Categories
Indian Polity

Indian Polity MCQ Exercise in Hindi for UPSC and UPPSC

इस पोस्ट Indian Polity MCQ Exercise in Hindi for UPSC and UPPSC में भारतीय राजव्यवस्था से संबन्धित 30 अभ्यास प्रश्न दिये गए हैं। यह Indian Polity Hindi MCQ UPSC, UPPSC एवं दूसरे राज्यों के PSC Exams की तैयारी करने वाले लोगों के लिए उपयोगी हैं। प्रश्नों के उत्तर पोस्ट के अंत में दिये गए हैं।

Indian Polity MCQ Exercise in Hindi for UPSC and UPPSC भारतीय राजव्यवस्था से संबन्धित अभ्यास प्रश्न

1– भारतीय संविधान में केन्द्र और राज्यों के बीच शक्तियों के बंटवारे की व्यवस्था निम्नलिखित में से किस योजना में की गई है?
a) मॉर्ले-मिन्टो सुधार, 1909
b) मॉण्टेग्यू-चेम्सफोर्ड अधिनियम, 1919
c) भारत सरकार अधिनियम, 1935
d) भारतीय स्वतंत्रता अधिनियम, 1947

2- लोकसभा तथा राज्यसभा के बीच गतिरोध दूर करने के लिए दोनों सदनों की संयुक्त बैठक आहूत की जाती है
1. साधारण विधेयक के पारित होने के दौरान
2. वित्त विधेयक के पारित होने के दौरान
3. संविधान संशोधन विधेयक के पारित होने के दौरान
नीचे दिए गए कूट का उपयोग कर सही उत्तर का चयन करें:

a) केवल 1
b) 2 और 3
c) 1 और 3
d) 1, 2 और 3

3- भारत के संविधान के अनुसार देश के शासन में निम्नलिखित में से कौन मूलभूत है?
(a) मौलिक अधिकार
(b) मौलिक कर्तव्य
(c) राज्य के नीति-निदेशक सिद्धांत
(d) मौलिक अधिकार तथा मौलिक कर्तव्य

4- निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
1. राज्य सभा में धन विधेयक को या तो अस्वीकार करने या संशोधित करने की कोई शक्ति निहित नहीं है।
2. राज्य सभा अनुदानों की मांगों पर मतदान नहीं कर सकती है।
3. राज्य सभा में वार्षिक वित्तीय विवरण पर चर्चा नहीं हो सकती।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

a) केवल 1
b) केवल 1 और 2
c) केवल 2 और 3
d) 1, 2 और 3

5- भारत के संविधान में पांचवीं अनुसूची और छठी अनुसूची के उपबन्ध निम्नलिखित में से किसलिए किए गए हैं?
a) अनुसूचित जनजातियों के हितों के संरक्षण के लिए
b) राज्यों के बीच सीमाओं के निर्धारण के लिए
c) पंचायतों की शक्तियों, प्राधिकारों और उत्तरदायित्वों के निर्धारण के लिए
d) सभी सीमावर्ती राज्यों के हितों के संरक्षण के लिए

6- भारत की प्रभुता, एकता और अखण्डता की रक्षा करें और उसे अक्षुण्ण रखें।” यह उपबन्ध किसमें किया गया है?
a) संविधान की उद्देशिका
b) राज्य की नीति के निदेशक तत्व
c) मूल अधिकार
d) मूल कर्तव्य

Read – विश्व में प्रथम (पुरुष) – First in World (Men) in Hindi

7- निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
1. किसी राज्य में मुख्य सचिव को उस राज्य के राज्यपाल द्वारा नियुक्त किया जाता है।
2. राज्य में मुख्य सचिव का नियत कार्यकाल होता है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

a) केवल 1
b) केवल 2
c) 1 और 2 दोनों
d) न तो 1, न ही 2

8- भारत के संविधान में ‘कल्याणकारी राज्य’ का आदर्श किसमें प्रतिष्ठापित है?
a) उद्देशिका
b) राज्य की नीति के निदेशक तत्व
c) मूल अधिकार
d) सातवीं अनुसूची

9- पंचायतीराज व्यवस्था का मूल उद्देश्य क्या सुनिश्चित करना है?
1. विकास में जन-भागीदारी
2. राजनीतिक जवाबदेही
3. लोकतांत्रिक विकेन्द्रीकरण
4. वित्तीय संग्रहण (फाइनेंशियल मोबिलाइजेशन)
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

a) केवल 1, 2 और 3
b) केवल 2 और 4
c) केवल 1 और 3
d) 1, 2, 3 और 4

10- निम्नलिखित में से कौन भारत के संविधान का अभिरक्षक (कस्टोडियन) है?
a) भारत का राष्ट्रपति
b) भारत का प्रधानमंत्री
c) लोक सभा सचिवालय
d) भारत का उच्चतम न्यायालय

11- निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
1. भारतीय संघ की कार्यपालिका शक्ति प्रधानमंत्री में निहित है।
2. प्रधानमंत्री, सिविल सेवा बोर्ड का पदेन अध्यक्ष होता है। उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

a) केवल 1
b) केवल 2
c) 1 और 2 दोनों
d) न तो 1 और न ही 2

Read – महत्वपूर्ण अंतरराष्ट्रीय रेखाएँ International Boundary Lines

12- केन्द्र और राज्यों के बीच होने वाले विवादों का निर्णय करने की भारत के उच्चतम न्यायालय की शक्ति किसके अन्तर्गत आती है?
a) परामर्शी अधिकारिता के अन्तर्गत
b) अपीली अधिकारिता के अन्तर्गत
c) मूल अधिकारिता के अन्तर्गत
d) रिट अधिकारिता के अन्तर्गत

13- भारत के उच्चतम न्यायालय में न्यायाधीशों की संख्या में वृद्धि करने की शक्ति किसमें निहित है?
a) भारत का राष्ट्रपति
b) संसद
c) भारत का मुख्य न्यायमूर्ति
d) विधि आयोग

14- भारत में अविश्वास प्रस्ताव के विषय में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
1. भारत के संविधान में किसी अविश्वास प्रस्ताव का कोई उल्लेख नहीं है।
2. अविश्वास प्रस्ताव केवल लोक सभा में ही पुरःस्थापित किया जा सकता है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

a) केवल 1
b) केवल 2
c) 1 और 2 दोनों
d) न तो 1 और न ही 2

15- निम्नलिखित कथनों पर विचार करें:
1. केन्द्रीय मंत्रिपरिषद सामूहिक रूप से संसद के प्रति उत्तरदायी होगी।
2. केन्द्रीय मंत्री राष्ट्रपति की इच्छा रहने तक पद पर बने रह सकते हैं।
3. प्रधानमंत्री राष्ट्रपति को विधायी (कानून बनाने) प्रस्तावों के बारे में सूचित करेंगे।
उपरोक्त में से कौन सही है?

a) केवल 1
b) 2 और 3
c) 1 और 3
d) 1, 2 और 3

Indian Polity MCQ Exercise in Hindi for UPSC and UPPSC भारतीय राजव्यवस्था से संबन्धित अभ्यास प्रश्न contd.

16- निम्नलिखित में से कौन राष्ट्रीय विकास परिषद् का गठन करता है
1. प्रधानमंत्री
2. अध्यक्ष, वित्त आयोग
3. केन्द्रीय मंत्रिमंडल के सदस्य
4. राज्यों के मुख्यमंत्री
निम्नलिखित कूट का उपयोग कर सही उत्तर का चयन करें:

a) 1, 2 और 3
b) 1.3 और 4
c) 2 और 4
d) 1.2.3 और 4

17- भारत के संविधान के अनुसार भारत के राष्ट्रपति का यह दायित्व है कि वे संसद के समक्ष निम्न में से किसे रखें?
1. केन्द्रीय वित्त आयोग की अनुशंसाओं को
2. लोक लेखा समिति के प्रतिवेदन को
3. CAG के प्रतिवेदन को
4. अनुसूचित जाति के लिए राष्ट्रीय आयोग के प्रतिवेदन को निम्नलिखित कोड का उपयोग कर सही उत्तर का चयन करें:

a) केवल 1
b) 2 और 4
c) 1,3 और 4
d) 1, 2, 3 और 4

18- निम्नलिखित पर विचार करें:
1. शिक्षा का अधिकार
2. सार्वजनिक सेवाओं में समान पहुँच का अधिकार
3. खाद्य अधिकार
उपरोक्त में से कौन मानवाधिकार की “सार्वभौम घोषणा पत्र के अन्तर्गत मानवाधिकार है/हैं?

a) केवल 1
b) केवल 1 और 2
c) केवल 3
d) 1, 2 और 3

Read – 30 Important Words Meaning in English (Letter ‘A’)

19- भारत के वित्त आयोग के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन कथन सही है?
a) यह आधारभूत संरचना के विकास के लिए विदेशी पूँजी का आगम प्रोत्साहित करता है।
b) यह सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों के लिए वित्त का उपयुक्त वितरण सुनिश्चित करता है।
c) यह वित्तीय प्रशासन में पारदर्शिता सुनिश्चित करता है।
d) कथन (a), (b), (c) में से कोई सही नहीं।

20- वार्षिक केन्द्रीय बजट लोक सभा द्वारा जब पारित नहीं किया जाताः
a) बजट को संशोधित कर पुनः प्रस्तुत किया जाता है।
b) बजट को सुझाव के लिए राज्य सभा को भेजा जाता है।
c) केन्द्रीय वित्त मंत्री को पद त्याग के लिए कहा जाता है।
d) प्रधानमंत्री मंत्री परिषद् का त्यागपत्र सौंपते हैं।

