Categories
Indian Polity

Indian Polity Questions in Hindi for UPSC and State PSC

इस पोस्ट Indian Polity Questions in Hindi for UPSC and State PSC में भारतीय राजव्यवस्था से 30 MCQ दिये गए हैं। यह भारतीय राजव्यवस्था से संबन्धित प्रश्न UPSC, UPPSC एवं दूसरे राज्यों के PSC Exams की तैयारी करने वाले लोगों के लिए उपयोगी हैं। प्रश्नों के उत्तर पोस्ट के अंत में दिये गए हैं।

Indian Polity Questions in Hindi for UPSC and State PSC भारतीय राजव्यवस्था से संबन्धित अभ्यास प्रश्न

1- राष्ट्र हित में भारत की संसद् राज्य सूची के किसी भी विषय पर विधिक शक्ति प्राप्त कर लेती है यदि इसके लिए एक संकल्प
a) लोक सभा द्वारा अपनी सम्पूर्ण सदस्यता के साधारण बहुमत से पारित कर लिया जाए
b) लोक सभा द्वारा अपनी सम्पूर्ण सदस्य संख्या के कम-से-कम दो-तिहाई बहुमत से पारित कर लिया जाए
c) राज्य सभा द्वारा अपनी सम्पूर्ण सदस्यता के साधारण बहुमत से पारित कर लिया जाए
d) राज्य सभा द्वारा अपने उपस्थित एवं मत देने वाले सदस्यों के कम-से-कम दो-तिहाई बहुमत से पारित कर लिया जाए।

2- लोक सभा के निर्वाचन के लिए नामांकन-पत्र:
a) भारत में निवास करने वाले किसी भी व्यक्ति द्वारा दाखिल किया जा सकता है।
b) जिस निर्वाचन क्षेत्र में निर्वाचन लड़ा जाना है, वहाँ के किसी निवासी द्वारा दाखिल किया जा सकता है।
c) भारत के किसी नागरिक द्वारा, जिसका नाम किसी निर्वाचन क्षेत्र की मतदाता सूची में है, दाखिल किया जा सकता है।
d) भारत के किसी भी नागरिक द्वारा दाखिल किया जा सकता है।

3- निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
1. भारत का निर्वाचन आयोग पाँच-सदस्यीय निकाय है।
2. संघ का गृह मंत्रालय, आम चुनाव और उप-चुनावों दोनों के लिए चुनाव कार्यक्रम तय करता है।
3. निर्वाचन आयोग मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के विभाजन/ विलय से संबंधित विवाद निपटाता है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

a) केवल 1 और 2
b) केवल 2
c) केवल 2 और 3
d) केवल 3

4- लोकतंत्र का उत्कृष्ट गुण यह है कि वह क्रियाशील बनाता है:
a) साधारण पुरुषों और महिलाओं की बुद्धि और चरित्र को।
b) कार्यपालक नेतृत्व को सशक्त बनाने वाली पद्धतियों को।
c) गतिशीलता और दूरदर्शिता से युक्त एक बेहतर व्यक्ति थे।
d) समर्पित दलीय कार्यकर्ताओं के एक समूह को।

5- समाज में समानता के होने का एक निहितार्थ यह है कि उसमें:
a) विशेषाधिकारों का अभाव है
b) अवरोधों का अभाव है
c) रोजगार का अभाव है
d) विचारधारा का अभाव है

6- भारत के राष्ट्रपति के निर्वाचन के सन्दर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
1. प्रत्येक एम.एल.ए. के वोट का मूल्य अलग-अलग राज्य में अलग-अलग होता है।।
2. लोक सभा के सदस्यों के वोट का मूल्य राज्य सभा के सदस्यों के वोट के मूल्य से अधिक होता है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

a) केवल 1
b) केवल 2
c) 1 और 2 दोनों
d) न तो 1. न ही 2

7- भारत के संविधान का कौन-सा अनुच्छेद अपनी पसंद के व्यक्ति से विवाह करने के किसी व्यक्ति के अधिकार को संरक्षण देता है?
a) अनुच्छेद 19
b) अनुच्छेद 21
c) अनुच्छेद 25
d) अनुच्छेद 29

8- भारत के संविधान की किस अनुसूची के अधीन जनजातीय भूमि का, खनन के लिए निजी पक्षकारों को अंतरण अकृत और शून्य घोषित किया जा सकता है?
a) तीसरी अनुसूची
b) पाँचवीं अनुसूची
c) नौवीं अनुसूची
d) बारहवीं अनुसूची

9- निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
1. संसद (निरर्हता निवारण) अधिनियम, 1959 कई पदों को ‘लाभ का पद’ के आधार पर निरर्हता से छूट देता है।
2. उपर्युक्त अधिनियम पाँच बार संशोधित किया गया था।
3. शब्द ‘लाभ का पद’ भारत के संविधान में भली भाँति परिभाषित किया गया है।
उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?

