Categories
Security Tips

Mobile Phone Security Tips मोबाइल फोन सिक्योरटी टिप्स

आजकल मोबाइल हमारे जीवन का एक जरूरी अंग हो गया है, इसलिये मोबाइल के बढ़ते उपयोग के साथ ही, इस से जुड़े सिक्योरिटी रिस्क भी बढ़ गए हें। इस पोस्ट में दिये गए Mobile Phone Security Tips मोबाइल फोन सिक्योरिटी टिप्स को फॉलो करके आप अपने मोबाइल को सुरक्षित रख सकते हें।

mobile phone security tips
Mobile Safety Tips

[Read: Safety Tips for Credit Card Usage – क्रेडिट कार्ड का सुरक्षित उपयोग कैसे करें]

  • मोबाइल फोन का आई.एम.ई.आई नम्बर लिख कर रखें क्योंकि यह नम्बर मोबाइल फोन के चोरी होने अथवा खोने की स्थिति में पुलिस में शिकायत दर्ज कराने के लिये जरूरी है एवं मोबाइल को लोकेट करने में भी सहायक होता है। 
  • अपने फोन में ऑटोलॉक (पासकोड/सिक्योरटी पेटर्न) अवश्य सेट करें।
  • मोबाइल फोन में सिम कार्ड के पिन को सेट कर के रखें।
  • सिक्योरटी एप्लीकेशन/एंटीवायरस फोन में अवश्य इंसटाल करें और इसे अपडेट रखें।
  • मोबाइल में ट्रेकिंग फीचर को सेट करें।
  • संवेदनशील जानकारी जैसे ए.टी.एम. पिन, य़ूजर आई. डी. पासवर्ड मोबाइल फोन में न रखें।
  • समय-समय पर मोबाइल फोन का बेकअप लेते रहें।
  • जरूरत होने पर ही मोबाइल को वाई.फाई. से कनेक्ट करें, अन्यथा डिस्कनेक्ट कर दें।
  • पब्लिक वाई. फाई. से कनेक्ट करते समय ध्यान रखें कि यह असुरछित हो सकता है।
  • जरूरत होने पर ही मोबाइल का ब्लूटूथ ऑन करें, अन्यथा ऑफ रखें।
  • केवल विश्वसनीय सोर्सेज से ही एप्लीकेशन इंस्टाल करें। किसी थर्ड पार्टी एप्लीकेशन को इंस्टाल करने से पहले एप्लीकेशन की पर्मीशन्स को रिव्यू करें।
  • मोबाइल फोन का ऑपरेटिंग सिस्ट्म एवं इंस्टाल्ड एप्लीकेशंस अपडेट रखें।

दोस्तों इन Mobile Phone Security Tips को फॉलो करें और अपने मोबाइल फोन का सुरक्षित उपयोग करें।

[Read: 20 Tips to Stay Healthy, स्वस्थ रहने के 20 नियम]

आपको यह पोस्ट कैसा लगा ? अपने सुझाव और कमेन्ट देने के लिए नीचे दिये गए कमेन्ट सेक्सन का प्रयोग करें। अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।

Check Complete List – Self Improvement
Self Improvement Bestsellers Books

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!