया। उसने अनाज से कर हटाया।

सिकन्दर लोदी की मृत्यु 1517 ई. में हो गई थी। उसके बाद इब्राहिम लोदी इब्राहिम शाह की उपाधि से आगरा के सिंहासन पर बैठा।

इब्राहिम लोदी Ibrahim Lodi (1517-1526)

इब्राहिम लोदी दिल्ली सल्तनत पर लोदी वंश का अंतिम शासक था।

बाबर ने 1526 ई. में पानीपत के प्रथम युद्ध में इब्राहिम लोदी को हराकर मुगल सत्ता स्थापित की

इसी के साथ दिल्ली सल्तनत Delhi Sultanate का अंत हुआ।

युद्ध स्थल में वीरगति को प्राप्त होने वाला यह दिल्ली सल्तनत Delhi Sultanate का एकमात्र सुल्तान था।

आगे पढ़ें:-

आपको यह पोस्ट कैसा लगा ? अपने सुझाव और कमेन्ट देने के लिए नीचे दिये गए कमेन्ट सेक्सन का प्रयोग करें। अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।

Check Complete List – Competitive Exam Preparation

Categories
History

मध्यकालीन भारतीय इतिहास Medieval Indian History in Hindi

मध्यकालीन भारतीय इतिहास Medieval Indian History को निम्नलिखित भागों में बांटा गया है।

मध्यकालीन भारतीय इतिहास Medieval Indian History in Hindi

पढ़ें – महत्वपूर्ण अंतरराष्ट्रीय रेखाएँ International Boundary Lines

भारत पर अरबों का आक्रमण Arab invasion of India

भारत पर अरबों के आक्रमण को निम्नलिखित दो भागों में बाँट सकते हैं।

  1. अरब मुस्लिम आक्रमण Arab Muslim Invasion
    • मोहम्मद बिन कासिम Mohammad Bin Qasim (712 AD)
  2. तुर्की मुस्लिम आक्रमण Turkish Muslim Invasion
    • महमूद गजनवी Mahmud Ghaznavi (997 ई.)
    • मुहम्मद गौरी Muhammad Gori (1175 ई.)
    • दिल्ली सल्तनत Delhi Sultanate

मोहम्मद बिन कासिम Mohammad Bin Qasim

भारत पर अरबो का प्रथम आक्रमण 712 ई. में मुहम्मद बिन कासिम के नेतृत्व में हुआ था। उस समय सिन्ध पर दाहिर का शासन था। सिंध के राजा दाहिर के साथ रावर / रेवार का युद्ध हुआ था।

पढ़ें – रचना एवं रचनाकार – Rachna evam Rachnakar – सेट 1

महमूद गजनवी Mahmud Ghaznavi

महमूद गजनवी 997 ई. में गजनी की गद्दी पर बैठा। उसने भारत पर 17 बार आक्रमण किया। उसका पहला आक्रमण वैहिन्द के शासक जयपाल के विरुद्ध था। अधिकांश आक्रमण खैबर दर्रे से होकर किए गए।

1025 ई. में महमूद गजनवी ने सोमनाथ मन्दिर (सौराष्ट्र) पर आक्रमण किया तथा भयंकर लूटपाट की।

महमूद गजनवी का अन्तिम आक्रमण सिन्ध और मुल्तान के तटवर्ती क्षेत्रों के जाटों के विरुद्ध था

उसकी सेना में तिलक नामक हिन्दू सेनापति था। उसने संस्कृत और अरब मुद्रा लेख के साथ चांदी के सिक्के (दिरहम) चलवाये।

अलबरूनी, फिरदौसी, उत्बी तथा फारुखी जैसे विद्वान् महमूद गजनवी के दरबार में रहते थे। कुछ प्रमुख रचनाए निम्न हैं।

  • अलबरूनी – तहकीक ए हिन्द (अरबी)
  • फिरदौसी – शाहनामा (महान फ़ारसी ग्रंथ), पूर्व का होमर
  • उत्बी – तारीख ए यामिनी (अरबी)

मुहम्मद गौरी Muhammad Gori

मुहम्मद गोरी ने भारत पर पहला आक्रमण 1175 ई. में मुल्तान में किया।

चालुक्य शासक भीम II ने 1178 ई. में मुहम्मद गोरी को परास्त किया था।

1191 ई. में मुहम्मद गोरी एवं पृथ्वीराज चौहान के मध्य तराइन का प्रथम युद्ध हुआ था, जिसमें मुहम्मद गोरी की हार हुई थी।

तराइन का द्वितीय युद्ध 1192 ई. में हुआ। जिसमें गोरी ने पृथ्वीराज चौहान का पराजित कर भारत में तुर्क सत्ता स्थापित की