a) केवल 1 और 2
b) केवल 3
c) केवल 2 और 3
d) 1,2 और 3

10- राज्य- व्यवस्था के संदर्भ में, निम्नलिखित में से किस एक को आप स्वतंत्रता की सर्वाधिक उपयुक्त व्याख्या के रूप में स्वीकार करेंगे?
a) राजनीतिक शासकों की तानाशाही के विरुद्ध संरक्षण
b) नियंत्रण का अभाव
c) इच्छानुसार कुछ भी करने का अवसर
d) स्वयं को पूर्णतः विकसित करने का अवसर

Read – Superlatives of the World in Hindi – सबसे बड़ा, लंबा, ऊंचा, छोटा

11- भारत में दूरसंचार, बीमा, विद्युत् आदि जैसे क्षेत्र में स्वतंत्र नियामकों का पुनरीक्षण निम्नलिखित में से कौन करते/करती हैं?
1. संसद द्वारा गठित तदर्थ समितियाँ
2. संसदीय विभाग संबंधी स्थायी समितियाँ
3. वित्त आयोग
4. वित्तीय क्षेत्र विधायी सुधार आयोग
5. नीति (NITI) आयोग
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।

a) 1 और 2
b) 1, 3 और 4
c) 3, 4 और 5
d) 2 और 5

12- भारत के किसी राज्य की विधान सभा के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
1. वर्ष के प्रथम सत्र के प्रारंभ में राज्यपाल सदन के सदस्यों के लिए रूढ़िगत संबोधन करता है।
2. जब किसी विशिष्ट विषय पर राज्य विधानमंडल के पास कोई नियम नहीं होता, तो उस विषय पर वह लोक सभा के नियम का पालन करता है।
उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?

a) केवल 1
b) केवल 2
c) 1 और 2 दोनों
d) न तो 1,न ही 2

13- निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
1. भारत के संविधान के 44वें संशोधन द्वारा लाए गए एक अनुच्छेद ने प्रधानमंत्री के निर्वाचन को न्यायिक पुनर्विलोकन के परे कर दिया।
2. भारत के संविधान के 99वें संशोधन को भारत के उच्चतम न्यायालय ने अभिखंडित कर दिया।
3. क्योंकि यह न्यायपालिका की स्वतंत्रता का अतिक्रमण करता था।
उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?

a) केवल 1
b) केवल 2
c) 1 और 2 दोनों
d) न तो 1, न ही 2

14- निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
1. भारत की संसद किसी कानून विशेष को भारत के संविधान की नौवीं अनुसूची में डाल सकती है।
2. नौंवी अनुसूची में डाले गए किसी कानून की वैधता का परीक्षण किसी न्यायालय द्वारा नहीं किया जा सकता एवं उसके ऊपर कोई निर्णय भी नहीं किया जा सकता है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

a) केवल 1
b) केवल 2
c) 1 और 2 दोनों
d) न तो 1, न ही 2

15- निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
1.आधार कार्ड का प्रयोग नागरिकता या अधिवास के प्रमाण के रूप में किया जा सकता है।
2. एक बार जारी करने के पश्चात् इसे निर्गत करने वाला प्राधिकरण आधार संख्या को निष्क्रिय या लुप्त नहीं कर सकता।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

a) केवल 1
b) केवल 2
c) 1 और 2 दोनों
d) न तो 1, न ही 2

Indian Polity Questions in Hindi for UPSC and State PSC भारतीय राजव्यवस्था से संबन्धित अभ्यास प्रश्न contd..

16- संसदीय स्वरूप के शासन का प्रमुख लाभ यह है कि
a) कार्यपालिका और विधानमण्डल दोनों स्वतंत्र रूप से कार्य करते हैं।
b) यह नीति की निरन्तरता प्रदान करता है और यह अधिक दक्ष है।
c) कार्यपालिका, विधानमण्डल के प्रति उत्तरदायी बना रहता है ।
d) सरकार के अध्यक्ष को निर्वाचन के बिना नहीं बदला जा सकता ।

17- भारत की संसद् किसके/किनके द्वारा मंत्रिपरिषद् के कृत्यों के ऊपर नियंत्रण रखती है?
1. स्थगन प्रस्ताव
2. प्रश्न काल
3. अनुपूरक काल
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :

a) केवल 1
b) केवल 2 और 3
c) केवल 1 और 3
d) 1, 2 और 3

18- निम्नलिखित में से कौन-सी एक भारतीय संघराज्य पद्धति की विशेषता नहीं है?
a) भारत में स्वतन्त्र न्यायपालिका है।
b) केंद्र और राज्यों के बीच शक्तियों का स्पष्ट विभाजन किया गया है।
c) संघबद्ध होने वाली इकाइयों को राज्य सभा में असमान प्रतिनिधित्व दिया गया है।
d) यह संघबद्ध होने वाली इकाइयों के बीच एक सहमति का परिणाम है।

