Categories
Environmental Studies Practice Set

EVS MCQ Exercise Practice Set-1 for CTET & TETs

EVS MCQ Exercise Practice Set

In this following section of EVS MCQ Exercise for CTET & TETs, 30 questions (MCQ) with 4 choices from Environmental Studies (EVS) are given. Choose the right answer for each question. Answer of these questions are available in the last of this post. Check how many of your answers are correct.

EVS MCQ Exercise

1- ‘Global Warming’ means
a) Increase in temperature of the Earth due to green house gases
b) high and low tide in the sea
c) emission of gases in atmosphere from dense forest
d) increase in temperature of Earth due to wind energy

2- Which of the following is largest ecosystem in the Earth?
a) Desert
b) Ocean
c) Forest
d) Agricultural land

3- There are three R’s to save our environment which are
a) reduce, recycle and reform
b) reuse, restructure and reform
c) reduce, recycle and reuse
d) reduce, recycle and restructure

4- Which of the following Sun’s rays is stopped by ozone layer?
a) Infrared rays
b) X-rays
c) Ultraviolet rays
d) None of these

5- Acid rain is chiefly due to atmospheric pollution by
a) SO2
b) H2S
c) HCl
d) N2

Famous Major Newspapers of the World

6- Which two gases make upto 99% of the atmosphere?
a) Ozone and oxygen
b) Oxygen and nitrogen
c) Carbondioxide and ozone
d) Argon and ozone

7- Ozone layer is found in Earth’s atmospheric layer:
a) Troposphere
b) Mesosphere
c) Stratosphere
d) Ionosphere

8- The abbreviation EVS stands for
a) Environmental Skills
b) Environmental Science
c) Environmental Source
d) Environmental Studies

9- The lowest layer of atmosphere is known as
a) troposphere
b) stratosphere
c) ionosphere
d) oxonosphere

10- Acid rain is caused due to increase in concentration of
a) SO2 and NO2
b) CO and N2
c) CO2 and N2
d) dust and O3

Sports – General Awareness

11- Who is responsible for the formation of humus?
a) Producer
b) Decomposer
c) Consumer
d) All of these

12- How much percentage of the Earth’s surface is covered with water?
a) 60%
b) 71%
c) 77%
d) 80%

13- The main objective of NCTE is
a) to open school
b) to maintain education level in schools
c) to encourage research in education
d) give grants to schools

14- ‘Van Mahotsav Diwas’ is celebrated in the country on
a) 2nd October
b) 1st July
c) 10th August
d) 1st December

15- When was Project Tiger launched?
a) 2011
b) 1970
c) 1973
d) 2007

Square Trick for Number ending with 5

16- Which book has been prepared by International Union for Conservation of Nature and Natural Resources (IUCN) concerning endangered species of plants and animals?
a) White Data Book
b) Red Data Book
c) Blue Data Book
d) None of the above

17- Environmental Impact Assessment (EIA) was formally established in USA in the year:
a) 1967
b) 1969
c) 1971
d) 1973

18- The first ‘World Environment Day’ was held in
a) 1972
b) 1974
c) 1984
d) 1992

19- Rio Earth Summit was held in which year?
a) 1972
b) 1977
c) 1992
d) 1998

20- When was the celebration of the ‘World Environment Day’ began to rotate around the globe?
a) 1977
b) 1982
c) 1988
d) 1972

Important Questions on Noun for CTET and TET

21- What was the theme of the first ‘World Environment Day’?
a) When people put the Environment First, Development will last
b) A Tree for Peace
c) Only One Earth
d) Only One Future for Our Children

22- ‘World Environment Day’ is celebrated on
a) 5th November
b) 5th January
c) 5th June
d) 5th September

23- Heuristic method is propounded by which educationist?
a) Herbert Spencer
b) Armstrong
c) Dewey
d) Freud

24- Which method is based on Heuristic method?
a) Analysis
b) Problem-solving
c) Investigation
d) All of these

25- Micro-teaching helps to develop which of the following teaching skills?
a) Team teaching
b) Lecturing skill
c) Questioning skill
d) Both (b) and (c)

Previous Year Questions on Learning Disabilities for TET

26- The total number of members of Parliament from Rajasthan is
a) 20
b) 25
c) 22
d) 24

27- Who presides over the meetings of the Rajya Sabha?
a) Vice-President
b) President
c) Prime Minister
d) Chief Justice of India