चन्दावर के युद्ध (1194 ई.) में मुहम्मद गोरी ने कन्नौज के शासक जयचन्द को हराया।

1206 ई. में खोखरों ने मुहम्मद गोरी की हत्या कर दी।

मुहम्मद गोरी के कुछ सिक्कों पर एक ओर कलमा और दूसरी ओर लक्ष्मी की आकृति खुदी थी

इसी समय उत्तर भारत में इक्ता/उक्ता प्रणाली शुरू हुई।

आगे पढ़ें:-

आपको यह पोस्ट कैसा लगा ? अपने सुझाव और कमेन्ट देने के लिए नीचे दिये गए कमेन्ट सेक्सन का प्रयोग करें। अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।

Check Complete List – Competitive Exam Preparation

Categories
Indian Polity

Indian Polity Questions for UPSC and State PSC

In this following section of Indian Polity Questions for UPSC and State PSC and other competitive exams, 30 questions (MCQ) with 4 choices are given. Choose the right answer for each question. Answer of these Indian Polity Questions are available in the last of this post. Check how many of your answers are correct.

Indian Polity Questions for UPSC and State PSC

1- What is the literal meaning of the term “Quo-Warranto”?
a) We command
b) To forbid
c) By what authority (or) warrant
d) None of the above

2- _____means that the President of India can refer any matter that is of public importance of that which involves interpretation of Constitution to Supreme Court for advice.
a) Original jurisdiction
b) Writ jurisdiction
c) Appellate jurisdiction
d) Advisory jurisdiction

3- “United Nations Organisation” is listed in the _______list given in the 7th Schedule in the Constitution of India.
a) Union
b) State
c) Global
d) Concurrent

4- ______means cases that can be directly considered by the Supreme Court without going to the lower courts before that.
a) Original jurisdiction
b) Writ jurisdiction
c) Appellate jurisdiction
d) Advisory jurisdiction

5- Which of the following is not a fundamental duty?
a) To abide by Constitution and respect the National Flag
b) To promote harmony and brotherhood
c) To uphold and protect the sovereignty
d) Abolition of titles except military and academic

6- Which of the following are constituents of Indian Parliament?
(i) The President
(ii) The Council of States (Rajya Sabha)
(iii) The House of the People (Lok Sabha)

a) (ii) and (iii)
b) (i) and (ii)
c) (i) and (iii)
d) (i), (ii) and (iii)

7- ______writ is issued by a higher court (High Court or Supreme Court) when a lower court has considered a case going beyond its jurisdiction.
a) Habeas Corpus
b) Mandamus
c) Prohibition
d) Quo Warranto

8- Which article was referred to as the heart and soul’ of the Constitution by Dr. B. R. Ambedkar?
a) Article 4
b) Article 32
c) Article 28
d) Article 30

9- Which of the following provision needs a special majority in Parliament?
a) Change in Fundamental Rights
b) Creation of New States
c) Abolition of Legislative Councils in State
d) Rules and Procedures in Parliament

10- Which Fundamental Right in the Indian Constitution allows citizens to move the court if they believe that any of their Fundamental Rights have been violated by the state ?
a) Cultural and Educational Rights
b) Right to Constitutional Remedies
c) Right against Exploitation
d) Right to Freedom of Religion Remedies

Read – Biology Questions for Competitive Exams

11- Who is the custodian of Contingency Fund of India?
a) The Prime Minister
b) Judge of Supreme Court
c) The President
d) The Finance Minister

12- The Speaker of Lok Sabha addresses his letter of resignation to the
a) President of India
b) Prime Minister
c) Deputy Speaker of Lok Sabha
d) The Chief Justice of India

13- The Comptroller and Auditor General is closely connected with which of the following Committees of Parliament?
a) The Estimates Committee
b) The Committee on Public Undertakings
c) The Public Accounts Committee
d) All of the above

14- Chief Ministers of States are members of________
a) NITI Commission(Aayog)
b) Finance Commission
c) National Development Council
d) Election Commission

15- In the 42nd Constitutional Amendment, 1976, which word was added to the Preamble?
a) Democratic
b) Equality
c) Secular
d) Socialist

Indian Polity Questions for UPSC and State PSC contd..