19- निम्नलिखित कथनों से विचार कीजिए :
1. लोक सभा अथवा राज्य की विधान सभा के निर्वाचन में,जीतने वाले उम्मीदवार को निर्वाचित घोषित किए जाने के लिए, किए गए मतदान का कम-से-कम 50 प्रतिशत पाना अनिवार्य है।
2. भारत के संविधान में अधिकथित उपबंधों के अनुसार, लोकसभा में अध्यक्ष का पद बहुमत वाले दल को जाता है तथा उपाध्यक्ष का पद विपक्ष को जाता है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

a) केवल 1
b) केवल 2
c) 1 और 2 दोनों
d) न तो 1 न ही 2

20- संविधान के 42वें संशोधन द्वारा, निम्नलिखित में से कौन-सा सिद्धांत राज्य की नीति के निदेशक तत्वों में जोड़ा गया था?
a) पुरुष और स्त्री दोनों के लिए समान कार्य का समान वेतन
b) उद्योगों के प्रबन्धन में कामगारों की सहभागिता
c) काम, शिक्षा और सार्वजनिक सहायता पाने का अधिकार
d) श्रमिकों के लिए निर्वाह-योग्य वेतन एवं काम की मानवीय दशाएँ सुरक्षित करना

Read – Disaster Management Act 2005 – Important Points

21- भारत के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा अधिकारों और कर्तव्यों के बीच सही संबंध है?
a) अधिकार कर्तव्यों के साथ सह-संबंधित हैं।
b) अधिकार व्यक्तिगत हैं अतः समाज और कर्तव्यों से स्वतंत्र हैं।
c) नागरिक के व्यक्तित्व विकास के लिए अधिकार, न कि कर्तव्य, महत्वपूर्ण हैं।
d) राज्य के स्थायित्व के लिए कर्तव्य, न कि अधिकार. महत्त्वपूर्ण हैं।

22- निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा एक सही है?
a) अधिकार नागरिकों के विरुद्ध राज्य के दावे हैं।
b) अधिकार वे विशेषाधिकार है जो किसी राज्य के संविधान में समाविष्ट है।
c) अधिकार राज्य के विरुद्ध नागरिकों के दावे हैं।
d) अधिकार अधिकांश लोगों के विरुद्ध कुछ नागरिकों के विशेषाधिकार है।

23- भारत के संविधान के निर्माताओं का मत निम्नलिखित में से किसमें प्रतिबिंबित होता है?
a) उद्देशिका
b) मूल अधिकार
c) राज्य की नीति के निदेशक तत्व
d) मूल कर्त्तव्य

24- ‘ग्राम न्यायालय अधिनियम’ के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
1. इस अधिनियम के अनुसार ग्राम न्यायालय केवल सिविल मामलों की सुनवाई कर सकता है, आपराधिक मामलों की नहीं।
2. यह अधिनियम स्थानीय सामाजिक सक्रियतावादियों को मध्यस्थ/सुलहकर्ता के रूप में स्वीकार करता है।
नीचे दिए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।

a) केवल 1
b) केवल 2
c) 1 और 2 दोनों
d) न तो 1 न ही 2

25- भारतीय संसद में कार्य स्थगन प्रस्ताव का उद्देश्य है:
a) सार्वजनिक महत्व के किसी महत्वपूर्ण मामले पर चर्चा की अनुमति माँगना
b) विपक्षी सदस्यों को मंत्रियों से सूचनाएँ एकत्र करने देना
c) अनुदान माँगों में किसी राशि विशेष की कटौती के लिए अनुमति माँगना
d) कुछ सदस्यों के असंगत अथवा हिंसक व्यवहार को रोकने के लिए कार्यवाही को स्थगित करना

26- राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण अधिनियम, 2010 (National Green Tribunal Act) भारत में संविधान के निम्नलिखित में से किस प्रावधान की संगति में अधिनियमित किया गया?
1. अनुच्छेद 21 में जीवन के अधिकार के तहत स्वस्थ पर्यावरण का अधिकार
2. अनुच्छेद 275 (1) के अंतर्गत अनुसूचित जनजातियों के कल्याण के लिए अनुसूचित क्षेत्रों में प्रशासन का स्तर उन्नत बनाने के लिए अनुदान संबंधी प्रावधान
3. अनुच्छेद 243 (1) के अंतर्गत उल्लिखित ग्राम सभा की शक्तियाँ एवं कार्य
नीचे दिए गए कूट का उपयोग कर सही उत्तर का चयन करें:

