Categories
Hindi for Kids Kids Learning

र के विभिन्न रूप वाले शब्द – रेफ़, पदेन, रडार, लुण्ठित

हिन्दी भाषा में ‘र’ के चार रूप होते हैं – रेफ़, पदेन, रडार, लुण्ठित। हम यह भी कह सकते हैं कि र को चार प्रकार से लिखा जा सकता है। इस पोस्ट में हम ‘र’ के चार रूप – रेफ़, पदेन, रडार, लुण्ठित और उनसे बने शब्दों के बारे में पढ़ेंगे।

1. रेफ

रेफ (र्) जिसको अक्षर के ऊपर लगाया जाता है, और जिस अक्षर पर लगता है उस अक्षर को पूर्ण और रेफ को अर्ध उच्चारित करते हैं। रेफ को पहले और जिस अक्षर पर रेफ लगा है उसको बाद में उच्चारित करते हैं। जैसे गर्व, दुर्गा आदि

Hindi Counting 1-100 गिनती एक से सौ तक

रेफ वाले शब्द

सूर्यवर्षापर्त
पर्दापार्थपूर्ण
शर्तगर्तगर्व
दुर्गाहर्षकर्ण
कर्मधर्मअर्थ
अर्धखर्चपर्व
मार्चमार्गनर्स
कार्य प्रार्थनापर्वत
विसर्ग दर्पण
रेफ वाले शब्द

2. पदेन

इस र को अक्षर के पद अर्थात सबसे नीचे लगाया जाता है, पदेन को भी पूर्ण र उच्चारित किया जाता है और जिस अक्षर पर लगा होता है उस अक्षर को अर्ध और पहले उच्चारित किया जाता है। जैसे – ट्रक, ड्रामा आदि

पदेन वाले शब्द

ड्रमट्रेनड्रामा
ट्रैक्टरड्राईवर
पदेन वाले शब्द

3. रडार

इस र को अक्षर के नीचे लगाया जाता है और यह पूर्ण र होता है तथा जिस अक्षर पर लगाया जाता है वह अर्ध उच्चारित होता है। जिस अक्षर पर रडार लगा होता है उस अक्षर को पहले तथा रडार को बाद मे बोलते है। जैसे – चक्र, क्रम आदि

Days of the Week Worksheet for Class 1

रडार वाले शब्द

चक्रक्रमभ्रम
प्रश्नग्रहप्रिय
क्रोधप्रेमप्रात:
प्रमाणप्रार्थनाभ्रमर
प्रणामचंद्रमा
रडार वाले शब्द

4. लुण्ठित

लुण्ठित पूर्ण र होता है। जैसे- राजा, रात आदि

लुण्ठित वाले शब्द

राम रात राजा
रजा सर सार
नारी नर वर
तलवार रथ सरोवर
लुण्ठित वाले शब्द

आपको यह पोस्ट कैसा लगा ? अपने सुझाव और कमेन्ट देने के लिए नीचे दिये गए कमेन्ट सेक्सन का प्रयोग करें। अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।

Check All Posts on Kids Learning

25 replies on “र के विभिन्न रूप वाले शब्द – रेफ़, पदेन, रडार, लुण्ठित”

Thanks. What about the the ‘र’ comes in अमृत ? Can you cover this type of ‘र’ as well ?

सर आपने तो समा बांध दिया. निश्चित रूप से हिंदी का अध्ययन करने वालों को फायदा होगा.

सर रडार अंग्रेजी शब्द है। इसे हिंदी में क्या कहेंगे?

रडार को हिन्दी में रडार ही कहें। धन्यवाद ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!