16- The Chairman of the Public Accounts Committee of the Parliament is appointed by the
a) President of India
b) Prime Minister of India
c) Speaker of Lok Sabha
d) Chairman of Rajya Sabha

17- The minimum number of members that must be present to hold the meeting of the lok Sabha is
a) One-fourth of the total membership
b) One-tenth of the total membership
c) Fifty percent strength of the Lok Sabha
d) At least hundred members

18- The power of the Supreme Court of India to decide disputes between the Centre and the States falls under its
a) Advisory jurisdiction
b) Original jurisdiction
c) Appellate jurisdiction
d) Jurisprudence

19- Which of the following is not guaranteed by Indian Constitution?
a) Right to Equality
b) Right of religious freedom
c) Right to Constitutional remedies
d) Right to free education for all

20- In a Parliamentary form of Government
a) The Legislature is responsible to the Judiciary
b) The Executive is responsible to the Legislature.
c) The Legislature is responsible to the Executive
d) The Judiciary is responsible to the Legislature

Read – Parts of Speech

21- Which of the following statements is correct about the President of India?
a) Addresses first session of Parliament after each General Election
b) Addresses first session of Parliament at the beginning of each year
c) Addresses every session of Parliament
d) Never addresses Parliament

22- The name of the Upper House of Indian Parliament is
a) House of Lords
b) Senate
c) Rajya Sabha
d) Legislative Assembly

23- The Women’s Reservation Bill seeks how much reservation for women in the State Assemblies and Lok Sabha?
a) 25%
b) 30%
c) 33%
d) 36%

24- Who of the following enjoys the rank of Cabinet Minister in Union Cabinet?
a) Political Advisor to Prime Minister
b) Deputy Chairman of Planning Commission
c) Judge of Supreme Court
d) Secretary to Government of India

25- Under which article of the Constitution of India, can the Fundamental Rights of the members of the armed forces be specifically restricted?
a) Article 19
b) Article 21
c) Article 25
d) Article 33

26- The ideal of Welfare State’ in the Indian Constitution is enshrined in its
a) Preamble
b) Directive Principles of State Policy
c) Fundamental Rights
d) Seventh Schedule

27- “To uphold and protect the Sovereignty, Unity and Integrity of India” is a provision made in the
a) Preamble of the Constitution
b) Directive Principles of State Policy
c) Fundamental Rights
d) Fundamental Duties

28- Which part of the Constitution of India declares the ideal of Welfare state?
a) Directive principles of state policy
b) Fundamental rights
c) Preamble
d) Seventh schedule

29- Under the Constitution of India, which one of the following is not a fundamental duty ?
a) To vote in public elections
b) To develop the scientific temper
c) To safeguard public property
d) To abide by the Constitution and respect its ideals

30- The Ninth Schedule to the Indian Constitution was added by:
a) First Amendment
b) Eighth Amendment
c) Ninth Amendment
d) Forty Second Amendment

Answers of above Indian Polity Questions for UPSC and State PSC

1(c), 2(d), 3(a), 4(a), 5(d), 6(d), 7(c), 8(b), 9(a), 10(b), 11(c), 12(c), 13(c), 14(c), 15(c), 16(c), 17(b), 18(b), 19(d), 20(b), 21(a), 22(c), 23(c), 24(b), 25(d), 26(b), 27(d), 28(a), 29(a), 30(a)

You may use ‘comment section’ below for your valuable comments/feedback.

Check Complete List – Competitive Exam Preparation

Categories
Geography

Geography MCQ Exercise for SSC & Other Exams

In this following section of Geography MCQ Exercise for SSC, UPSC, UPPSC and other competitive exams, 30 questions (MCQ) with 4 choices are given. Choose the right answer for each question. Answer of these Geography MCQ are available in the last of this post. Check how many of your answers are correct.

Geography MCQ Exercise for SSC & Other Exams

1- Which of the following region in India is now regarded as an ‘Ecological Hot Spot’
a) Western Himalayas
b) Eastern Himalayas
c) Western Ghats
d) Eastern Ghats

2- Which of the following groups of rivers have their source of origin in Tibet.
a) Brahmputra, Indus and Sutlej
b) Ganga, Sutlej and Yamuna
c) Brahmputra, Ganga and Sutlej
d) Chenab, Ravi and Sutle

3- The layer where the decrease in temperature with increasing altitude is totally absent is
a) Troposphere
b) lonosphere
c) Stratosphere
d) Mesosphere

4- The most ideal region for the cultivation of cotton in India is
a) The Brahmaputra Valley
b) The Deccan Plateau
c) The Indo-Gangetic Valley
d) The Rann of Kutch

5- Where do the Western and Eastern Ghats meet?
a) Nilgiri hills
b) Cardamom hills
c) Palani hills
d) Annamalai hills

6- The Northern plain of India has been formed by the inter play of the three major river systems, namely the Indus, the Ganga and the
a) Brahmaputra
b) Krishna
c) Kaveri
d) Mahanadi

7- Nag Tiba and Mahabharat ranges are included in
a) Sub-Himalayas
b) Trans-Himalayas
c) Greater Himalayas
d) Lesser Himalayas

8- The burst of monsoons in the month of June brings rain to
a) Kerala and Karnataka
b) Kerala and Southern Coast of Tamil Nadu
c) Kerala, Tamil Nadu and parts of Andhra Pradesh
d) Kerla, Tamil Nadu and Karnataka