a) केवल 1
b) 2 और 3
c) 1 और 3
d) 1, 2 और 3

27- निम्नलिखित में से कौन-सी भारत सरकार अधिनियम, 1919 की प्रमुख विशेषता/एँ है/हैं?
1. प्रांतों की कार्यकारी सरकारों में द्वैध शासन (Diarchy) की शुरुआत
2. मुस्लिमों के लिए अलग सांप्रदायिक निर्वाचक मंडल
3. केन्द्र द्वारा प्रांतों को विधायी अधिकारों का प्रतिनिधायन
नीचे दिए गए कूट का उपयोग कर सही उत्तर का चयन करें:

a) केवल 1
b) 2 और 3
c) 1 और 3
d) 1,2 और 3

28- भारत के संविधान द्वारा राज्यसभा को निम्नलिखित में से कौन-सी विशेष शक्तियाँ प्रदान की गई हैं?
a) राज्य के वर्तमान क्षेत्र में परिवर्तन तथा राज्य के नाम में परिवर्तन
b) इस आशय का प्रस्ताव पारित करना जिसमें संसद को राज्य सूची में कानून बनाने तथा एक या अधिक अखिल भारतीय सेवाएँ सृजित करने की शक्ति प्रदान की गई हो।
c) राष्ट्रपति की चुनाव प्रक्रिया में संशोधन करना तथा राष्ट्रपति की सेवानिवृत्ति के पश्चात् उनकी पेन्शन निर्धारित करना
d) चुनाव आयोग के कार्यों का निर्धारण तथा चुनाव आयुक्तों की संख्या का निर्धारण

29- लोकसभा अध्यक्ष के कार्यालय के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें:
1. वह राष्ट्रपति की इच्छा पर अपना कार्यभार संभालता/ती है।
2. चुनाव के समय उसका सदन का सदस्य होना आवश्यक नहीं, किन्तु चुनाव की तिथि से छह महीने के अंदर उसे सदन का सदस्य बनना पड़ता है।
3. अगर वह त्याग पत्र देना चाहता/चाहती है तो उसका त्यागपत्र उप-लोकसभा अध्यक्ष को संबोधित होगा।
उपरोक्त में से कौन सही है?

a) 1 और 2
b) केवल 3
c) 1, 2 और 3
d) कोई नहीं

30- भारत के संविधान में राज्य के नीति-निदेशक सिद्धान्तों के अंतर्गत निम्नलिखित प्रावधानों पर विचार करें:
1. भारत के नागरिकों के लिए एक समान नागरिक संहिता।
2. ग्राम पंचायतों का संगठन
3. ग्रामीण क्षेत्रों में कुटीर उद्योगों को बढ़ावा देना
4. सभी श्रमिकों के लिए पर्याप्त अवकाश एवं सांस्कृतिक अवसर प्रदान करना।
उपरोक्त में से कौन राज्य के नीति-निदेशक सिद्धान्तों में गाँधीवादी सिद्धान्तों के रूप में प्रतिबिम्बित होता है/होते हैं

a) 1, 2 और 4
b) 2 और 3
c) 1, 3 और 4
d) 1, 2, 3 और 4

Answers of above Indian Polity Questions in Hindi for UPSC and State PSC

1(d), 2(c), 3(d), 4(a), 5(a), 6(a), 7(b), 8(b), 9(a), 10(d), 11(a), 12(a), 13(b), 14(a), 15(d), 16(c), 17(d), 18(d), 19(d), 20(b), 21(a), 22(c), 23(a), 24(b), 25(a), 26(a), 27(c), 28(b), 29(b), 30(b)

आपको यह पोस्ट कैसा लगा ? अपने सुझाव और कमेन्ट देने के लिए नीचे दिये गए कमेन्ट सेक्सन का प्रयोग करें। अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।

Check Complete List – Competitive Exam Preparation

Categories
Indian Polity

Indian Polity MCQ Exercise in Hindi for UPSC and UPPSC

इस पोस्ट Indian Polity MCQ Exercise in Hindi for UPSC and UPPSC में भारतीय राजव्यवस्था से संबन्धित 30 अभ्यास प्रश्न दिये गए हैं। यह Indian Polity Hindi MCQ UPSC, UPPSC एवं दूसरे राज्यों के PSC Exams की तैयारी करने वाले लोगों के लिए उपयोगी हैं। प्रश्नों के उत्तर पोस्ट के अंत में दिये गए हैं।

Indian Polity MCQ Exercise in Hindi for UPSC and UPPSC भारतीय राजव्यवस्था से संबन्धित अभ्यास प्रश्न

1– भारतीय संविधान में केन्द्र और राज्यों के बीच शक्तियों के बंटवारे की व्यवस्था निम्नलिखित में से किस योजना में की गई है?
a) मॉर्ले-मिन्टो सुधार, 1909
b) मॉण्टेग्यू-चेम्सफोर्ड अधिनियम, 1919
c) भारत सरकार अधिनियम, 1935
d) भारतीय स्वतंत्रता अधिनियम, 1947

