Categories
Child Development and Pedagogy

मनोविज्ञान से संबन्धित महत्वपूर्ण कथन – Important One Liners

Photo by Kaboompics .com from Pexels

इस पोस्ट में मनोविज्ञान से संबन्धित कुछ महत्वपूर्ण कथन (one liners) बताए हैं। सामान्यत: CTET, UPTET और दूसरे TET exams में इन महत्वपूर्ण कथनों में से 1 या 2 प्रश्न जरूर आते हैं।

मनोविज्ञान से संबन्धित महत्वपूर्ण कथन

अधिगम, अनुभव और प्रशिक्षण के परिणामस्वरूप व्यवहार में परिवर्तन है – गेट्स व अन्य

किसी दूसरी वस्तु की अपेक्षा एक वस्तु पर चेतना का केन्द्रीकरण अवधान है – डंविल का

स्रजनात्मकता मौलिक परिणामों को अभिव्यक्त करने की मानसिक प्रक्रिया है – क्रो एव क्रो

चिंतन संगयानात्मक पक्ष में एक मानसिक क्रिया है – रॉस

संवेग व्यक्ति की उत्तेजित दशा है – पियाजे

बच्चे दुनिया के बारे में अपनी समझ का स्रजन करते हैं – पियाजे

शिक्षा को द्विमुखी प्रक्रिया – जान एडम्स

मनोविज्ञान शिक्षा का आधारभूत विज्ञान है – स्किनर

Also read – Important Idioms and Phrases with Meaning

वह बालक पिछड़ा बालक कहलाता है जो अपने विद्यालय कार्य में अपनी कक्षा से निचली कक्षा का भी कार्य करने में सक्षम नहीं है – बर्ट

मनोविज्ञान व्यवहार का शुद्ध विज्ञान है – वाटसन

विकास जीव और उसके वातावरण की अंत: क्रिया का प्रतिफल है – स्किनर

कुशाग्र बुद्धि अथवा प्रतिभाशाली बालक वह है जो निरंतर किसी भी उचित कार्य क्षेत्र में अपनी अद्भुत कार्य कुशलता तथा प्रवीणता का परिचय देता है – हैविंगहश्र्ट

मनोविज्ञान केवल मानसिक क्रियायों का अध्ययन करता है, शारीरिक का नहीं – जलोटा

पर्यावरण के साथ पूर्ण अनुकूलन का अर्थ है, म्रत्यु – डी वी

मूल्यांकन का उद्देश्य शिक्षा में गुणात्मक सुधार लाना है – एन सी इ आर टी

किशोरवस्था बढ़ते हुए संघर्ष, तनाव, तूफान एवं विरोध की अवस्था है – स्टेनले हॉल

व्यक्ति के पर्यावरण के संबंध में व्यक्ति की क्रियाओं का विज्ञान ही मनोविज्ञान है – बुड्वर्थ

विशिष्ट प्रतिभासम्पन्न व्यक्ति क्षीणकाय होते हैं, उनमें आत्मानुभूति की प्रवर्ति होती है – क्रेश्मर

शिक्षा मनोविज्ञान अध्यापकों की तैयारी के अनुसार शिक्षा है – स्किनर

स्म्रति का स्थान मस्तिष्क में नहीं, वरन शरीर के अवयवों में है। यही कारण है कि हम करके सीखते हैं – डा. मेस

समस्यात्मक बालक शब्द का प्रयोग साधारणतया उन बालकों के वर्णन हेतु किया जाता है, जिनका व्यवहार अथवा व्यक्तित्व किसी बात में गंभीर रूप से असमान्य होता है – वेलेंटाइन

सीखने की असफलताओं का कारण समझने की असफलताएँ है – मर्सेल

क्रिया को उत्तेजित करने, नियमित करने तथा जारी रखने की प्रक्रिया को अभिप्रेरणा कहते हैं – गुड

संवेगात्मक जीवन में स्थानांतरण का नियम एक वास्तविक तथ्य है – मैलोन

अनुकरण दूसरे व्यक्ति के ब्राहय व्यवहार की नकल है – रेब्र्न

शिक्षा व्यक्ति की समस्त पूर्णता का विकास है, जिसके वह योग्य है – काँट

सूझ वास्तविक स्थिति का आकस्मिक, निश्चित और तात्कालिक ज्ञान है – गुडे

स्माजीकरण व वैयक्तिकरण एक ही प्रक्रिया के दो पहलू है – मैकाइवर

प्रतिभाशाली बालकों के लिए शिक्षा का सफल कार्यक्रम वही हो सकता है, जिसका उद्येश्य उनकी योग्यताओं का विकास करना हो – हेविंग हश्र्ट

बालक की अभिव्र्द्धि जैवकीय नियमों के अनुसार होती है – क्रोण मैन

आपको यह पोस्ट कैसा लगा ? अपने सुझाव और कमेन्ट देने के लिए नीचे दिये गए कमेन्ट सेक्सन का प्रयोग करें। अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।

Check Complete List – Competitive Exam Preparation

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!