28- How many members of Rajya Sabha are nominated by the President
a) 12
b) 18
c) 20
d) 22

29- How many Lok Sabha seats are there in India?
a) 543
b) 545
c) 550
d) 555

30- How many Rajya Sabha seats are there in India?
a) 245
b) 250
c) 275
d) 230

Also read – Noun

Answers of above EVS MCQ Exercise for CTET & TETs

1(a), 2(b), 3(c), 4(c), 5(a), 6(b), 7(c), 8(d), 9(a), 10(a), 11(b), 12(b), 13(c), 14(b), 15(c), 16(b), 17(b), 18(b), 19(c), 20(c), 21(c), 22(c), 23(b), 24(b), 25(d), 26(b), 27(a), 28(a), 29(a), 30(a)

You may use ‘comment section’ below for your valuable comments/feedback.

Check Complete List – Competitive Exam Preparation

Categories
Environmental Studies

30 Important EVS Questions for TET in Hindi

CTET, UPTET और दूसरे स्टेट TET exams में EVS से भोजन, स्वास्थ्य और स्वच्छता से अक्सर प्रश्न पूछे जाते हैं । इस पोस्ट में भोजन, स्वास्थ्य और स्वच्छता से पूछे गए 30 महत्वपूर्ण प्रश्न (30 Important EVS Questions in Hindi) बताए गए हैं।

30 Important Previous Years Important EVS Questions in Hindi

1- कुनेन नामक दवाई प्राप्त होती है
a) नीलगिरि के पौधे से
b) एकोनाइट के पौधे से
c) सिनकोना के पौधे से
d) जलीय पौधे से

2- वायरस (विषाणु) संक्रमण से होने वाला रोग है:
a) टाइफाइड
b) हैजा
c) जुकाम
d) मलेरिया

3- क्वाशियोरकर नाम का रोग ….. की कमी से होता है:
a) कार्बोहाइड्रेट
b) प्रोटीन
c) विटामिन
d) आयोडीन

4- किस विटामिन की कमी से रक्त का थक्का नहीं जमता है?
a) K
b) B
c) D
d) A

5- निम्नलिखित में से कौन सा अलग समूह से संबन्धित है?
a) स्कर्वी
b) रिकेट्स
c) रतोंधी
d) रेबीज

Read – Parts of Speech

6- विटामिन C की कमी से होने वाली बीमारी का क्या नाम है?
a) स्कर्वी
b) बेरी-बेरी
c) रतौंधी
d) थकान

7- कौन-सी बीमारी दूषित जल पीने से होती है?
a) एड्स
b) टायफाइड
c) एनीमिया
d) टिटनस

8- दूध का पाष्चुरीकरण कैसे किया जाता है?
a) 100⁰C पर 15 मिनट तक या 90⁰C पर 5 मिनट तक गर्म करके
b) 100⁰C पर 15 मिनट तक या 90⁰C पर 32 मिनट तक गर्म करके
c) 71⁰C पर 15 मिनट तक या 62⁰C पर 5 सेकंड तक गर्म करके
d) 71⁰C पर 15 सेकंड तक या 62⁰C पर 32 मिनट तक गर्म करके

9- डेंगू रोग का वाहक है
a) एडीज़ मच्छर
b) क्यूलेक्स मच्छर
c) घरेलू मक्खी
d) एनाफिलीज़ मच्छर

10- प्रोटीन का सर्वोत्क्रष्ट स्रोत है
a) दूध
b) मांस
c) सोयाबीन
d) अंडा

11- अन्य म्रत जंतुओं पर निर्वाह करने वाले प्राणी को कहते हैं
a) पैरासाइट
b) डीकम्पोजर
c) स्क्वेंजर
d) ओम्नीवोर

12- इनमें से कौन सा जैव अपघट्य पदार्थ है?
a) प्लास्टिक
b) पोलिथीन
c) सीसा
d) इनमें से कोई नहीं