2- लोकसभा तथा राज्यसभा के बीच गतिरोध दूर करने के लिए दोनों सदनों की संयुक्त बैठक आहूत की जाती है
1. साधारण विधेयक के पारित होने के दौरान
2. वित्त विधेयक के पारित होने के दौरान
3. संविधान संशोधन विधेयक के पारित होने के दौरान
नीचे दिए गए कूट का उपयोग कर सही उत्तर का चयन करें:

a) केवल 1
b) 2 और 3
c) 1 और 3
d) 1, 2 और 3

3- भारत के संविधान के अनुसार देश के शासन में निम्नलिखित में से कौन मूलभूत है?
(a) मौलिक अधिकार
(b) मौलिक कर्तव्य
(c) राज्य के नीति-निदेशक सिद्धांत
(d) मौलिक अधिकार तथा मौलिक कर्तव्य

4- निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
1. राज्य सभा में धन विधेयक को या तो अस्वीकार करने या संशोधित करने की कोई शक्ति निहित नहीं है।
2. राज्य सभा अनुदानों की मांगों पर मतदान नहीं कर सकती है।
3. राज्य सभा में वार्षिक वित्तीय विवरण पर चर्चा नहीं हो सकती।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

a) केवल 1
b) केवल 1 और 2
c) केवल 2 और 3
d) 1, 2 और 3

5- भारत के संविधान में पांचवीं अनुसूची और छठी अनुसूची के उपबन्ध निम्नलिखित में से किसलिए किए गए हैं?
a) अनुसूचित जनजातियों के हितों के संरक्षण के लिए
b) राज्यों के बीच सीमाओं के निर्धारण के लिए
c) पंचायतों की शक्तियों, प्राधिकारों और उत्तरदायित्वों के निर्धारण के लिए
d) सभी सीमावर्ती राज्यों के हितों के संरक्षण के लिए

6- भारत की प्रभुता, एकता और अखण्डता की रक्षा करें और उसे अक्षुण्ण रखें।” यह उपबन्ध किसमें किया गया है?
a) संविधान की उद्देशिका
b) राज्य की नीति के निदेशक तत्व
c) मूल अधिकार
d) मूल कर्तव्य

Read – विश्व में प्रथम (पुरुष) – First in World (Men) in Hindi

7- निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
1. किसी राज्य में मुख्य सचिव को उस राज्य के राज्यपाल द्वारा नियुक्त किया जाता है।
2. राज्य में मुख्य सचिव का नियत कार्यकाल होता है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

a) केवल 1
b) केवल 2
c) 1 और 2 दोनों
d) न तो 1, न ही 2

8- भारत के संविधान में ‘कल्याणकारी राज्य’ का आदर्श किसमें प्रतिष्ठापित है?
a) उद्देशिका
b) राज्य की नीति के निदेशक तत्व
c) मूल अधिकार
d) सातवीं अनुसूची

9- पंचायतीराज व्यवस्था का मूल उद्देश्य क्या सुनिश्चित करना है?
1. विकास में जन-भागीदारी
2. राजनीतिक जवाबदेही
3. लोकतांत्रिक विकेन्द्रीकरण
4. वित्तीय संग्रहण (फाइनेंशियल मोबिलाइजेशन)
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

a) केवल 1, 2 और 3
b) केवल 2 और 4
c) केवल 1 और 3
d) 1, 2, 3 और 4

10- निम्नलिखित में से कौन भारत के संविधान का अभिरक्षक (कस्टोडियन) है?
a) भारत का राष्ट्रपति
b) भारत का प्रधानमंत्री
c) लोक सभा सचिवालय
d) भारत का उच्चतम न्यायालय

11- निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
1. भारतीय संघ की कार्यपालिका शक्ति प्रधानमंत्री में निहित है।
2. प्रधानमंत्री, सिविल सेवा बोर्ड का पदेन अध्यक्ष होता है। उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

a) केवल 1
b) केवल 2
c) 1 और 2 दोनों
d) न तो 1 और न ही 2

Read – महत्वपूर्ण अंतरराष्ट्रीय रेखाएँ International Boundary Lines

12- केन्द्र और राज्यों के बीच होने वाले विवादों का निर्णय करने की भारत के उच्चतम न्यायालय की शक्ति किसके अन्तर्गत आती है?
a) परामर्शी अधिकारिता के अन्तर्गत
b) अपीली अधिकारिता के अन्तर्गत
c) मूल अधिकारिता के अन्तर्गत
d) रिट अधिकारिता के अन्तर्गत

13- भारत के उच्चतम न्यायालय में न्यायाधीशों की संख्या में वृद्धि करने की शक्ति किसमें निहित है?
a) भारत का राष्ट्रपति
b) संसद
c) भारत का मुख्य न्यायमूर्ति
d) विधि आयोग

