Categories
Indian Polity

Indian Polity Questions in Hindi for UPSC and State PSC

इस पोस्ट Indian Polity Questions in Hindi for UPSC and State PSC में भारतीय राजव्यवस्था से 30 MCQ दिये गए हैं। यह भारतीय राजव्यवस्था से संबन्धित प्रश्न UPSC, UPPSC एवं दूसरे राज्यों के PSC Exams की तैयारी करने वाले लोगों के लिए उपयोगी हैं। प्रश्नों के उत्तर पोस्ट के अंत में दिये गए हैं।

Indian Polity Questions in Hindi for UPSC and State PSC भारतीय राजव्यवस्था से संबन्धित अभ्यास प्रश्न

1- राष्ट्र हित में भारत की संसद् राज्य सूची के किसी भी विषय पर विधिक शक्ति प्राप्त कर लेती है यदि इसके लिए एक संकल्प
a) लोक सभा द्वारा अपनी सम्पूर्ण सदस्यता के साधारण बहुमत से पारित कर लिया जाए
b) लोक सभा द्वारा अपनी सम्पूर्ण सदस्य संख्या के कम-से-कम दो-तिहाई बहुमत से पारित कर लिया जाए
c) राज्य सभा द्वारा अपनी सम्पूर्ण सदस्यता के साधारण बहुमत से पारित कर लिया जाए
d) राज्य सभा द्वारा अपने उपस्थित एवं मत देने वाले सदस्यों के कम-से-कम दो-तिहाई बहुमत से पारित कर लिया जाए।

2- लोक सभा के निर्वाचन के लिए नामांकन-पत्र:
a) भारत में निवास करने वाले किसी भी व्यक्ति द्वारा दाखिल किया जा सकता है।
b) जिस निर्वाचन क्षेत्र में निर्वाचन लड़ा जाना है, वहाँ के किसी निवासी द्वारा दाखिल किया जा सकता है।
c) भारत के किसी नागरिक द्वारा, जिसका नाम किसी निर्वाचन क्षेत्र की मतदाता सूची में है, दाखिल किया जा सकता है।
d) भारत के किसी भी नागरिक द्वारा दाखिल किया जा सकता है।

3- निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
1. भारत का निर्वाचन आयोग पाँच-सदस्यीय निकाय है।
2. संघ का गृह मंत्रालय, आम चुनाव और उप-चुनावों दोनों के लिए चुनाव कार्यक्रम तय करता है।
3. निर्वाचन आयोग मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के विभाजन/ विलय से संबंधित विवाद निपटाता है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

a) केवल 1 और 2
b) केवल 2
c) केवल 2 और 3
d) केवल 3

4- लोकतंत्र का उत्कृष्ट गुण यह है कि वह क्रियाशील बनाता है:
a) साधारण पुरुषों और महिलाओं की बुद्धि और चरित्र को।
b) कार्यपालक नेतृत्व को सशक्त बनाने वाली पद्धतियों को।
c) गतिशीलता और दूरदर्शिता से युक्त एक बेहतर व्यक्ति थे।
d) समर्पित दलीय कार्यकर्ताओं के एक समूह को।

5- समाज में समानता के होने का एक निहितार्थ यह है कि उसमें:
a) विशेषाधिकारों का अभाव है
b) अवरोधों का अभाव है
c) रोजगार का अभाव है
d) विचारधारा का अभाव है

6- भारत के राष्ट्रपति के निर्वाचन के सन्दर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
1. प्रत्येक एम.एल.ए. के वोट का मूल्य अलग-अलग राज्य में अलग-अलग होता है।।
2. लोक सभा के सदस्यों के वोट का मूल्य राज्य सभा के सदस्यों के वोट के मूल्य से अधिक होता है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

a) केवल 1
b) केवल 2
c) 1 और 2 दोनों
d) न तो 1. न ही 2

7- भारत के संविधान का कौन-सा अनुच्छेद अपनी पसंद के व्यक्ति से विवाह करने के किसी व्यक्ति के अधिकार को संरक्षण देता है?
a) अनुच्छेद 19
b) अनुच्छेद 21
c) अनुच्छेद 25
d) अनुच्छेद 29

8- भारत के संविधान की किस अनुसूची के अधीन जनजातीय भूमि का, खनन के लिए निजी पक्षकारों को अंतरण अकृत और शून्य घोषित किया जा सकता है?
a) तीसरी अनुसूची
b) पाँचवीं अनुसूची
c) नौवीं अनुसूची
d) बारहवीं अनुसूची

9- निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
1. संसद (निरर्हता निवारण) अधिनियम, 1959 कई पदों को ‘लाभ का पद’ के आधार पर निरर्हता से छूट देता है।
2. उपर्युक्त अधिनियम पाँच बार संशोधित किया गया था।
3. शब्द ‘लाभ का पद’ भारत के संविधान में भली भाँति परिभाषित किया गया है।
उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?

a) केवल 1 और 2
b) केवल 3
c) केवल 2 और 3
d) 1,2 और 3

10- राज्य- व्यवस्था के संदर्भ में, निम्नलिखित में से किस एक को आप स्वतंत्रता की सर्वाधिक उपयुक्त व्याख्या के रूप में स्वीकार करेंगे?
a) राजनीतिक शासकों की तानाशाही के विरुद्ध संरक्षण
b) नियंत्रण का अभाव
c) इच्छानुसार कुछ भी करने का अवसर
d) स्वयं को पूर्णतः विकसित करने का अवसर

Read – Superlatives of the World in Hindi – सबसे बड़ा, लंबा, ऊंचा, छोटा

11- भारत में दूरसंचार, बीमा, विद्युत् आदि जैसे क्षेत्र में स्वतंत्र नियामकों का पुनरीक्षण निम्नलिखित में से कौन करते/करती हैं?
1. संसद द्वारा गठित तदर्थ समितियाँ
2. संसदीय विभाग संबंधी स्थायी समितियाँ
3. वित्त आयोग
4. वित्तीय क्षेत्र विधायी सुधार आयोग
5. नीति (NITI) आयोग
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।

a) 1 और 2
b) 1, 3 और 4
c) 3, 4 और 5
d) 2 और 5

12- भारत के किसी राज्य की विधान सभा के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
1. वर्ष के प्रथम सत्र के प्रारंभ में राज्यपाल सदन के सदस्यों के लिए रूढ़िगत संबोधन करता है।
2. जब किसी विशिष्ट विषय पर राज्य विधानमंडल के पास कोई नियम नहीं होता, तो उस विषय पर वह लोक सभा के नियम का पालन करता है।
उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?

a) केवल 1
b) केवल 2
c) 1 और 2 दोनों
d) न तो 1,न ही 2

13- निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
1. भारत के संविधान के 44वें संशोधन द्वारा लाए गए एक अनुच्छेद ने प्रधानमंत्री के निर्वाचन को न्यायिक पुनर्विलोकन के परे कर दिया।
2. भारत के संविधान के 99वें संशोधन को भारत के उच्चतम न्यायालय ने अभिखंडित कर दिया।
3. क्योंकि यह न्यायपालिका की स्वतंत्रता का अतिक्रमण करता था।
उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?

a) केवल 1
b) केवल 2
c) 1 और 2 दोनों
d) न तो 1, न ही 2

14- निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
1. भारत की संसद किसी कानून विशेष को भारत के संविधान की नौवीं अनुसूची में डाल सकती है।
2. नौंवी अनुसूची में डाले गए किसी कानून की वैधता का परीक्षण किसी न्यायालय द्वारा नहीं किया जा सकता एवं उसके ऊपर कोई निर्णय भी नहीं किया जा सकता है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

a) केवल 1
b) केवल 2
c) 1 और 2 दोनों
d) न तो 1, न ही 2

15- निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
1.आधार कार्ड का प्रयोग नागरिकता या अधिवास के प्रमाण के रूप में किया जा सकता है।
2. एक बार जारी करने के पश्चात् इसे निर्गत करने वाला प्राधिकरण आधार संख्या को निष्क्रिय या लुप्त नहीं कर सकता।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

a) केवल 1
b) केवल 2
c) 1 और 2 दोनों
d) न तो 1, न ही 2

Indian Polity Questions in Hindi for UPSC and State PSC भारतीय राजव्यवस्था से संबन्धित अभ्यास प्रश्न contd..