9- Which one of the following is the correct squence of ecosystem in the order of decreasing productivity
a) Oceans, lakes, grasssland, mangroves
b) Mangroves, oceans, grasslands, lakes
c) Mangroves, grasslands, lakes oceans
d) Oceans, mangroves, lakes, grassland

10- Which of the following wind is blowing from the Mediterranean sea to the North Western parts of India
a) Western disturbances
b) Norwesters
c) Loo
d) Mango showers

Read – भारत में नदियों के किनारे बसे शहर/ Nadiyon ke Kinare base Sahar

11- Japan is called the ‘Land of the rising sun’ because
a) Sun rises there as soon as it sets
b) Sun always remains in the Eastern part of the sky throughout the day in Japan
c) Japan being the Eastern most country in the world, it has the earliest sunrise
d) The rays of the sun get reflected from the waters of the sea and make the sunrise beautiful in Japan

12- The Northern plain of India has been formed by the inter play of the three major river systems namely-the Indus, the Ganga and the…
a) Brahmputra
b) Krishna
c) Kaveri
d) Mahanadi

13- How does La-Nina affect the Pacific Ocean ?
a) Decreases salinity of ocean
b) Cools downs the temperature of water
c) Maintains stable temperature of water
d) Increases salinity of ocean

14- The Patkai hills belong to which mountain ranges ?
a) Himanchal
b) Purvanchal
c) Himgiri
d) Hindu Kush

15- Which of the following imaginary a lines join places with same level of rainfalls ?
a) Contour lines
b) Isobaths lines
c) Isohyets lines
d) Isobar lines

Geography MCQ Exercise for SSC & Other Exams..

16- What causes wind to deflect toward left in the Southern Hemisphere?
a) Temperature
b) Magnetic field
c) Rotation of the earth
d) Pressure

17- “Climate is extreme, rainfall is scanty and the people used to be nomadic herders.” The above statement best describes which of the following regions?
a) African Savannah
b) Central Asian Steppe
c) North American Prairie
d) Siberian Tundra

18- In the South Atlantic and South-Eastern Pacific regions in tropical latitudes, cyclone does not originate. What is the reason?
a) Sea surface temperatures are low
b) Inter-Tropical Convergence Zone seldom occurs
c) Coriolis force is too weak
d) Absence of land in those regions

19- Which one of the following is the characteristic climate of the Tropical Savannah Region?
a) Rainfall throughout the year
b) Rainfall in winter only
c) An extremely short dry season
d) A definite dry and wet season

20- Which one of the following reflects back more sunlight a compared to other three?
a) Sand desert
b) Paddy crop
c) Land covered with fresh snow
d) Prairie land

Read – Safety Tips for Credit Card Usage क्रेडिट कार्ड का सुरक्षित उपयोग

21- In order of their distances from the Sun, which of the following planets lie between Mars and Uranus?
a) Earth and Jupiter
b) Jupiter and Saturn
c) Saturn and Earth
d) Saturn and Neptune

22- On the planet earth, most of the freshwater exists as ice caps and glaciers. Out of the remaining freshwater, the largest proportion
a) is found in atmosphere as moisture and clouds
b) is found in freshwater lakes and rivers
c) exists as groundwater
d) exists as soil moisture

23- The correct sequence of different layers of the atmosphere from the surface of the Earth upwards is
a) Troposphere, Stratosphere, Ionosphere, Mesosphere
b) Stratosphere, Troposphere, Ionosphere, Mesosphere
c) Troposphere, Stratosphere, Mesosphere, Ionosphere
d) Stratosphere, Troposphere, Mesosphere, Ionosphere

24- Which one of the following conditions is most relevant for the presence of life on Mars?
a) Atmospheric composition
b) Thermal conditions
c) Occurrence of ice caps and frozen water
d) Occurrence of ozone

25- If the earth’s direction of rotation is reversed, what should be the IST when it is noon at the International Date Line?
a) 06.30 hrs
b) 05.30 hrs
c) 18.30 hrs
d) 17.30 hrs

26- The outermost range of Himalays is called
a) Kali
b) Shiwaliks
c) Dehradun
d) Kumaon

27- Punjab has a large number of inundation canals drawing water from
a) Jhelum river
b) Chenab river
c) Beas river
d) Sutlej river

28- Why does Western Ghats and Eastern Ghats both receive sufficient rainfall but Deccan plateau receives scanty rainfall ?
a) It is a rain shadow area
b) It is located parallel to wind direction
c) It is away from the coast
d) Rain bearing louds are absent

29- The national Highway 1A connects Leh to Kashmir Valley through the ….. pass.
a) Khyber
b) Zoji la
c) Nathula
d) Karakoram