13- चूहों के द्वारा फैलने वाला रोग है
a) चेचक
b) मलेरिया
c) प्लेग
d) तपेदिक

14- पोलियो का कारण है
a) जीवाणु
b) विषाणु
c) कवक
d) कीट

15- जल जनित रोग है
a) अतिसार
b) छोटी माता
c) रक्ताल्पता
d) मस्तिष्क ज्वर

16- निम्न में से कौन बीज नहीं है ?
a) गेहूं
b) काली मिर्च
c) साबूदाना
d) सौंफ

17- मच्छरों के प्रजनन की रोकथाम के लिए ठहरे पानी पर तेल डालने की सलाह दी जाती है? ऐसे इसलिए है, क्योंकि
a) मच्छर तेल की सतह में फस जाते हैं
b) तेल आक्सीजन की आपूर्ती को काट देता है, जिससे मच्छरों का प्रजनन रुक जाता है
c) मच्छरों को तेल द्वारा विकर्षित किया जाता है
d) मच्छर तेल द्वारा मर जाते हैं

18- निम्न में से कौन सी बीमारी रुके या इकट्ठा हुए पानी से हो सकती है ?
a) मलेरिया
b) पोलियो
c) निमोनिया
d) चेचक

19- इस पौधे में पत्तियाँ हैं, जिन्हें सब्जी की तरह प्रयोग में लाया जाता है। इसके बीजों से तेल प्राप्त किया जाता है। यह पौधा है:
a) सरसों
b) पालक
c) नारियल
d) बंदगोभी

20- कोई डाक्टर एक मरीज को खाने के लिए कुछ दवाइयाँ लिखता है और साथ ही गुड़, आंवला और हरी पत्तेदार सब्जियाँ खाने का सुझाव देता है। यह मरीज किस रोग से पीड़ित होना चाहिए?
a) मलेरिया
b) एनीमिया
c) बुखार
d) मियादी बुखार

21- निम्नलिखित में से रोगों का वह समूह चुनिये, जो मच्छरों से फैलता है:
a) मलेरिया, डेंगू, हैजा
b) मलेरिया, चिकनगुनिया, मियादी बुखार
c) डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया
d) मलेरिया, हैजा, मियादी बुखार

22- यदि आप रेलगाड़ी से अहमदाबाद (गुजरात) जाएँ, तो आपको रेलवे स्टेशन पर अधिकतर बेचने वाले खाने की कौन सी चीजें बेचते मिलेंगे?
a) ढोकला, चटनी, नींबू वाले चावल
b) छोले भटूरे तथा लस्सी
c) इडली चटनी तथा वड़ा चटनी
d) पूरी-साग तथा ठंडा दूध

23- पसंद-नापसंद के बारे में चर्चा करते हुए किसी छात्र ने कहा, “मुझे और मेरे माँ दोनों को साँप खाना बहुत पसंद है। जब भी हमारी साँप खाने की इच्छा होती है, हम पास के किसी होटल में जाकर लिंग-हू-फेन खाते हैं।” यह छात्र कहाँ का हो सकता है?
a) असम
b) हांग-कांग
c) ओडिशा
d) अरूणाचल प्रदेश

24- पके हुए चावल रेफ्रीजरेटर में अपेक्षाक्र्त लंबे समय तक परिरक्षित किए जा सकते हैं, क्योंकि?
a) कम तापमान पर रोगाणु निष्क्रिय हो जाते हैं
b) रोगाणु कम तापमान पर नष्ट हो जाते हैं
c) कम तापमान पर भोजन का तत्व घाट जाता है
d) रेफ्रीजरेटर में कुछ ऐसे रसायन होते हैं, जो रोगाणुयों को नष्ट कर देते हैं

25- रक्त की जांच द्वारा किसकी उपस्थिति से मलेरिया की पहचान होती है?
a) रक्त में क्षतिग्रस्त यक्र्त कोशिकाएं
b) रक्त में मच्छर के लार्वे
c) लाल रक्त कोशिकाओं में मच्छर के अंडे
d) लाल रक्त कोशिकाओं में मलेरिया परजीवी

26- निम्न में से भोजन बनाने का कौन सा तरीका अच्छा है?
a) सब्जियों को अच्छी तरह से धोना और फिर काटना
b) सब्जियों को काटना और तब उन्हें चलते पानी में धोना
c) सब्जियों को काटने और पकाने से पहले उन्हें कुछ समय के लिए धूप में रखना
d) बेक्टेरिया नष्ट करने के लिए सब्जियों को गहरे तलते हुए पकाना

27- भारोत्तोलकों को प्रायः ज्यादा मांसपेशियाँ और बॉडी मास बनाने की आवश्यकता होती है, इस उद्येश्य के लिए, उन्हें ऐसा आहार लेने की आवश्यकता है जो ….. से भरपूर हो:
a) प्रोटीन
b) कार्बोहाइड्रेड
c) वसा
d) विटामिन

