बहुप्रचलित आरती ओम जय जगदीश हरे निम्नलिखित है।
ॐ जय जगदीश हरे आरती
ॐ जय जगदीश हरे,
स्वामी जय जगदीश हरे।
भक्त ज़नो के संकट, दास ज़नो के संकट,
क्षण में दूर करे।।
ॐ जय जगदीश हरे।
जो ध्यावे फल पावे, दुःख बिन से मन का,
स्वामी दुख बिन से मन का।
सुख सम्पति घर आवे, सुख सम्पति घर आवे,
कष्ट मिटे तन का।।
ॐ जय जगदीश हरे।
मात-पिता तुम मेरे, शरण गहूं मैं किसकी,
स्वामी शरण गहूं मैं किसकी।
तुम बिन और ना दूजा, तुम बिन और ना दूजा,
आस करूँ जिसकी।।
ॐ जय जगदीश हरे।
तुम पूरण परमात्मा, तुम अंतरयामी,
स्वामी तुम अंतरयामी।
पार ब्रह्म परमेश्वर, पार ब्रह्म परमेश्वर,
तुम सबके स्वामी।।
ॐ जय जगदीश हरे।
तुम करुणा के सागर, तुम पालन करता,
स्वामी तुम पालन करता।
मैं मूरख खलकामी, मैं सेवक तुम स्वामी,
कृपा करो भरता।।
ॐ जय जगदीश हरे।
तुम हो एक अगोचर, सबके प्राण पती,
स्वामी सबके प्राण पति ।
किस विधि मिलू दयामय, किस विधि मिलु दयामय,
तुमको मैं कुमति।।
ॐ जय जगदीश हरे।
दीन-बन्धु दुःख-हरता, ठाकुर तुम मेरे।
स्वामी रक्षक तुम मेरे।
अपने हाथ उठाओ, अपनी शरण लगाओ।
द्वार पड़ा तेरे।।
ॐ जय जगदीश हरे।
विषय-विकार मिटाओ, पाप हरो देवा,
स्वामी पाप हरो देवा।
श्रद्धा भक्ति बढ़ाओ, श्रद्धा भक्ति बढ़ाओ,
सन्तन की सेवा।।
ॐ जय जगदीश हरे।
तुम मन धन परमात्मा, सब कुछ है तेरा,
स्वामी सब कुछ है तेरा।
तेरा तुझ को अर्पण, तेरा तुझ को अर्पण,
क्या लागे मेरा।।
ॐ जय जगदीश हरे।
ॐ जय जगदीश हरे, स्वामी जय जगदीश हरे।
भक्त ज़नो के संकट,
दास जनो के संकट,
क्षण में दूर करे।।
ॐ जय जगदीश हरे।
आपको यह पोस्ट कैसा लगा ? अपने सुझाव और कमेन्ट देने के लिए नीचे दिये गए कमेन्ट सेक्सन का प्रयोग करें। अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।
Leave a Reply