30- Who is known as the ‘Father of Green Revolution’ in India ?
a) G. Paul
b) Norman Borlaug
c) Van Neil
d) Dr. Mitchell

Answers of above Geography MCQ Exercise for SSC & Other Exams

1(c), 2(a), 3(c), 4(b), 5(a), 6(a), 7(d), 8(b), 9(a), 10(b), 11(c), 12(a), 13(b), 14(b), 15(c), 16(b), 17(b), 18(a), 19(d), 20(c), 21(b), 22(c), 23(c), 24(c), 25(a), 26(b), 27(d), 28(a), 29(b), 30(b)

You may use ‘comment section’ below for your valuable comments/feedback.

Check Complete List – Competitive Exam Preparation

Categories
Indian Polity

Indian Polity Questions in Hindi for UPSC and State PSC

इस पोस्ट Indian Polity Questions in Hindi for UPSC and State PSC में भारतीय राजव्यवस्था से 30 MCQ दिये गए हैं। यह भारतीय राजव्यवस्था से संबन्धित प्रश्न UPSC, UPPSC एवं दूसरे राज्यों के PSC Exams की तैयारी करने वाले लोगों के लिए उपयोगी हैं। प्रश्नों के उत्तर पोस्ट के अंत में दिये गए हैं।

Indian Polity Questions in Hindi for UPSC and State PSC भारतीय राजव्यवस्था से संबन्धित अभ्यास प्रश्न

1- राष्ट्र हित में भारत की संसद् राज्य सूची के किसी भी विषय पर विधिक शक्ति प्राप्त कर लेती है यदि इसके लिए एक संकल्प
a) लोक सभा द्वारा अपनी सम्पूर्ण सदस्यता के साधारण बहुमत से पारित कर लिया जाए
b) लोक सभा द्वारा अपनी सम्पूर्ण सदस्य संख्या के कम-से-कम दो-तिहाई बहुमत से पारित कर लिया जाए
c) राज्य सभा द्वारा अपनी सम्पूर्ण सदस्यता के साधारण बहुमत से पारित कर लिया जाए
d) राज्य सभा द्वारा अपने उपस्थित एवं मत देने वाले सदस्यों के कम-से-कम दो-तिहाई बहुमत से पारित कर लिया जाए।

2- लोक सभा के निर्वाचन के लिए नामांकन-पत्र:
a) भारत में निवास करने वाले किसी भी व्यक्ति द्वारा दाखिल किया जा सकता है।
b) जिस निर्वाचन क्षेत्र में निर्वाचन लड़ा जाना है, वहाँ के किसी निवासी द्वारा दाखिल किया जा सकता है।
c) भारत के किसी नागरिक द्वारा, जिसका नाम किसी निर्वाचन क्षेत्र की मतदाता सूची में है, दाखिल किया जा सकता है।
d) भारत के किसी भी नागरिक द्वारा दाखिल किया जा सकता है।

3- निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
1. भारत का निर्वाचन आयोग पाँच-सदस्यीय निकाय है।
2. संघ का गृह मंत्रालय, आम चुनाव और उप-चुनावों दोनों के लिए चुनाव कार्यक्रम तय करता है।
3. निर्वाचन आयोग मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के विभाजन/ विलय से संबंधित विवाद निपटाता है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

a) केवल 1 और 2
b) केवल 2
c) केवल 2 और 3
d) केवल 3

4- लोकतंत्र का उत्कृष्ट गुण यह है कि वह क्रियाशील बनाता है:
a) साधारण पुरुषों और महिलाओं की बुद्धि और चरित्र को।
b) कार्यपालक नेतृत्व को सशक्त बनाने वाली पद्धतियों को।
c) गतिशीलता और दूरदर्शिता से युक्त एक बेहतर व्यक्ति थे।
d) समर्पित दलीय कार्यकर्ताओं के एक समूह को।

5- समाज में समानता के होने का एक निहितार्थ यह है कि उसमें:
a) विशेषाधिकारों का अभाव है
b) अवरोधों का अभाव है
c) रोजगार का अभाव है
d) विचारधारा का अभाव है

6- भारत के राष्ट्रपति के निर्वाचन के सन्दर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
1. प्रत्येक एम.एल.ए. के वोट का मूल्य अलग-अलग राज्य में अलग-अलग होता है।।
2. लोक सभा के सदस्यों के वोट का मूल्य राज्य सभा के सदस्यों के वोट के मूल्य से अधिक होता है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

a) केवल 1
b) केवल 2
c) 1 और 2 दोनों
d) न तो 1. न ही 2

7- भारत के संविधान का कौन-सा अनुच्छेद अपनी पसंद के व्यक्ति से विवाह करने के किसी व्यक्ति के अधिकार को संरक्षण देता है?
a) अनुच्छेद 19
b) अनुच्छेद 21
c) अनुच्छेद 25
d) अनुच्छेद 29