28- निम्नलिखित में से हमारे देश के किस राज्य के अधिकतर लोग नारियल के तेल में पकी हुई समुद्री मछली खाना पसंद करते हैं?
a) बिहार
b) मिजोरम
c) गोवा
d) जम्मू और कश्मीर

29- निम्नलिखित में से उस समूह को चुनिये, जिसमें खाना पकाने के तरीके दिये हैं
a) तलकर, भिगोकर, भूनकर
b) सेंककर, तलकर, भूनकर
c) उबालकर, गूँथकर, भूनकर
d) सेंककर, उबालकर, बेलकर

30- निदान के पश्चात कोई डाक्टर रोगी से यह कहता है कि उसके खून में “हीमोग्लोबिन” की कमी है, तो उस रोगी को आयरन की कमी को पूरा करने के लिए क्या-क्या खाना चाहिए?
a) चावल, चीनी, आंवला
b) हरी पत्तेदार सब्जियाँ, गेहूं, संतरा
c) गुड़, नींबू, मटर
d) आंवला, हरी पत्तेदार सब्जियाँ, गुड़

Answers of above Important Previous Years EVS Questions for CTET, UPTET and Other TET

1(c), 2(c), 3(b), 4(a), 5(d), 6(a), 7(b), 8(d), 9(a), 10(c), 11(c), 12(d), 13(c), 14(b), 15(a), 16(c), 17(b), 18(a), 19(a), 20(b), 21(c), 22(a), 23(b), 24(a), 25(c), 26(a), 27(a), 28(c), 29(b), 30(d)

आपको यह पोस्ट कैसा लगा ? अपने सुझाव और कमेन्ट देने के लिए नीचे दिये गए कमेन्ट सेक्सन का प्रयोग करें। अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।

Check Complete List – Competitive Exam Preparation

Categories
Environmental Studies General Awareness

Festivals, Traditional Art & Crafts of India – EVS

India is well known as a country of cultural and traditional festivals as it has many cultures and religions. India is also well known for its Traditional Art and Crafts. Specific festivals, traditional crafts and art of specific region in India are given below:

Festivals of specific region in India

FestivalRegionTime of Celebration
OnamKeralaAug – Sep
Ganesh ChaturthiMaharashtraBhadrapad Shukl Chaturdashi
Rath YatraOdishaAshadha Shukla Pakshadwitya
BaishakhiPunjab 13-14 Apr
Pongal, JallikattuTamil Nadu14 Jan
Durga PujaWest Bengal6th Day of Aswin Shukla
BihuAsomIn the month of Bohag Kaati and Magh
ChhathBiharKartik Shukla Shasthi
LosarSikkim and Arunachal PradeshFirst Lunar month
Ugadi/Gudi PadwaAndhra Pradesh1st day of Chaitra month
GangaurRajasthanChaitra Shukla

Also Read Important Idioms and Phrases with Meaning

Traditional Crafts of India

Traditional CraftsAreas/States
Warli PaintingMaharashtra
Chikan EmbroideryLucknow
PerfumesKannauj
Brass HandicraftsMoradabad
Jamdani TextileWest Bengal
Patola EmbroideryGujarat
Pashmina ShawlsJammu and Kashmir (Ladakh)
Bandana WeaveRajasthan and Gujarat
PochampallyAndhra Pradesh
Wood CarvingSaharanpur
Pithora PaintingMadhya Pradesh

Traditional Art in India

Traditional ArtRegion/State
JamdaniWest bengal
Pashmina and ShahtootJammu and Kashmir
PatolaGujarat
Bandana DesignRajasthan and Gujarat
ChikankariLucknow
Muga SilkAsom
PochampallyAndhra Pradesh
Perfume IndustryKannauj
ShawlKullu, Himachal Pradesh
EmbroideryJammu and Kashmir

Different Types of Painting in India

1. Chitra Kathi Painting
  • This painting belongs to Maharashtra.
  • Story is depicted through this painting.
  • Only natural color is used in this painting.
2. Kalamkari Painting
  • This painting belongs to Andhra Pradesh.
  • This painting is done on clothes.
  • Only natural color is used in this painting.
3. Madhubani Painting
  • This painting belongs to Bihar.
  • Natural things like animals, birds, humans, flowers are depicted in this painting.
  • Only natural color is used in this painting.
  • A special kind of paste of grinded rice is used to glorify the painting.
4. Pata Painting
  • This painting belongs to Odisha.
  • Natural color from minerals and vegetables are used in this painting.
  • This painting is done on clothes.
5. Phad Painting
  • This painting belongs to Rajasthan.
  • This painting is done on clothes.