16- संसदीय स्वरूप के शासन का प्रमुख लाभ यह है कि
a) कार्यपालिका और विधानमण्डल दोनों स्वतंत्र रूप से कार्य करते हैं।
b) यह नीति की निरन्तरता प्रदान करता है और यह अधिक दक्ष है।
c) कार्यपालिका, विधानमण्डल के प्रति उत्तरदायी बना रहता है ।
d) सरकार के अध्यक्ष को निर्वाचन के बिना नहीं बदला जा सकता ।

17- भारत की संसद् किसके/किनके द्वारा मंत्रिपरिषद् के कृत्यों के ऊपर नियंत्रण रखती है?
1. स्थगन प्रस्ताव
2. प्रश्न काल
3. अनुपूरक काल
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :

a) केवल 1
b) केवल 2 और 3
c) केवल 1 और 3
d) 1, 2 और 3

18- निम्नलिखित में से कौन-सी एक भारतीय संघराज्य पद्धति की विशेषता नहीं है?
a) भारत में स्वतन्त्र न्यायपालिका है।
b) केंद्र और राज्यों के बीच शक्तियों का स्पष्ट विभाजन किया गया है।
c) संघबद्ध होने वाली इकाइयों को राज्य सभा में असमान प्रतिनिधित्व दिया गया है।
d) यह संघबद्ध होने वाली इकाइयों के बीच एक सहमति का परिणाम है।

19- निम्नलिखित कथनों से विचार कीजिए :
1. लोक सभा अथवा राज्य की विधान सभा के निर्वाचन में,जीतने वाले उम्मीदवार को निर्वाचित घोषित किए जाने के लिए, किए गए मतदान का कम-से-कम 50 प्रतिशत पाना अनिवार्य है।
2. भारत के संविधान में अधिकथित उपबंधों के अनुसार, लोकसभा में अध्यक्ष का पद बहुमत वाले दल को जाता है तथा उपाध्यक्ष का पद विपक्ष को जाता है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

a) केवल 1
b) केवल 2
c) 1 और 2 दोनों
d) न तो 1 न ही 2

20- संविधान के 42वें संशोधन द्वारा, निम्नलिखित में से कौन-सा सिद्धांत राज्य की नीति के निदेशक तत्वों में जोड़ा गया था?
a) पुरुष और स्त्री दोनों के लिए समान कार्य का समान वेतन
b) उद्योगों के प्रबन्धन में कामगारों की सहभागिता
c) काम, शिक्षा और सार्वजनिक सहायता पाने का अधिकार
d) श्रमिकों के लिए निर्वाह-योग्य वेतन एवं काम की मानवीय दशाएँ सुरक्षित करना

Read – Disaster Management Act 2005 – Important Points

21- भारत के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा अधिकारों और कर्तव्यों के बीच सही संबंध है?
a) अधिकार कर्तव्यों के साथ सह-संबंधित हैं।
b) अधिकार व्यक्तिगत हैं अतः समाज और कर्तव्यों से स्वतंत्र हैं।
c) नागरिक के व्यक्तित्व विकास के लिए अधिकार, न कि कर्तव्य, महत्वपूर्ण हैं।
d) राज्य के स्थायित्व के लिए कर्तव्य, न कि अधिकार. महत्त्वपूर्ण हैं।

22- निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा एक सही है?
a) अधिकार नागरिकों के विरुद्ध राज्य के दावे हैं।
b) अधिकार वे विशेषाधिकार है जो किसी राज्य के संविधान में समाविष्ट है।
c) अधिकार राज्य के विरुद्ध नागरिकों के दावे हैं।
d) अधिकार अधिकांश लोगों के विरुद्ध कुछ नागरिकों के विशेषाधिकार है।

23- भारत के संविधान के निर्माताओं का मत निम्नलिखित में से किसमें प्रतिबिंबित होता है?
a) उद्देशिका
b) मूल अधिकार
c) राज्य की नीति के निदेशक तत्व
d) मूल कर्त्तव्य

24- ‘ग्राम न्यायालय अधिनियम’ के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
1. इस अधिनियम के अनुसार ग्राम न्यायालय केवल सिविल मामलों की सुनवाई कर सकता है, आपराधिक मामलों की नहीं।
2. यह अधिनियम स्थानीय सामाजिक सक्रियतावादियों को मध्यस्थ/सुलहकर्ता के रूप में स्वीकार करता है।
नीचे दिए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।

a) केवल 1
b) केवल 2
c) 1 और 2 दोनों
d) न तो 1 न ही 2

25- भारतीय संसद में कार्य स्थगन प्रस्ताव का उद्देश्य है:
a) सार्वजनिक महत्व के किसी महत्वपूर्ण मामले पर चर्चा की अनुमति माँगना
b) विपक्षी सदस्यों को मंत्रियों से सूचनाएँ एकत्र करने देना
c) अनुदान माँगों में किसी राशि विशेष की कटौती के लिए अनुमति माँगना
d) कुछ सदस्यों के असंगत अथवा हिंसक व्यवहार को रोकने के लिए कार्यवाही को स्थगित करना

26- राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण अधिनियम, 2010 (National Green Tribunal Act) भारत में संविधान के निम्नलिखित में से किस प्रावधान की संगति में अधिनियमित किया गया?
1. अनुच्छेद 21 में जीवन के अधिकार के तहत स्वस्थ पर्यावरण का अधिकार
2. अनुच्छेद 275 (1) के अंतर्गत अनुसूचित जनजातियों के कल्याण के लिए अनुसूचित क्षेत्रों में प्रशासन का स्तर उन्नत बनाने के लिए अनुदान संबंधी प्रावधान
3. अनुच्छेद 243 (1) के अंतर्गत उल्लिखित ग्राम सभा की शक्तियाँ एवं कार्य
नीचे दिए गए कूट का उपयोग कर सही उत्तर का चयन करें:

a) केवल 1
b) 2 और 3
c) 1 और 3
d) 1, 2 और 3

27- निम्नलिखित में से कौन-सी भारत सरकार अधिनियम, 1919 की प्रमुख विशेषता/एँ है/हैं?
1. प्रांतों की कार्यकारी सरकारों में द्वैध शासन (Diarchy) की शुरुआत
2. मुस्लिमों के लिए अलग सांप्रदायिक निर्वाचक मंडल
3. केन्द्र द्वारा प्रांतों को विधायी अधिकारों का प्रतिनिधायन
नीचे दिए गए कूट का उपयोग कर सही उत्तर का चयन करें:

a) केवल 1
b) 2 और 3
c) 1 और 3
d) 1,2 और 3

28- भारत के संविधान द्वारा राज्यसभा को निम्नलिखित में से कौन-सी विशेष शक्तियाँ प्रदान की गई हैं?
a) राज्य के वर्तमान क्षेत्र में परिवर्तन तथा राज्य के नाम में परिवर्तन
b) इस आशय का प्रस्ताव पारित करना जिसमें संसद को राज्य सूची में कानून बनाने तथा एक या अधिक अखिल भारतीय सेवाएँ सृजित करने की शक्ति प्रदान की गई हो।
c) राष्ट्रपति की चुनाव प्रक्रिया में संशोधन करना तथा राष्ट्रपति की सेवानिवृत्ति के पश्चात् उनकी पेन्शन निर्धारित करना
d) चुनाव आयोग के कार्यों का निर्धारण तथा चुनाव आयुक्तों की संख्या का निर्धारण

29- लोकसभा अध्यक्ष के कार्यालय के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें:
1. वह राष्ट्रपति की इच्छा पर अपना कार्यभार संभालता/ती है।
2. चुनाव के समय उसका सदन का सदस्य होना आवश्यक नहीं, किन्तु चुनाव की तिथि से छह महीने के अंदर उसे सदन का सदस्य बनना पड़ता है।
3. अगर वह त्याग पत्र देना चाहता/चाहती है तो उसका त्यागपत्र उप-लोकसभा अध्यक्ष को संबोधित होगा।
उपरोक्त में से कौन सही है?

a) 1 और 2
b) केवल 3
c) 1, 2 और 3
d) कोई नहीं

30- भारत के संविधान में राज्य के नीति-निदेशक सिद्धान्तों के अंतर्गत निम्नलिखित प्रावधानों पर विचार करें:
1. भारत के नागरिकों के लिए एक समान नागरिक संहिता।
2. ग्राम पंचायतों का संगठन
3. ग्रामीण क्षेत्रों में कुटीर उद्योगों को बढ़ावा देना
4. सभी श्रमिकों के लिए पर्याप्त अवकाश एवं सांस्कृतिक अवसर प्रदान करना।
उपरोक्त में से कौन राज्य के नीति-निदेशक सिद्धान्तों में गाँधीवादी सिद्धान्तों के रूप में प्रतिबिम्बित होता है/होते हैं

a) 1, 2 और 4
b) 2 और 3
c) 1, 3 और 4
d) 1, 2, 3 और 4

Answers of above Indian Polity Questions in Hindi for UPSC and State PSC

1(d), 2(c), 3(d), 4(a), 5(a), 6(a), 7(b), 8(b), 9(a), 10(d), 11(a), 12(a), 13(b), 14(a), 15(d), 16(c), 17(d), 18(d), 19(d), 20(b), 21(a), 22(c), 23(a), 24(b), 25(a), 26(a), 27(c), 28(b), 29(b), 30(b)

आपको यह पोस्ट कैसा लगा ? अपने सुझाव और कमेन्ट देने के लिए नीचे दिये गए कमेन्ट सेक्सन का प्रयोग करें। अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।

Check Complete List – Competitive Exam Preparation

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!