14- भारत में अविश्वास प्रस्ताव के विषय में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
1. भारत के संविधान में किसी अविश्वास प्रस्ताव का कोई उल्लेख नहीं है।
2. अविश्वास प्रस्ताव केवल लोक सभा में ही पुरःस्थापित किया जा सकता है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

a) केवल 1
b) केवल 2
c) 1 और 2 दोनों
d) न तो 1 और न ही 2

15- निम्नलिखित कथनों पर विचार करें:
1. केन्द्रीय मंत्रिपरिषद सामूहिक रूप से संसद के प्रति उत्तरदायी होगी।
2. केन्द्रीय मंत्री राष्ट्रपति की इच्छा रहने तक पद पर बने रह सकते हैं।
3. प्रधानमंत्री राष्ट्रपति को विधायी (कानून बनाने) प्रस्तावों के बारे में सूचित करेंगे।
उपरोक्त में से कौन सही है?

a) केवल 1
b) 2 और 3
c) 1 और 3
d) 1, 2 और 3

Indian Polity MCQ Exercise in Hindi for UPSC and UPPSC भारतीय राजव्यवस्था से संबन्धित अभ्यास प्रश्न contd.

16- निम्नलिखित में से कौन राष्ट्रीय विकास परिषद् का गठन करता है
1. प्रधानमंत्री
2. अध्यक्ष, वित्त आयोग
3. केन्द्रीय मंत्रिमंडल के सदस्य
4. राज्यों के मुख्यमंत्री
निम्नलिखित कूट का उपयोग कर सही उत्तर का चयन करें:

a) 1, 2 और 3
b) 1.3 और 4
c) 2 और 4
d) 1.2.3 और 4

17- भारत के संविधान के अनुसार भारत के राष्ट्रपति का यह दायित्व है कि वे संसद के समक्ष निम्न में से किसे रखें?
1. केन्द्रीय वित्त आयोग की अनुशंसाओं को
2. लोक लेखा समिति के प्रतिवेदन को
3. CAG के प्रतिवेदन को
4. अनुसूचित जाति के लिए राष्ट्रीय आयोग के प्रतिवेदन को निम्नलिखित कोड का उपयोग कर सही उत्तर का चयन करें:

a) केवल 1
b) 2 और 4
c) 1,3 और 4
d) 1, 2, 3 और 4

18- निम्नलिखित पर विचार करें:
1. शिक्षा का अधिकार
2. सार्वजनिक सेवाओं में समान पहुँच का अधिकार
3. खाद्य अधिकार
उपरोक्त में से कौन मानवाधिकार की “सार्वभौम घोषणा पत्र के अन्तर्गत मानवाधिकार है/हैं?

a) केवल 1
b) केवल 1 और 2
c) केवल 3
d) 1, 2 और 3

Read – 30 Important Words Meaning in English (Letter ‘A’)

19- भारत के वित्त आयोग के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन कथन सही है?
a) यह आधारभूत संरचना के विकास के लिए विदेशी पूँजी का आगम प्रोत्साहित करता है।
b) यह सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों के लिए वित्त का उपयुक्त वितरण सुनिश्चित करता है।
c) यह वित्तीय प्रशासन में पारदर्शिता सुनिश्चित करता है।
d) कथन (a), (b), (c) में से कोई सही नहीं।

20- वार्षिक केन्द्रीय बजट लोक सभा द्वारा जब पारित नहीं किया जाताः
a) बजट को संशोधित कर पुनः प्रस्तुत किया जाता है।
b) बजट को सुझाव के लिए राज्य सभा को भेजा जाता है।
c) केन्द्रीय वित्त मंत्री को पद त्याग के लिए कहा जाता है।
d) प्रधानमंत्री मंत्री परिषद् का त्यागपत्र सौंपते हैं।

21- भारत में संविधान के अंतर्गत निम्नलिखित में से कौन मौलिक कर्तव्य नहीं है?
a) सार्वजनिक चुनाव में मतदान
b) वैज्ञानिक वृत्ति का विकास
c) सार्वजनिक सम्पत्ति की सुरक्षा
d) संविधान को मानना तथा इसके आदर्शों का सम्मान

22- भारत सरकार अधिनियम 1935 में उल्लिखित निर्देशों के दस्तावेज (इंस्ट्रूमेन्ट ऑफ इंस्ट्रक्शन्स) भारत के संविधान में 1950 में किस रूप में समाहित किए गए?
a) मौलिक अधिकार
b) राज्य के नीति-निदेशक सिद्धांत
c) राज्य की कार्यपालक शक्ति का परिमाण
d) भारत सरकार की कार्यवाही का संचालन

23- निम्नलिखित में से कौन वित्त आयोग की प्रत्येक अनुशंसा को संसद के सदन में रखने के लिए बाध्य कर सकता है?
a) भारत के राष्ट्रपति
b) लोक सभा अध्यक्ष
c) भारत के प्रधान मंत्री
d) केन्द्रीय वित्त मंत्री