You may use ‘comment section’ below for your valuable comments/feedback.

Check Complete List – Competitive Exam Preparation

General Awareness – All Posts
Self Improvement Bestsellers

Categories
Environmental Studies

विभिन्न क्षेत्रों के विभिन्न प्रकार के घर Different Type of Houses

image source pexel

मनुष्य के घरों का रूप समय एवं भौगोलिक स्थिति के अनुसार बदलता रहता है। इस पोस्ट में विभिन्न क्षेत्रों के विभिन्न प्रकार के घर Different Type of Houses के बारे में बताया गया है ।

विभिन्न प्रकार के घर

मिट्टी के घर

  • मिट्टी के घर सामान्यत: गांवों में पाये जाते हैं ।
  • ऐसे घर उन जगहों पर भी पाये जाते हैं, जहां गर्मी ज्यादा होती है, जैसे राजस्थान
  • मिट्टी के घरों की दीवारें मोटी होती है जिससे गर्मी अंदर ना जा सके।
  • ऐसे घरों की छत झाड़ियों या छप्पर की बनी होती है ।
  • इन घरों की मिट्टी को मजबूत बनाने के लिए, मिट्टी में भूसा मिलाया जाता है ।
  • ऐसे घरों को मिट्टी से लीपा जाता है, जिससे मिट्टी टूटे नहीं ।
  • इन घरों के फर्श को गोबर से लीपा जाता है, ताकि कीड़े ना आयें ।

लकड़ी / बाँस के घर

  • बाँस या लकड़ी के घर उन जगहों पर बनाए जाते हैं, जहां बारिश बहुत होती है ।
  • ये जमीन से दस-बारह फुट ऊँचे बाँस के मज़बत खंभों पर बनाए जाते हैं , ताकि बाढ़ आने पर घर को कोई नुकसान न हो ।

Read Birds and their Specific Features – Environmental Studies (EVS)

पत्थर के घर

  • ऐसे घर पहाड़ी इलाके में बनाए जाते हैं ।
  • ऐसी जगहों पर बारिश भी होती है और बर्फ भी पड़ती है ।
  • ऐसे घरों की छत ढलवा होती है, जिससे बारिश का पानी या बर्फ नीचे गिर जाये ।
  • कीड़ों से बचाने के लिए, इन घरों पर चूने की पुताई होती है ।
  • ये घर एक से दो मंजिल के होते हैं ।
  • ऐसे घर लद्दाख, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश में पाये जाते हैं ।

ईंट के मकान

  • ऐसे घर समतल क्षेत्रों (मैदीनी भागों) में पाये जाते हैं ।
  • ये घर एक मंजिली भी होते हैं और बहुमंजिली भी ।

बर्फ के घर / इग्लू

  • बर्फ के घर, बर्फीले क्षेत्रों में पाये जाते हैं ।
  • इन घरों को इग्लू भी कहते हैं ।
  • ये घर बर्फ के ब्लोक्स को जोड़कर बनाए जाते हैं ।
  • ये गुंबद के आकार के होते हैं ।
  • इन घरों के दरवाजे छोटे होते हैं, ताकि बर्फीली हवाएँ अंदर ना आ सकें ।
  • ये घर एस्कीमो शिकारियों का अस्थायी घर होते हैं ।

हाउसबोट

  • यह लकड़ी का घर होता है, जो हमेशा पानी में रहता है ।
  • इन घरों पर खूबसूरत नक्काशी होती है ।
  • ये पर्यटकों के लिए होते हैं ।
  • हाउसबोट 80 फीट तक लंबे होते हैं ।
  • ये कश्मीर और केरल में पाये जाते हैं ।
  • कश्मीर के हाउसबोट की छतों पर लकड़ी की नक्काशी को खतमबंद कहते हैं ।

डोंगे

  • ये कश्मीर में पाये जाने वाले बिना नक्काशी के हाउसबोट होते हैं ।
  • ये स्थानीय लोगों द्वारा रहने के लिए उपयोग किए जाते हैं ।
  • इनमें अलग अलग कमरे होते हैं ।