21- भारत में संविधान के अंतर्गत निम्नलिखित में से कौन मौलिक कर्तव्य नहीं है?
a) सार्वजनिक चुनाव में मतदान
b) वैज्ञानिक वृत्ति का विकास
c) सार्वजनिक सम्पत्ति की सुरक्षा
d) संविधान को मानना तथा इसके आदर्शों का सम्मान

22- भारत सरकार अधिनियम 1935 में उल्लिखित निर्देशों के दस्तावेज (इंस्ट्रूमेन्ट ऑफ इंस्ट्रक्शन्स) भारत के संविधान में 1950 में किस रूप में समाहित किए गए?
a) मौलिक अधिकार
b) राज्य के नीति-निदेशक सिद्धांत
c) राज्य की कार्यपालक शक्ति का परिमाण
d) भारत सरकार की कार्यवाही का संचालन

23- निम्नलिखित में से कौन वित्त आयोग की प्रत्येक अनुशंसा को संसद के सदन में रखने के लिए बाध्य कर सकता है?
a) भारत के राष्ट्रपति
b) लोक सभा अध्यक्ष
c) भारत के प्रधान मंत्री
d) केन्द्रीय वित्त मंत्री

24- निम्नलिखित में से कौन केन्द्रीय बजट को तैयार करने तथा संसद में उसे प्रस्तुत करने के लिए उत्तरदायी है?
a) राजस्व विभाग
b) आर्थिक मामलों का विभाग
c) वित्तीय सेवाओं का विभाग
d) व्यय विभाग

Read – Types of Numbers – Natural, Whole, Prime Number etc

25- करों तथा अन्य प्राप्तियों के रूप में केन्द्र सरकार द्वारा प्राप्त समस्त राजस्व सरकारी कार्य के संचालन के लिए जमा किए जाते हैं:
a) भारत की आकस्मिकता निधि में (Contingency Fund of India)
b) लोक लेखा में
c) कन्सोलिडेटेड फंड ऑफ इंडिया में
d) जमा एवं अग्रिम निधि (Deposits and Advances Fund में )

26- भारत में लाखों विकलांग व्यक्ति रहते हैं, कानून के अंतर्गत उन्हें कौन-से लाभ प्राप्त हैं?
1. सरकार द्वारा संचालित विद्यालयों में 18 वर्ष की आयु तक मुफ्त शिक्षा
2. व्यवसाय स्थापित करने के लिए भूमि के आवंटन में प्राथमिकता
3. सार्वजनिक भवनों में ढलवां सीढ़ी
निम्नलिखित में से कौन सही है?

a) केवल।
b) केवल 2 और 3
c) केवल 1 और 3
d) 1,2 और 3

27- निम्नलिखित में से कौन-सा अधिकारी करों तथा शुल्कों के निर्धारण के संबंध में राज्यपाल से अनुशंसा कर सकता है जो कि उस राज्य विशेष में पंचायतों द्वारा विनियोग किए जाते हैं:
a) जिला आयोजना समिति
b) राज्य वित्त आयोग
c) राज्य का वित्त मंत्रालय
d) राज्य का पंचायती राज मंत्रालय

28- निम्नलिखित.कथन पर विचार करें: भारत में प्रतिभूति विनिमय तथा फ्यूचर मार्केट्स में लेन-देन पर करः
1. केन्द्र द्वारा लगाए जाते हैं
2. राज्यों द्वारा संगह किए जाते हैं
निम्नलिखित में से कौन सही है?

a) केवल 1
b) केवल 2
c) 1 और 2 दोनों
d) 1 और 2 दोनों नहीं

29- भारत के संविधान के संदर्भ में निम्नलिखित पर विचार करें
1. मौलिक अधिकार
2. मौलिक कर्तव्य
3. राज्य के नीति-निर्देशक सिद्धांत
भारत के संविधान का/के कौन-सा/से प्रावधान भारत सरकार द्वारा शुरू किए गए राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम द्वारा परिपूरित किए जाते हैं?

a) केवल 1
b) केवल 3
c) 1 और 3
d) 1.2 और 3

30- कन्सोलिडेटेड फंड ऑफ इंडिया से निकासी के लिए प्राधिकरण निश्चित रूप से आना चाहिए:
a) भारत के राष्ट्रपति द्वारा
b) भारत की संसद द्वारा
c) भारत के प्रधानमंत्री द्वारा
d) केंद्रीय वित्त मंत्री द्वारा

Answers of above Indian Polity MCQ Exercise in Hindi for UPSC and UPPSC

1(c), 2(a), 3(c), 4(b), 5(a), 6(d), 7(d), 8(b), 9(c), 10(d), 11(d), 12(c), 13(b), 14(c), 15(b), 16(b), 17(c), 18(d), 19(d), 20(d), 21(a), 22(b), 23(a), 24(b), 25(c), 26(d), 27(b), 28(a), 29(b), 30(b)

आपको यह पोस्ट कैसा लगा ? अपने सुझाव और कमेन्ट देने के लिए नीचे दिये गए कमेन्ट सेक्सन का प्रयोग करें। अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।

Check Complete List – Competitive Exam Preparation

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!