24- निम्नलिखित में से कौन केन्द्रीय बजट को तैयार करने तथा संसद में उसे प्रस्तुत करने के लिए उत्तरदायी है?
a) राजस्व विभाग
b) आर्थिक मामलों का विभाग
c) वित्तीय सेवाओं का विभाग
d) व्यय विभाग

Read – Types of Numbers – Natural, Whole, Prime Number etc

25- करों तथा अन्य प्राप्तियों के रूप में केन्द्र सरकार द्वारा प्राप्त समस्त राजस्व सरकारी कार्य के संचालन के लिए जमा किए जाते हैं:
a) भारत की आकस्मिकता निधि में (Contingency Fund of India)
b) लोक लेखा में
c) कन्सोलिडेटेड फंड ऑफ इंडिया में
d) जमा एवं अग्रिम निधि (Deposits and Advances Fund में )

26- भारत में लाखों विकलांग व्यक्ति रहते हैं, कानून के अंतर्गत उन्हें कौन-से लाभ प्राप्त हैं?
1. सरकार द्वारा संचालित विद्यालयों में 18 वर्ष की आयु तक मुफ्त शिक्षा
2. व्यवसाय स्थापित करने के लिए भूमि के आवंटन में प्राथमिकता
3. सार्वजनिक भवनों में ढलवां सीढ़ी
निम्नलिखित में से कौन सही है?

a) केवल।
b) केवल 2 और 3
c) केवल 1 और 3
d) 1,2 और 3

27- निम्नलिखित में से कौन-सा अधिकारी करों तथा शुल्कों के निर्धारण के संबंध में राज्यपाल से अनुशंसा कर सकता है जो कि उस राज्य विशेष में पंचायतों द्वारा विनियोग किए जाते हैं:
a) जिला आयोजना समिति
b) राज्य वित्त आयोग
c) राज्य का वित्त मंत्रालय
d) राज्य का पंचायती राज मंत्रालय

28- निम्नलिखित.कथन पर विचार करें: भारत में प्रतिभूति विनिमय तथा फ्यूचर मार्केट्स में लेन-देन पर करः
1. केन्द्र द्वारा लगाए जाते हैं
2. राज्यों द्वारा संगह किए जाते हैं
निम्नलिखित में से कौन सही है?

a) केवल 1
b) केवल 2
c) 1 और 2 दोनों
d) 1 और 2 दोनों नहीं

29- भारत के संविधान के संदर्भ में निम्नलिखित पर विचार करें
1. मौलिक अधिकार
2. मौलिक कर्तव्य
3. राज्य के नीति-निर्देशक सिद्धांत
भारत के संविधान का/के कौन-सा/से प्रावधान भारत सरकार द्वारा शुरू किए गए राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम द्वारा परिपूरित किए जाते हैं?

a) केवल 1
b) केवल 3
c) 1 और 3
d) 1.2 और 3

30- कन्सोलिडेटेड फंड ऑफ इंडिया से निकासी के लिए प्राधिकरण निश्चित रूप से आना चाहिए:
a) भारत के राष्ट्रपति द्वारा
b) भारत की संसद द्वारा
c) भारत के प्रधानमंत्री द्वारा
d) केंद्रीय वित्त मंत्री द्वारा

Answers of above Indian Polity MCQ Exercise in Hindi for UPSC and UPPSC

1(c), 2(a), 3(c), 4(b), 5(a), 6(d), 7(d), 8(b), 9(c), 10(d), 11(d), 12(c), 13(b), 14(c), 15(b), 16(b), 17(c), 18(d), 19(d), 20(d), 21(a), 22(b), 23(a), 24(b), 25(c), 26(d), 27(b), 28(a), 29(b), 30(b)

आपको यह पोस्ट कैसा लगा ? अपने सुझाव और कमेन्ट देने के लिए नीचे दिये गए कमेन्ट सेक्सन का प्रयोग करें। अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।

Check Complete List – Competitive Exam Preparation

Categories
Hindi for Kids Kids Learning

र के विभिन्न रूप वाले शब्द – रेफ़, पदेन, रडार, लुण्ठित

हिन्दी भाषा में ‘र’ के चार रूप होते हैं – रेफ़, पदेन, रडार, लुण्ठित। हम यह भी कह सकते हैं कि र को चार प्रकार से लिखा जा सकता है। इस पोस्ट में हम ‘र’ के चार रूप – रेफ़, पदेन, रडार, लुण्ठित और उनसे बने शब्दों के बारे में पढ़ेंगे।

1. रेफ

रेफ (र्) जिसको अक्षर के ऊपर लगाया जाता है, और जिस अक्षर पर लगता है उस अक्षर को पूर्ण और रेफ को अर्ध उच्चारित करते हैं। रेफ को पहले और जिस अक्षर पर रेफ लगा है उसको बाद में उच्चारित करते हैं। जैसे गर्व, दुर्गा आदि