टेंट

  • यह एक अस्थायी निवास है ।
  • यह अलग अलग क्षेत्रों में अलग अलग चीजों से बनता है ।
  • गरीब लोग शहरों में प्लास्टिक का टेंट लगाते हैं ।
  • कुछ जगहों पर कपड़ों के टेंट का भी उपयोग होता है ।
  • पर्वतारोहियों के टेंट दो लेयर वाली प्लास्टिक से बने होते हैं , ताकि ठंड ना लगे ।
  • लद्दाख के चांगपा जनजाति के लोग याक के बालों की पट्टियों से टेंट बनाते हैं । इन टेंटों को रेबो कहते हैं।

हवेली / महल / किले

  • इन का निर्माण राजा महाराजा या अमीर लोग करवाया करते थे ।
  • ये बहुत बड़े होते हैं।
  • इनमें बहुत सारे कमरे होते हैं।
  • इनकी छतों , दीवारों, खंभों पर खूनसूरत नक्काशियाँ होती हैं।
  • इनमें पत्थरों और लकड़ियों का बहुत उपयोग होता है ।

आपको यह पोस्ट कैसा लगा ? अपने सुझाव और कमेन्ट देने के लिए नीचे दिये गए कमेन्ट सेक्सन का प्रयोग करें। अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।

General Awareness – All Posts
Self Improvement Bestsellers

Check Complete List – Competitive Exam Preparation

Categories
Environmental Studies

Birds and their Specific Features – Environmental Studies (EVS)

image source pexels.com

Dear readers, in this post Birds and their specific features for environmental studies are given. Birds have feathers, toothless beaked jaws, a four-chambered heart. They breathe through lungs like reptiles, fishes and amphibian. Their boat shaped body, hollow bones wings, feathers help them in flying. They have high metabolic rate and a strong yet lightweight skeleton. They also possess invisible hair and reproduces by Oviparous method (laying of eggs). Examples are parrot, sparrow, pigeon, eagle etc.

Birds sits on the branches of trees. It’s claws are made so that it helps in grasping the branches of trees.

Birds have fixed eye position, they rotate their neck in order to see in different direction. Among all the birds Owls can rotate their neck nearly upto 360 degree but myna can move its neck back and front with jerk.

Birds can see at different direction at a time as they have eyes on the left and right side of the face.

Also read – Animals and their special characteristics – Environmental Studies (EVS)

Specific Features of some Birds

  • Some special birds like kites, vulture, eagles can see things four time more than humans.
  • Owl, raccoon birds can see only black and white colors.
  • The Ostrich is the largest bird in the world. It also lays the largest eggs and has the faster maximum running speed of nearly 97 kph.
  • The chicken is the most common species of bird found in the world.
  • The Bee Humming bird is the smallest living bird in the world,with a length of just 5 cm.
  • The humming birds can fly backwards.
BirdsSpecial Characteristics
Owl, MynaNeck Rotation
Eagle, Kite, VultureSharp eyesight
PeacockOmnivorous bird
Penguin and EmuWithout flight birds

Also read – Stages of Child Development for CTET and other TET

BirdsNest
CrowOn highest tree
BulbulsIn bushes
RobinSoft grasses, fibers, yarn, cotton etc
Koel (Cuckoo)Lays its egg in the nest of crow
Baya weaver (Soan chidiya)Make hanging nest
Weaver birdWeave the nest
WoodpeckerMake their nest in the bark of tree

Special Characteristics of Peacock

image source pexels.com
  • The peacock is the National bird of India.
  • Peacock posses unique anatomy which makes them beautiful birds.
  • Peacocks are omnivorous birds, and they mainly eat plants, fruits, seeds, flower petals, ants,insect, and other scraps in the gardens and forests.
  • Grains are the most common food of peacocks.
  • Peacock also eat small reptiles, such as young cobra snakes, amphibians, butterflies, chicken, flies and mice vole.

Brood Parasite

These are organisms that rely on the others  to raise their Chick . Brood parasitism is a habit of a bird, which does not make its own nest, lays eggs in other bird’s nest secretly and relies on the host bird to raise the chick.  Koel is a brood parasite over crow for development and hatching of its eggs.

You may use ‘comment section’ below for your valuable comments/feedback.

Check Complete List – Competitive Exam Preparation

error: Content is protected !!