8- भारत के संविधान की किस अनुसूची के अधीन जनजातीय भूमि का, खनन के लिए निजी पक्षकारों को अंतरण अकृत और शून्य घोषित किया जा सकता है?
a) तीसरी अनुसूची
b) पाँचवीं अनुसूची
c) नौवीं अनुसूची
d) बारहवीं अनुसूची

9- निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
1. संसद (निरर्हता निवारण) अधिनियम, 1959 कई पदों को ‘लाभ का पद’ के आधार पर निरर्हता से छूट देता है।
2. उपर्युक्त अधिनियम पाँच बार संशोधित किया गया था।
3. शब्द ‘लाभ का पद’ भारत के संविधान में भली भाँति परिभाषित किया गया है।
उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?

a) केवल 1 और 2
b) केवल 3
c) केवल 2 और 3
d) 1,2 और 3

10- राज्य- व्यवस्था के संदर्भ में, निम्नलिखित में से किस एक को आप स्वतंत्रता की सर्वाधिक उपयुक्त व्याख्या के रूप में स्वीकार करेंगे?
a) राजनीतिक शासकों की तानाशाही के विरुद्ध संरक्षण
b) नियंत्रण का अभाव
c) इच्छानुसार कुछ भी करने का अवसर
d) स्वयं को पूर्णतः विकसित करने का अवसर

Read – Superlatives of the World in Hindi – सबसे बड़ा, लंबा, ऊंचा, छोटा

11- भारत में दूरसंचार, बीमा, विद्युत् आदि जैसे क्षेत्र में स्वतंत्र नियामकों का पुनरीक्षण निम्नलिखित में से कौन करते/करती हैं?
1. संसद द्वारा गठित तदर्थ समितियाँ
2. संसदीय विभाग संबंधी स्थायी समितियाँ
3. वित्त आयोग
4. वित्तीय क्षेत्र विधायी सुधार आयोग
5. नीति (NITI) आयोग
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।

a) 1 और 2
b) 1, 3 और 4
c) 3, 4 और 5
d) 2 और 5

12- भारत के किसी राज्य की विधान सभा के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
1. वर्ष के प्रथम सत्र के प्रारंभ में राज्यपाल सदन के सदस्यों के लिए रूढ़िगत संबोधन करता है।
2. जब किसी विशिष्ट विषय पर राज्य विधानमंडल के पास कोई नियम नहीं होता, तो उस विषय पर वह लोक सभा के नियम का पालन करता है।
उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?

a) केवल 1
b) केवल 2
c) 1 और 2 दोनों
d) न तो 1,न ही 2

13- निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
1. भारत के संविधान के 44वें संशोधन द्वारा लाए गए एक अनुच्छेद ने प्रधानमंत्री के निर्वाचन को न्यायिक पुनर्विलोकन के परे कर दिया।
2. भारत के संविधान के 99वें संशोधन को भारत के उच्चतम न्यायालय ने अभिखंडित कर दिया।
3. क्योंकि यह न्यायपालिका की स्वतंत्रता का अतिक्रमण करता था।
उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?

a) केवल 1
b) केवल 2
c) 1 और 2 दोनों
d) न तो 1, न ही 2

14- निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
1. भारत की संसद किसी कानून विशेष को भारत के संविधान की नौवीं अनुसूची में डाल सकती है।
2. नौंवी अनुसूची में डाले गए किसी कानून की वैधता का परीक्षण किसी न्यायालय द्वारा नहीं किया जा सकता एवं उसके ऊपर कोई निर्णय भी नहीं किया जा सकता है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

a) केवल 1
b) केवल 2
c) 1 और 2 दोनों
d) न तो 1, न ही 2

15- निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
1.आधार कार्ड का प्रयोग नागरिकता या अधिवास के प्रमाण के रूप में किया जा सकता है।
2. एक बार जारी करने के पश्चात् इसे निर्गत करने वाला प्राधिकरण आधार संख्या को निष्क्रिय या लुप्त नहीं कर सकता।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

a) केवल 1
b) केवल 2
c) 1 और 2 दोनों
d) न तो 1, न ही 2

Indian Polity Questions in Hindi for UPSC and State PSC भारतीय राजव्यवस्था से संबन्धित अभ्यास प्रश्न contd..