Hindi Counting 1-100 गिनती एक से सौ तक

रेफ वाले शब्द

सूर्यवर्षापर्त
पर्दापार्थपूर्ण
शर्तगर्तगर्व
दुर्गाहर्षकर्ण
कर्मधर्मअर्थ
अर्धखर्चपर्व
मार्चमार्गनर्स
कार्य प्रार्थनापर्वत
विसर्ग दर्पण
रेफ वाले शब्द

2. पदेन

इस र को अक्षर के पद अर्थात सबसे नीचे लगाया जाता है, पदेन को भी पूर्ण र उच्चारित किया जाता है और जिस अक्षर पर लगा होता है उस अक्षर को अर्ध और पहले उच्चारित किया जाता है। जैसे – ट्रक, ड्रामा आदि

पदेन वाले शब्द

ड्रमट्रेनड्रामा
ट्रैक्टरड्राईवर
पदेन वाले शब्द

3. रडार

इस र को अक्षर के नीचे लगाया जाता है और यह पूर्ण र होता है तथा जिस अक्षर पर लगाया जाता है वह अर्ध उच्चारित होता है। जिस अक्षर पर रडार लगा होता है उस अक्षर को पहले तथा रडार को बाद मे बोलते है। जैसे – चक्र, क्रम आदि

Days of the Week Worksheet for Class 1

रडार वाले शब्द

चक्रक्रमभ्रम
प्रश्नग्रहप्रिय
क्रोधप्रेमप्रात:
प्रमाणप्रार्थनाभ्रमर
प्रणामचंद्रमा
रडार वाले शब्द

4. लुण्ठित

लुण्ठित पूर्ण र होता है। जैसे- राजा, रात आदि

लुण्ठित वाले शब्द

राम रात राजा
रजा सर सार
नारी नर वर
तलवार रथ सरोवर
लुण्ठित वाले शब्द

आपको यह पोस्ट कैसा लगा ? अपने सुझाव और कमेन्ट देने के लिए नीचे दिये गए कमेन्ट सेक्सन का प्रयोग करें। अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।

Check All Posts on Kids Learning

Categories
Kids Learning Other for Kids

Body Parts Name in English and Hindi

बच्चों को नई – नई चीजों के बारे में सिखाना बहुत जरूरी है। इस पोस्ट में शरीर के अंगों के नाम Name of Body Parts in English and Hindi बताये गये हैं।

Read – Hindi Counting 1-100 गिनती एक से सौ तक

शरीर के अंगों के नाम Body Parts Name in English and Hindi

Headसिर
Hairबाल
Faceचेहरा
Neckगरदन
Cheekगाल
Backपीठ
Shoulderकंधा
Armबाँह
Fingerउंगली
Earकान
Foreheadमाथा
Eyeआँख
Eyelidपलक
Irisपुतली
Lipओंठ
Mouthमुँह
Mustache मूंछ
Toothदाँत
Tongueजीभ
Jawजबड़ा
Noseनाक
Chinठोड़ी
Chestछाती
Heartदिल
Elbowकोहनी
Stomachपेट
Navelनाभि
Shoulderकंधा
Handहाथ
Wristकलाई
Thumbअंगूठा
Nailनाखून
Palmहथेली
Kneeघुटना
Toeपैर का अंगूठा
Waistकमर
Skinखाल
Thighजांघ
Footपैर
Legटांग
Healएड़ी
Veinनस
Bloodखून
Boneहड्डी
Body Parts Name

आपको यह पोस्ट कैसा लगा ? अपने सुझाव और कमेन्ट देने के लिए नीचे दिये गए कमेन्ट सेक्सन का प्रयोग करें। अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।

Check All Posts on Kids Learning

Categories
Kids Learning Other for Kids

Name of Domestic Animals in English and Hindi

बच्चों को नई – नई चीजों के बारे में सिखाना बहुत जरूरी है। इस पोस्ट में अंग्रेजी और हिन्दी में पालतू पशुओं के नाम Name of Domestic Animals बताये गये हैं।

Color Name रंगों के नाम Rangon ke Naam

अंग्रेजी और हिन्दी में पालतू पशुओं के नाम Name of Domestic Animals

Assगधा
Assesगधी
Bullसांड
Bitchकुतिया
Buffaloभैंस
Cowगाय
Camelऊंट
Calfबछड़ा
Dogकुत्ता
Deerहिरण
Eweभेड़ी
Faunभेड़ का बच्चा
Goatबकरी
Hogसूअर
Horseघोडा
Lambमेमना
Mareघोड़ी
Muleखच्चर
Oxबैल
Ponyटट्टू
Puppyपिल्ला
Rabbitखरगोश
Sheepभेड़
पालतू पशु

आपको यह पोस्ट कैसा लगा ? अपने सुझाव और कमेन्ट देने के लिए नीचे दिये गए कमेन्ट सेक्सन का प्रयोग करें। अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।

Check All Posts on Kids Learning

error: Content is protected !!