16- संसदीय स्वरूप के शासन का प्रमुख लाभ यह है कि
a) कार्यपालिका और विधानमण्डल दोनों स्वतंत्र रूप से कार्य करते हैं।
b) यह नीति की निरन्तरता प्रदान करता है और यह अधिक दक्ष है।
c) कार्यपालिका, विधानमण्डल के प्रति उत्तरदायी बना रहता है ।
d) सरकार के अध्यक्ष को निर्वाचन के बिना नहीं बदला जा सकता ।

17- भारत की संसद् किसके/किनके द्वारा मंत्रिपरिषद् के कृत्यों के ऊपर नियंत्रण रखती है?
1. स्थगन प्रस्ताव
2. प्रश्न काल
3. अनुपूरक काल
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :

a) केवल 1
b) केवल 2 और 3
c) केवल 1 और 3
d) 1, 2 और 3

18- निम्नलिखित में से कौन-सी एक भारतीय संघराज्य पद्धति की विशेषता नहीं है?
a) भारत में स्वतन्त्र न्यायपालिका है।
b) केंद्र और राज्यों के बीच शक्तियों का स्पष्ट विभाजन किया गया है।
c) संघबद्ध होने वाली इकाइयों को राज्य सभा में असमान प्रतिनिधित्व दिया गया है।
d) यह संघबद्ध होने वाली इकाइयों के बीच एक सहमति का परिणाम है।

19- निम्नलिखित कथनों से विचार कीजिए :
1. लोक सभा अथवा राज्य की विधान सभा के निर्वाचन में,जीतने वाले उम्मीदवार को निर्वाचित घोषित किए जाने के लिए, किए गए मतदान का कम-से-कम 50 प्रतिशत पाना अनिवार्य है।
2. भारत के संविधान में अधिकथित उपबंधों के अनुसार, लोकसभा में अध्यक्ष का पद बहुमत वाले दल को जाता है तथा उपाध्यक्ष का पद विपक्ष को जाता है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

a) केवल 1
b) केवल 2
c) 1 और 2 दोनों
d) न तो 1 न ही 2

20- संविधान के 42वें संशोधन द्वारा, निम्नलिखित में से कौन-सा सिद्धांत राज्य की नीति के निदेशक तत्वों में जोड़ा गया था?
a) पुरुष और स्त्री दोनों के लिए समान कार्य का समान वेतन
b) उद्योगों के प्रबन्धन में कामगारों की सहभागिता
c) काम, शिक्षा और सार्वजनिक सहायता पाने का अधिकार
d) श्रमिकों के लिए निर्वाह-योग्य वेतन एवं काम की मानवीय दशाएँ सुरक्षित करना

Read – Disaster Management Act 2005 – Important Points

21- भारत के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा अधिकारों और कर्तव्यों के बीच सही संबंध है?
a) अधिकार कर्तव्यों के साथ सह-संबंधित हैं।
b) अधिकार व्यक्तिगत हैं अतः समाज और कर्तव्यों से स्वतंत्र हैं।
c) नागरिक के व्यक्तित्व विकास के लिए अधिकार, न कि कर्तव्य, महत्वपूर्ण हैं।
d) राज्य के स्थायित्व के लिए कर्तव्य, न कि अधिकार. महत्त्वपूर्ण हैं।

22- निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा एक सही है?
a) अधिकार नागरिकों के विरुद्ध राज्य के दावे हैं।
b) अधिकार वे विशेषाधिकार है जो किसी राज्य के संविधान में समाविष्ट है।
c) अधिकार राज्य के विरुद्ध नागरिकों के दावे हैं।
d) अधिकार अधिकांश लोगों के विरुद्ध कुछ नागरिकों के विशेषाधिकार है।

23- भारत के संविधान के निर्माताओं का मत निम्नलिखित में से किसमें प्रतिबिंबित होता है?
a) उद्देशिका
b) मूल अधिकार
c) राज्य की नीति के निदेशक तत्व
d) मूल कर्त्तव्य

24- ‘ग्राम न्यायालय अधिनियम’ के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
1. इस अधिनियम के अनुसार ग्राम न्यायालय केवल सिविल मामलों की सुनवाई कर सकता है, आपराधिक मामलों की नहीं।
2. यह अधिनियम स्थानीय सामाजिक सक्रियतावादियों को मध्यस्थ/सुलहकर्ता के रूप में स्वीकार करता है।
नीचे दिए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।

a) केवल 1
b) केवल 2
c) 1 और 2 दोनों
d) न तो 1 न ही 2

25- भारतीय संसद में कार्य स्थगन प्रस्ताव का उद्देश्य है:
a) सार्वजनिक महत्व के किसी महत्वपूर्ण मामले पर चर्चा की अनुमति माँगना
b) विपक्षी सदस्यों को मंत्रियों से सूचनाएँ एकत्र करने देना
c) अनुदान माँगों में किसी राशि विशेष की कटौती के लिए अनुमति माँगना
d) कुछ सदस्यों के असंगत अथवा हिंसक व्यवहार को रोकने के लिए कार्यवाही को स्थगित करना

26- राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण अधिनियम, 2010 (National Green Tribunal Act) भारत में संविधान के निम्नलिखित में से किस प्रावधान की संगति में अधिनियमित किया गया?
1. अनुच्छेद 21 में जीवन के अधिकार के तहत स्वस्थ पर्यावरण का अधिकार
2. अनुच्छेद 275 (1) के अंतर्गत अनुसूचित जनजातियों के कल्याण के लिए अनुसूचित क्षेत्रों में प्रशासन का स्तर उन्नत बनाने के लिए अनुदान संबंधी प्रावधान
3. अनुच्छेद 243 (1) के अंतर्गत उल्लिखित ग्राम सभा की शक्तियाँ एवं कार्य
नीचे दिए गए कूट का उपयोग कर सही उत्तर का चयन करें:

a) केवल 1
b) 2 और 3
c) 1 और 3
d) 1, 2 और 3

27- निम्नलिखित में से कौन-सी भारत सरकार अधिनियम, 1919 की प्रमुख विशेषता/एँ है/हैं?
1. प्रांतों की कार्यकारी सरकारों में द्वैध शासन (Diarchy) की शुरुआत
2. मुस्लिमों के लिए अलग सांप्रदायिक निर्वाचक मंडल
3. केन्द्र द्वारा प्रांतों को विधायी अधिकारों का प्रतिनिधायन
नीचे दिए गए कूट का उपयोग कर सही उत्तर का चयन करें:

a) केवल 1
b) 2 और 3
c) 1 और 3
d) 1,2 और 3

28- भारत के संविधान द्वारा राज्यसभा को निम्नलिखित में से कौन-सी विशेष शक्तियाँ प्रदान की गई हैं?
a) राज्य के वर्तमान क्षेत्र में परिवर्तन तथा राज्य के नाम में परिवर्तन
b) इस आशय का प्रस्ताव पारित करना जिसमें संसद को राज्य सूची में कानून बनाने तथा एक या अधिक अखिल भारतीय सेवाएँ सृजित करने की शक्ति प्रदान की गई हो।
c) राष्ट्रपति की चुनाव प्रक्रिया में संशोधन करना तथा राष्ट्रपति की सेवानिवृत्ति के पश्चात् उनकी पेन्शन निर्धारित करना
d) चुनाव आयोग के कार्यों का निर्धारण तथा चुनाव आयुक्तों की संख्या का निर्धारण

29- लोकसभा अध्यक्ष के कार्यालय के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें:
1. वह राष्ट्रपति की इच्छा पर अपना कार्यभार संभालता/ती है।
2. चुनाव के समय उसका सदन का सदस्य होना आवश्यक नहीं, किन्तु चुनाव की तिथि से छह महीने के अंदर उसे सदन का सदस्य बनना पड़ता है।
3. अगर वह त्याग पत्र देना चाहता/चाहती है तो उसका त्यागपत्र उप-लोकसभा अध्यक्ष को संबोधित होगा।
उपरोक्त में से कौन सही है?

a) 1 और 2
b) केवल 3
c) 1, 2 और 3
d) कोई नहीं

30- भारत के संविधान में राज्य के नीति-निदेशक सिद्धान्तों के अंतर्गत निम्नलिखित प्रावधानों पर विचार करें:
1. भारत के नागरिकों के लिए एक समान नागरिक संहिता।
2. ग्राम पंचायतों का संगठन
3. ग्रामीण क्षेत्रों में कुटीर उद्योगों को बढ़ावा देना
4. सभी श्रमिकों के लिए पर्याप्त अवकाश एवं सांस्कृतिक अवसर प्रदान करना।
उपरोक्त में से कौन राज्य के नीति-निदेशक सिद्धान्तों में गाँधीवादी सिद्धान्तों के रूप में प्रतिबिम्बित होता है/होते हैं

a) 1, 2 और 4
b) 2 और 3
c) 1, 3 और 4
d) 1, 2, 3 और 4

Answers of above Indian Polity Questions in Hindi for UPSC and State PSC

1(d), 2(c), 3(d), 4(a), 5(a), 6(a), 7(b), 8(b), 9(a), 10(d), 11(a), 12(a), 13(b), 14(a), 15(d), 16(c), 17(d), 18(d), 19(d), 20(b), 21(a), 22(c), 23(a), 24(b), 25(a), 26(a), 27(c), 28(b), 29(b), 30(b)

आपको यह पोस्ट कैसा लगा ? अपने सुझाव और कमेन्ट देने के लिए नीचे दिये गए कमेन्ट सेक्सन का प्रयोग करें। अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।

Check Complete List – Competitive Exam Preparation

error: Content is protected !!